सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान सिकंदर रजा की ४६ रन की तूफानी पारी और डियॉन मायर्स (१२ रन, १३ गेंद) के साथ पांचवें विकेट की ४६ रन की भागीदारी के बावजूद भारत ने जिम्बाब्वे को हरारे में शनिवार को सीरीज के चौथे टी-२० अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट मैच में निर्धारित २०ओवर में सात विकेट पर १५२ रन पर रोक दिया। सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की रन रफ्तार तेज करने की कोशिश में छठे बल्लेबाज के रूप में अंतिम पूर्व ओवर में भारत के लिए टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज तुषार पांडे की गेंद को उड़ाने की कोशिश में एक्सट्रा कवर पर कैच थमा उनका पहल शिकार बने। रजा के रूप में जिम्बाब्वे ने अपना पांचवां विकेट १४१ रन पर खोया और उन्होंने मात्र २८ गेंद खेल कर अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके जड़े। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (२/३२)ने अपने चौथे और पारी के आखिरी ओवर में डियोन मायर्स को खुद ही लपकने के बाद और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर क्लाइड मेडोंडे को रिंकू सिंह के हाथों लपकवाया।
तदीवनाशी मरुमानी और वेस्ली मेडवरे की सलामी जोड़ी ने भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी की दावत दिए जो पर जिम्बाब्वे की पारी आतिशी अंदाज में शुरू कर मात्र ८.४ ओवरों ६३ रन जोड़े। तभी ऑलराउंडर बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने मरुमानी (३२ रन, ३१ गेंद, तीन चौके) को शॉर्ट गेंद को पुल करने पर मजबूर कर रिंकू सिंह के हाथों डीप मिडिवकेट पर कैच करा भारत को पहली कामयाबी क्या दिलाई की फिर विकेटों झड़ी लग गई। जिम्बाब्वे के स्कोर में चार रन और जुड़े कि तेज गेंदबाज शिवम दुबे ने मेडवरे(२५ रन, २४ गेंद, चार चौके) पर डीप स्कवॉयर लेग पर लपके गए। जिम्बाब्वे ने इसके बाद ब्रायन बैनेट (९ रन, १४ गेंद) और जानाथन कैम्पबेल (३) के रूप अपने अगले दो विकेट चार रन जोड़ कर खो दिए और जिम्बाब्वे का स्कोर १४.४ ओवर में चार विकेट पर ९६ रन हो गया। बैनेट ने ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की तेजी स्पिन हो भीतर गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में यशस्वी जायसवाल को एक्स्ट्रा कवर में कैच थमाया जबकि कैम्पबेल रनआउट आउट हुए।