रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई: भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी जीत के साथ एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने पाकिस्तान को हराने के बाद यूएई के खिलाफ 78 रनों से जीत दर्ज की। ऋचा घोष के तूफानी अर्धशतक और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी की बदौलत भारत ने यूएई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन पर 5 विकेट बनाए। लेकिन चुनौती का पीछा करते हुए यूएई की टीम 7 गेंद पर 123 रन ही बना सकी।
भारत ने रविवार को यूएई के खिलाफ बड़ी जीत के साथ महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुश्किल समय में शानदार अर्धशतक लगाया। इसके बाद ऋचा घोष की विस्फोटक पारी ने आखिरकार टीम को दो सौ रन के आंकड़े तक पहुंचा दिया। स्मृति मंधाना इस मैच में 13 रन बना सकीं. शेफाली वर्मा ने 37 रनों का योगदान दिया। 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष ने महज 26 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से तूफानी अर्धशतक लगाया। ऋचा महिला एशिया कप के इतिहास में T20I में अर्धशतक बनाने वाली पहली विकेटकीपर बन गईं। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में 200 रन बनाकर इतिहास रच दिया।