- विराट ने 35 वें जन्म दिन पर की सचिन के अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक जडऩे की बराबरी
- विराट के शतक व जडेजा के गेंद से ‘पंजे’ से भारत ने द. अफ्रीका को दी शिकस्त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी के 49 वें और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा के दसवें और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद को बैकफुट पर पंच कर एक रन लेकर कोलकाता के ईडन गार्डन पर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के अहम मैच में रविवार को शतक जडऩे के साथ दुनिया में वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक जडऩे के अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर अपना 35 वां जन्मदिन शानदार ढंग से मनाया। विराट ने मात्र 277 वीं पारी खेल कर इस मुकाम तक पहुंचे जबकि सचिन ने यह कारनामा 452 पारियों में पूरा किया था। विराट कोहली के शतक तथा बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा गेंद से पंजे से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के बड़े अंतर से हरा कर अजेय रह हुए लगातार आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। भारत और दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच से पहले ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया था। भारत की रविवार की जीत के साथ यह तय हो गया वह अंक तालिका पर शीर्ष पर रहेगा।
मैन ऑफ द मैच विराट के शानदार की श्रेयस अय्यर (77 रन, 87 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के साथ तीसरे विकेट की 1३४ रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट 326 रन का पहाड़ का स्कोर बनाया। विराट 121 गेंद खेल 10 चौकों की मदद से 101 रन और उनके साथ रवींद्र जडेजा 15 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाकर अविजित रहे। 40 से 45 वें ओवर के बीच भारत ने केएल राहुल (9) का विकेट खोया और 17 रन बनाए लेकिन रवींद्र जडेजा ने मैदान पर उतरते ही आक्रामक अंदाज में रन बनाए।
बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (5/33) के गेंद से पंजे तथा बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (2/7) व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (2/18) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को मत्र 27.1 ओवर में मात्र 83 रन पर ढेर कर भारत को एक और बड़ी और शानदार जीत दिलाई। पूरे जोश से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज सबसे खतरनाक क्विंटन डी कॉक (5) को अपनी चौथी गेंद कोण बनाती गेंद पर कट करने पर मजबूर बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को छह रन पर पहला झटका दिया। रवींद्र जडेजा ने अपनी तीसरी ही गेंद पर तेंबा बाउमा (11 रन, 19 गेंद, एक चौका) को आउट कर अपनी पहली कामयाबी हासिल करने के बाद विस्फोटक हेनरिक क्लासेन (1) को स्वीप करने पर मजबूर कर एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद डेविड मिलर (11 रन, 11 गेंद, दो चौके) को राउंड द विकेट आकर और केशव महाराज (7 रन, 11 रन, एक चौका) को राउंड द लेग बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 19 वें ओवर में सात विकेट पर 67 कर दिया। जडेजा ने कसिगो रबाडा (6) को अपनी ही गेंद पर लपक कर अपना पांचवा विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर नौ विकेट पर 79 कर दिया। कुलदीप यादव ने मार्को येनसन (14 रन,30 गेंद, एक चौका) के येनसन कैच कराने के बाद लुंगी एंगिडी (0) को गुगली पर बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की पारी 28वें की पहली गेंद पर बोल्ड अपना दूसरा विकेट चटकाने के साथ भारत की झोली में बड़ी जीत हासिल कर ली। जडेजा के विकेट के ‘पंजे’ विकेट के बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एडन मरक्रम (9) भीतर आती गेंद को कट करने पर मजबूत कर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया और रॉसी वान डेर दुसों (13 रन, 32 गेंद, 1 चौका) को एलबीडब्ल्यू आउट कर उसके शीर्ष क्रम को सांस लेने नहीं दिया।
इससे पहले विराट कोहली ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया तो ईडन गार्डन में क्रिकेट प्रशंसकों का नीले समंदर कोहली , कोहली, कोहली की गूंज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। विराट ने अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में पहला शतक इसी मैदान पर जड़ा था और सचिन तेंडुलकर के अंतर्राष्ट्रीय शतक जडऩे के लिए भी इसी मैदान को चुना। विराट का यह मौजूदा विश्व कप में यह दूसरा शतक था। सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में विराट के इस 49 वें अंतर्राष्ट्रीय शतक के साथ दर्शकों को दिवाली से पहले ही दिवाली मनाने का मौका दे दिया। कप्तान रोहित शर्मा (40 रन, 24 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में मात्र 5.5 ओवर में 62 रन जोड़ भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। पहले चेंज के रूप में आने वाले तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा ने रोहित को मिडऑफ पर कप्तान तेंबा बाउमा के हाथों कैच करा कर भारत को पहला झटका दे उनकी और गिल की भागीदारी को तोड़ा। रोहित और शुभमन गिल की ताबड़तोड शुरुआत ने भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (10-0-30-1) और कसिगो रबाड़ा (10-1-48-1) ने बीच के ओवर में बेहद नपी तुली गेेंदबाजी कर एक एक विकेट निकाल कर भारत की रनगति पर लगाम लगाई और इसीलिए विराट और श्रेयस बीच के ओवर में संभल कर खेले।
