सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (34 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, दो चौके), सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (26 रन, 17 गेंद, छह चौके) और स्मृति मंधाना (29 रन, 28 गेंद, एक छक्का, 2 चौके) की छोटी आतिशी पारियों की बदौलत भारत की महिला टीम ने नवी मुंबई के डी वाई पाटील स्टेडियम में मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को तीसरे और निर्णायक टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। अमनजोत कौर 14 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 17 और पूजा वस्त्रकार एक छक्के की मदद से सात रन बनाकर अविजित रही। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज अनाबेल सदरलैंड (2/12) और लेग स्पिनर जॉर्जिया वरेहम (2/24) ने सही वक्त पर विकेट चटका कर भारत की महिला टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। भारत की महिला टीम ने जोश के साथ होश के अभाव में 60 से 66 रन के भीतर पहले जेमिमा रॉड्रिग्ज(2), फिर स्मृति और कप्तान हरमनप्रीत कौर (3) के रूप में मात्र छह रन के भीतर गंवा तीन विकेट गंवा कर बेहतरीन शुरू का लाभ गंवा दिया। भारत ने चार विकेट दसवें ओवर में 66 रन पर खो दिए थे। दीप्ति शर्मा ((14 रन, 18 गेंद, दो चौके) और ऋचा घोष ने पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़ पारी को संभालने की कोशिश लेकिन दीप्ति के लेग स्पिनर वरेहम की ऑफ स्टंप के बाहर घूमती गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर लपके जाने से यह भागीदारी टूटी और भारत ने अपना पांचवां विकेट 99 पर 15 वें ओवर में खो दिया। ऋचा ने ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर के चौथे और पारी के अंतिम ओवर की पहली यॉर्कर को खेलने से चूकी और भारत ने छठा विकेट 135 पर खोया।
सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने तूफानी आगाज का लाभ हड़बडी में गड़बड़ी कर अपने विकेट खो गवां दिया। शैफाली वर्मा (26 रन, 17 गेंद, छह चौके) और स्मृति (29 रन, 28 गेंद, एक छक्का, 2 चौके) ने पहली विकेट के लिए मात्र 4.4 ओवर में 39 रन जोड़ तेज आगाज किया तभी तेज गेंदबाज मेघन शट की ऑफ स्टंप पर गिर कर बाहर की ओर स्विंग होती गेंद को कट करने के फेर मे शैफाली ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान विकेटकीपर इयान हीली को कैच थमा दिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज (2) ने तेज गेंदबाज सदरलैंड की आफ स्टंप के बाहर शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में जार्जिया वरेहमन को डीप स्कवॉयर लेग पर कैच थमा दिया और भारत ने आठवें ओवर में अपना दूसरा विकेट 60 रन पर गंवाने के बाद स्कोर में चार रन ही जुड़े कि स्मृति ने लेग स्पिनर जॉर्जिया वरेहम की गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर एशले गार्डनर को कैच थमा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (2) ने सदरलैंड की धीमी गेंद को ड्राइव करने से चूकी और बोल्ड हो गई भारत ने चौथा विकेट 66 रन पर गंवा दिया। छह रन के भीतर तीन विकेट खोकर भारत की पारी फिर बुरी तरह लडख़ड़ा गया।