भारत ने दीप्ति के बुने स्पिन के जाल से नेपाल को 82 रन से हरा तीसरी जीत दर्ज की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली वर्मा के तूफानी अर्द्धशतक और अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा द्वारा स्पिन का जाल बुन मात्र 13 रन दे चटकाए तीन विकेट की बदौलत चैंपियन भारत ने कमजोर नेपाल को दाम्बुला में एसीसी टी-20 महिला एशिया क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल ए के आखिरी मैच में मंगलवार रात 82 रन से हरा कर लगातार तीसरी जीत के साथ अजेय रह सेमीफाइनल में स्थान पा लिया। भारत से अपना पहला मैच सात विकेट से हारने वाली पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में नेपाल को नौ विकेट से हराने के बाद आखिरी पूल मैच में मंगलवार को यूएई को दस विकेट से हरा पूल ए में दूसरा स्थान पा अंतिम चार में जगह बनाई। भारत ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर को आराम देकर सजीवन सजना और अरुधंति रेड्डी को एकादश में शामिल किया और कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। भारत की शैफाली वर्मा तीन मैचों में पहले अर्द्धशतक सहित 52.66 की औसत से कुल तीन मैचों में 156 रन बना शीर्ष पर हैं जबकि दीप्ति शर्मा तीन मैचों में सबसे ज्यादा आठ विकेट चटका का शीर्ष पर हैं।
मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शैफाली वर्मा ( 81 रन ,48 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) और डायलान हेमलता (47 रन, 42 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की सलामी जोड़ी की 122 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगलवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन का विशाल स्कोर बनाया। जेमिमा रॉड्रिग्ज 15 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 25 और ऋचा घोष 3 गेंद खेल एक चौके की मदद से छह रन बनाकर अविजित रहीं। बाएं हाथ की स्पिनर सीता राणा मागर ने अपने आखिरी दो पहले 14 वें ओवर में हेमलता और फिर 16 वें ओवर में शैफाली वर्मा को हवा में छका आउट कर भारत को 200 रन तक पहुंचने से रोक दिया।
भारत ने अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (3/13) की अगुआई में अपनी तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ( 2/28 ), बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (2/ 12) व रेणुका ठाकुर (1/15) की बेहतरीन गेदबाजी की बदौलत नेपाल को 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन पर रोक मैच जीत लिया। अरुंधति रेड्डी ने सलामी बल्लेबाज समझना खड़का ( 7 रन, 7 गेंद, एक चौका) और सीता राणा मागर (18 रन, 22 गेंद, तीन चौके) को बोल्ड किया जबकि दीप्ति ने अपने तीसरे और पारी के 14 वेओवर में रुबिना छेत्री (15 रन, 16 गेंद, एक छक्का , दो चौके) को बोल्ड करने के कबिता जोशी (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर नेपाल का स्कोर छह विकेट पर 64 कर उसे हार की ओर धकेल दिया। दीप्ति ने पारी के 15 वें ओवर में पूजा महतो ( 2रन, 12 गेंद) को सीधे अचूक थ्रो से रन आउट कर नेपाल का स्कोर सात विकेट पर 70 कर दिया। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने पारी के दसवें ओवर में इंदु बर्मा (14 रन, 18 गेंद, 2 चौके) को बड़े स्ट्रोक के लिए ललचा का लॉन्ग ऑन पर शैफाली के हाथों कैच कराने के बाद डॉली भट्टा (5 रन, 4 गेंद, एक चौका) को तेजी से स्पिन होती गेंद को कट करने पर मजबूर कर विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच करा अपना दूसरा विकेट ले नेपाल का स्कोर आठ विकेट पर 82 कर उसकी हार निश्चित कर दी थी। दीप्ति ने अपने और मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर काजल श्रेष्ठ (3 रन, 7 गेंद) को खुद ही लपक अपना तीसरा विकेट लिया।
इससे पूर्व शैफाली वर्मा ने मात्र 26 गेंद खेल एक छक्के और आठ चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अनुभवी बाएं हाथ की स्पिनर सीता राणा मागर ने अपने तीसरे और पारी के 14 वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेमलता (47 रन, 42 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) को लॉन्ग ऑन पर बालभाषी के हाथों कैच करा उनकी और शैफाली की पहले विकेट की 122 रन की भागीदारी को तोड़ भारत को पहला झटका दिया। सीता राणा मागर (2/25) ने अपने चौथे आखिरी ओवर में शैफाली वर्मा ( 81 रन) को हवा में मात दे विकेटकीपर श्रेष्ठ के हाथों स्टंप कर भारत का स्कोर दो विकेट पर 133 कर दिया। शैफाली ने आउट होने से टी- 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की जगह खेलने का मौका पाने वाली सजीवन सजना (10 रन, 12 गेंद, एक चौका) को ऑफ स्पिनर कविता जोशी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।सजना के रूप में भारत ने तीसरा विकेट पारी के 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर 156 रन खोया।