- अफगानिस्तान को भारत हल्के लेने की गलती नहीं कर सकता
- विराट व रोहित को अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में दुनिया की नंबर एक टीम भारत न्यूयॉर्क की बेहद मुश्किल पिच अपने शुरू के तीनों मैच जीत और फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ आखिरी मैच बारिश से धुलने के बावजूद अजेय रह ग्रुप ए में शीर्ष पर रह कर अब आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में बड़े जिगर से खेलने वाली दुनिया की दसवें नंबर की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ ब्रिजटाउन में ग्रुप 1 के सुपर 8 के असल इम्तिहान के लिए तैयार है। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम जारी रखना है तो उसके धुरंधर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा। बेशक भारत अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ अपने कुल आठ टी-20 मैचों में सात जीत और एक बेनतीजा रहने से एक अजेय है लेकिन वह बावजूद इसके उसे हल्के लेने की गलती नहीं कर सकता है। मौजूदा संस्करण में अब तक शुरू के चार मैचों के बाद कुल सबसे ज्यादा रन दो अर्द्धशतकों सहित सबसे ज्यादा कुल 167 रन अफगानिस्तान के रहमतुल्लाह गुरबाज ने बनाए जबकि सबसे ज्यादा विकेट उसके तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी (कुल 12 विकेट) ने ही चटकाए हैं। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ बृहस्पतिवार को अपनी एकादश को लेकर जरूर माथापच्ची करनी पड़ सकती है। भारत की एकादश में बल्लेबाजी में कोई बदलाव की संभावना बेहद कम है। भारत गेंदबाजी संयोजन को लेकर जरूर फेरबदल कर सकता है। भारत की अफगानिस्तान के खिलाफ एकादश में मात्र एक बदलाव तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर को शामिल करने की बाबत जरूर सोच सकता है।
रोहित शर्मा की अगुआई में उनके तूफानी शतक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को इस साल जनवरी में बेंगलुरू में तीसरे और आखिरी मैच में अपने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे धुरंधर गेंदबाज की मौजूदगी में दूसरे सुपर में हराकर तीन टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज 3-0 से जीती। विराट कोहली (122रन)ने टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में सुपर 4 मैच में जड़ा था। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पिछले पांच में चार टी-20 अंतराष्टï्रीय मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनोंं टीमें अब तक टी 20 में कुल आठ बार और टी-20 विश्व कप में तीन बार भिड़े हैं और एक बेनतीजा मैच को छोड़ बाकी सभी सात मैच भारत ने जीते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत अपनी श्रेष्ठïता को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा।भारत के लिए अब तक कुल सबसे ज्यादा 201 रन विराट कोहली ने बनाए हैं और 122 रन का सर्वोच्च स्कोर भी विराट के ही नाम है जबकि सबसे ज्यादा कुल पांच-पांच विकेट भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए हैं।
अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीम सहित अपने शुरू के तीनों मैच जीतने के बाद ग्रुप सी के आखिरी मैच में मेजबान वेस्ट इंडीज से 104 रन से करारी हार से भारत सबक ले सकता है। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी और अजमतुल्लाह ओमरजई की वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन और सलामी बल्लेबाज जॉनसन द्वारा शुरू के छह ओवर में की जमकर धुनाई कर 80 रन की तेज भागीदारी और निकोलस पूरन द्वारा पारी के आखिर ओवर में दुनिया के सबसे खतरनाक लेग स्पिनर राशिद खान की धुनाई कर इसमें जोड़े 36 रन जोड़ अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे सबक लेकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू के पहले पॉवरप्ले में जमकर धुनाई कर पहले बड़ा स्कोर भारत की शुरू में ही मैच पर पकड़ बना सकती है। न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर रनो तरसे शुरू के तीन मैचों मे कुल पांच रन बनाने वाले भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ ब्रिजटाउन में सुपर आठ में अपने सही रंग लौटने की आस है। भारत के लिए तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (कुल 96 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ विकेटकीपर के रूप मे बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ डीआरएस पर फैसले एकदम सही रहे हैं। भारत की ओर से अर्द्धशतक जड़ने वाले दो बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 68 रन बनाए आयरलैंड के खिलाफ जड़ा। कार दुर्घटना के बाद फिट हो ‘दूसरा जीवनÓ पाने वाले ऋषभ पंत ने मुश्किल हालात में रक्षण ही सर्वश्रेष्ठï रक्षण के मंत्र को शिरोधार्य कर तीन मैचों में कुल सबसे ज्यादा 96 रन बनाए जबकि सूर्य कुमार यादव ने एक अर्द्धशतक कुल 59 रन बनाए जबकि दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजो में से एक विराट कोहली तीन मैचों में – 1,4, 0 – यानी कुल पांच रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के लिए एक पारी में पांच विकेट सहित सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी (कुल 12 विकेट) ने ही चटकाए हैं जबकि लेग स्पिनर रााशिद खान (कुल छह विकेट) और नवीन उल हक (पांच विकेट) ने चटकाए हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकता है।
अफगानिस्तान के लिए अब तक चार मैचों में दो अर्द्धशतकों सहित सबसे ज्यादा कुल 167 रन रहमतुल्लाह गुरबाज ने बनाए हैं जबकि इब्राहिम जादरान (कुल 152) एक अर्द्बशतक सहित रन बनाने में दूसरे नंबर हैं। भारत के पास तेज गेंदबाज के रूप में सात सात विकेट चटकाने वाले हार्दिक पांडया और बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह के साथ तुरुप के तेज गेंदबाज अब तक पांच विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह के रूप मे ऑलराउंडर शिवम दुबे के रूप में तेज गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने तीन विकेट चटकाए हैं।
बृहस्पतिवार : भारत वि. अफगानिस्तान, सुपर 8 (रात 8 बजे से)।