कोहली के पहले अर्द्धशतक और अक्षर के साथ 72 रन की भागीदारी से भारत पहुंचा 175 पार

India reached 175 with Kohli's first half-century and 72-run partnership with Axar

  • भारत ने शुरू के तीन विकेट मात्र 34 रन पर गंवा दिए थे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (76 रन, 59 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के संकट की घड़ी में बेहतरीन अर्द्धशतक और बड़े दिल वाले अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट की 72 तथा शिवम दुबे ((27 रन, 16 गेंद, एक छक्का , तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट 57 रन की बेहतरीन भागीदारियों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 4.3 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद ब्रिजटाउन में टॉस जीत कर शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। यह टी-20 विश्व कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है। विराट कोहली ने 2014 के संस्करण के फाइनल में 58 गेंदों पर 77 रन बनाए थे।विराट ने शुरू के सात मैचों में कुल 75 रन बनाए लेकिन फाइनल में सही वक्त पर उन्होंने भारत के लिए 76 रन की बेशकीमती पारी खेली और वह पारी के 19 वें ओवर में मार्को येनसन के चौथे और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर कसिगो रबाड़ा के हाथों लपके गए। शिवम दुबे (27 रन, 16 गेंद, एक छक्का , तीन चौके) के आखिरी ओवर की चौथी गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर डेविड मिलर के हाथों लपके और इसी और पारी के आखिरी ओवर की आखिर गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ऑनरिक नॉकिया (2/26) ने रवींद्र जडेजा को मिड ऑफ पर केशव महाराज के हाथों लपकवाया। केशव महाराज (2/23) ने अपने पारी के दूसरे ओवर में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (9 रन, 5 गेंद, दो चौके) को हेनरिक क्लासेन और ऋषभ पंत (0)को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक आउट कर मात्र 23 रन पर उसके दो विकेट निकाल उसे संकट में डाल दिया था। रोहित और ऋषभ दोनों ही महाराज की गेंदों को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में आउट हुए जबकि सूर्य कुमार यादव (3 रन, 4 गेंद) ने कसिगो रबाड़ा की कोण बना भीतर आती गेंद को फ्लिक करने की कोशिश मे फाइन लेग पर लपकवाया,

अजेय भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के ब्रिजटाउन में टॉस जीत कर शनिवार को टॉस जीत कर आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप फानइल में पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों टीमें ही सेमीफाइनल में जीतने वाली अपनी अपनी एकादश के साथ फाइनल में उतरने का फैसला किया।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया । विराट ने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येनसन के पहले ओवर में तीन चौके जड़े और इसमें 15 रन बने। यह टी-20 विश्व कप फाइनल का सबसे महंगा पहला ओवर रहा। रोहित शर्मा ने अगले और दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की शुरू की दो गेंदों में पहली को कट कर और अगली को रिवर्स स्वीप कर चौका लगाया। रोहित शर्मा (9 रन, 6 गेंद, दो चौके)बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने गेंदबाजों पर हावी रहने की रणनीति पर काबिज रहते हुए चौथी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में हेनरिक क्लासेन को स्कवॉयर लेग पर कैच बैठे और भारत ने पहला विकेट 23 रन पर खो दिया। दो गेंद बाद इसी स्कोर पर ऋषभ पंत (0) भी उनकी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने अपने पहले तथा पारी के दूसरे ओवर में आठ रन देकर मैच को कुछ हद तक शुरू में ही दक्षिण अफ्रीका की ओर मोड़ दिया। सूर्य कुमार यादव (3 रन, 4 गेंद) तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा के दूसरे ओवर की तीसरी कोण बना कर भीतर आती गेंद को उड़ाने की कोशिश में फाइन लेग पर क्लासेन को कैच थमा पैवेलियन लौट गए और उसकी शुरू से दे दनादन का दांव उलटा पड़ा और भारत पॉवर प्ले के पांचवें ओवर में अपना तीसरा विकेट 32 रन गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। भारत ने छह ओवर के पहले पॉवर प्ले में तीन विकेट खोकर 42 रन बनाए और तब विराट कोहली 19 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 22 तथा अक्षर पटेल छह गेंद खेल कर एक चौके की मदद से आठ रन बना कर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मरक्रम ने पहले छह ओवर के पॉवरप्ले में खुद सहित चार गेंदबाजों को आजमाया और इसमें बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 2-0-14-2

कामचलाउ ऑफ स्पिनर एडन मरक्रम के दूसरे और पारी के आठवें ओवर की कोण बना मिडल स्टंप पर आती गेंद को अक्षर पटेल ने डीप मिडविकेट के उपर से उड़ा अपना भारत की पारी का पहला छक्का जड़ा और इस ओवर में दस रन बने। अक्षर पटेल ने अगले और बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के तीसरे ओवर की चौथी गेंद को स्लॉग स्वीप अपना दूसरा छक्का जड़ा और इस ओवर में नौ रन बने। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ खासे कामयाब रहे तबरेज शम्सी को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मरक्रम ने दसवें ओवर में मोर्च पर लगाया और उन्होंने इस ओवर में सात रन दिए और भारत ने तीन विकेट खोकर 75 रन बनाए। तब विराट 29 गेंद खेल चार चौकों की मदद से 36 और अक्षर पटेल 20 गेंद खेल दो छक्कों और एक चौके की मदद से 26 रन पर खेल रहे थे। अक्षर पटेल (47 रन, 31, गेंद, चार छक्के, एक चौका ) को अंतत : पारी के 14 वें और कसिगो रबाड़ा के तीसरी गेंद पर एक तेज थ्रा से विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने रनआउट कर दिया और भारत ने चौथा विकेट 106 रन पर खो दिया। विराट कोहली ने रबाड़ा की गेंद को फ्लिक किया लेकिन अक्षर अपने क्रीज से जरा ही बाहर निकले थे कि क्विंटन ने विकेट बिखेर दिए। अक्षर ने आउट होने से पहले विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की भागीदारी कर अपने शुरू के तीन विकेट मात्र 4.3 ओवर में 34 रन पर गंवाने वाले भारत की पारी को बहुत हद तक संभाला।

विराट कोहली ने तेज गेंदबाज ऑनरिक नोकिया के तीसरे और पारी के 17 वें ओवर में पांचवीं गेंद को पुल कर एक रन दौड़ कर 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से अपना पहला मौजूदा संस्करण का पहला अर्द्बशतक पूरा किया। विराट कोहली ने रबाड़ा के तीसरे और पारी के 18 वें एक छक्के और एक चौके सहित 16 रन बना भारत के स्कोर को चार विकेट पर 150 रन पर पहुंचाया।