विराट कोहली ने सबसे कसी हुई गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के दसवें और आखिरी तथा पारी के 29 वें ओवर की दूसरी गेंद को लॉन्ग लेग पर खेल कर अपना 67 गेंद खेल कर पांच चौको की मदद सेअपना अद्र्धशतक पूरा किाया। केशव महाराज ने अपने इस स्पैल में सबसे ज्यादा सात रन अपने दसवें और आखिरी ओवर में दिए। वहीं श्रेयस ने महराज स्पैल खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज मार्को येनसन के दूसरे स्पैल के पहले और पारी के 31 वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ 65 गेंद खेल कर अपना एक छक्के औैर चार चौकों की मदद से पूरा किया ही उनके इस ओवर में उन्होंने कुल तीन चौके जड़ भारत की पारी को फिर रफ्तार दी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी को निशाना बनाया और उन्हें लय पाने का मौका ही नहीं दिया। 28 ओवर में खासतौर पर श्रेयस अय्यर ने गियर बदला और तबरेज शम्सी के छठे ओवर से उन्होंने निशाना बनाया। धीमे आगाज के बाद अचानक रफ्तार पकडऩे वाले श्रेयस अय्यर (77)दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी के दूसरे स्पैल के दूसरे और पारी के 37 वें ओवर में उनकी ऑफ कटर को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर एडन मरक्रम के हाथों लपके गए। केएल राहुल (9 रन, 17 गेंद)ज्यादा देर तक नहीं टिके और तेज रन बनाने की कोशिश में मार्को येनसन के आठवें और पारी के 43 वें ओवर की पहली गेंद को उड़ाने की फ्लिक करने की कोशिश की और रॉसी वान देर दुसों ने तेज दौड़ लगाकर स्कवॉयर लेग पर बेहतरीन कैच लपका और भारत ने चौथा विकेट 249 रन पर खो दिया। शम्सी के दसवें व आखिरी तथा पारी के 46 वें ओवर की अंतिम गेंद को सूर्य कुमार यादव (22 रन, 14 गेंद, 5 चौके) को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और गेंद उनके दस्तानों को लगकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के दस्तानों में समाई और भारत ने पांचवां विकेट 285 रन खोया।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (40 रन, 24 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने तूफानी अंदाज में आगाज किया और दक्षिण के तेज गेंदबाज मार्को येनसन और लुंगी एंगिडी को निशाना बना शुरू के पांच ओवर में भारत के में 61 रन जोड़े। तब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाउमा ने छठे ओवर में गेंद अपने तुरुप के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा को दी। रबाडा के पहले ओवरकी पांचवी आफ स्टंप पर गिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाउमा को कैच थमा दिया और भारत ने अपना पहला विकेट 5.5 ओवर में 62 रन पर गंवाया। रबाडा ने रोहित को पांचवीं बार आउट किया।रोहित (23) को पारी के शुरू में मार्को येनसन के दूसरे और पारी के चौथे ओवर की गेंद को उड़ाने की कोशिश की लेकिन डीप थर्डमैन पर कैच तबरेज शम्सी ने कैच टपका दिया और तब भारत का स्कोर 44 रन था। शुभमन गिल (23 रन, 24 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की तीसरी ही गेंद को फ्लिक करने गए लेकिन उनकी गेंद कुछ धीमे घूमी और उनके मिडलस्टंप की गिल्ली उड़ा ले गई और भारत ने दूसरा विकेट 10.3 ओवर में 93 रन पर खो दिया। दक्षिण अफ्रीका कसिगो रबाडा और केशव महाराज ने आठ ओवर के भीतर मिलकर 27 रन देकर कप्तान रोहित और उनके सलामी जोड़ी शुभमन गिल को आउट कर भारत की तेज रन गति पर जरूर कुछ लगाम लगाई। रबाडा का पहला स्पैल रहा 5-1-19-1 । भारत ने शुरू के पांच ओवर में 61 रन बनाए और अगले 11 ओवर में 46 जोड़े और एक विकेट खोया। भारत ने शुरू के दस ओवर में कप्तान रोहित का एक विकेट खोकर 91 रन बनाए थे लेकिन अगले दस ओवर में शुभमन गिल के रूप एक विकेट और खोकर 33 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने बहुत ही सधी हुई गेंदबाजी कर विराट और खासतौर श्रेयस अय्यर को रनों के लिए खासा संघर्ष कराया। महाराज का पहला स्पैल रहा 5-1-15-1। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने मिडल आौर ऑफ स्टंप पर ज्यादा गेंद रखी जबकि बाएं हाथ के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने वाइड पांचवें स्टंप यानी गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर स्पिन कराने की ज्यादा कोशिश की।