- रबाड़ा ने द. अफ्रीका के लिए चटकाए 5 विकेट, बर्गर को मिले तीन विकेट
- द. अफ्रीका ने ठोस आगाज कर लंच तक मरक्रम का विकेट खो बनाए 49 रन
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विकेटकीपर -बल्लेबाज के एल राहुल के जवाबी हमला बोलते हुए जड़े जोरदार शतक और मोहम्मद सिराज (5) के साथ उनकी नौवें विकेट की 47 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर बुधवार को दो टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर हिचकौले खाने के बावजूद पहली पारी में 67.4 ओवर में 245 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। भारत को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में राहुल ने सिराज के साथ बढिय़ा भागदारी की ही सातवें विकेट के लिए 43 तथा आठवें विकेट के जसप्रीत बुमराह (1) के आठवें विकेट के लिए 27 रन की छोटी पर अहम भागीदारियां की। भारत के लिए श्रेयस अय्यर को आउट कर उनकी और विराट कोहली की चौथे विकेट की 68 रन की सबसे बड़ी भागीदारी की थी। श्रेयस और विराट दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा (5/59) का शिकार बने जबकि अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर (3/50) ने केएल राहुल का विकेट चटका भारत की पहली पारी को समेटने में अहम योगदान किया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ठोस आगाज करते हुए लंच तक 16 ओवर में सलामी बल्लेबाज एडन मरक्रम के रुप में एक विकेट खोकर 49 रन बनाए। तब सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 49 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 30 और टॉनी जॉर्जी 32 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 12 रन बना क्रीज पर डटे थे। एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण की गेंदो पर लंच तक तीन चौके जड़े थे। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने हवा में नमी का लाभ उठाकर अच्छी गेंदबाजी लेकिन लंच से पहले गिरने वाला मरक्रम (5 रन, एक चौका , 17 गेंद ) का विकेट सिराज के हिस्से आया। भारत के नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर की ऑफ स्टंप पर गिर कर जरा बाहर निकलती गेंद पर सलामी बल्लेबाज मरक्रम अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में जा समाई और दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला विकेट मात्र 11 रन पर खो दिया।
भारत के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले केएल राहुल ने पारी के 66 वें तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी के 16 वें ओवर की आखिरी गेंद को डीप मिडविकेट के उपर से उड़ा पारी का अपनी पारी का चौथा छक्का जड़ अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल ने अपना शतक 133 गेंद खेल चार छक्कों और 14 चौकों की मदद से पूरा किया और यह उनके टेस्ट करियर का आठवां और सेंचुरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा शतक था। २०२१-2022 में सेंचुरियन के मैदान पर बतौर ओपनर खेलते हुए केएल राहुल ने पहली पारी में 123 रन की बेहतरीन पारी खेल मैन ऑफ दÓ मैच रह भारत को सीरीज का पहला टेस्ट जिताने 113 रन से जिता सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका थी।
कोइत्जी ने अपने इस ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज (5) को विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच कर इस टेस्ट में पहली पारी में अपना पहला विकेट किया। सिराज ने भले पांच रन ही बनाए लेकिन उन्होंने आउट होने से केएल राहुल का पूरा साथ निभाते हुए 47 रन की बेशकीमती भागीदारी की। केएल राहुल (101 रन, 137 गेंद, चार छक्के। 14 चौके) पारी के 68 वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर की तेजी से भीतर आती गेंद पर बोल्ड होने से भारत की पहली पारी 245 रन पर समाप्त हुई।
केएल राहुल ने पहले दिन के 70 रन के निजी स्कोर से मोहम्मद सिराज के साथ सेंचुरियन में बुधवार को दो टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन बारिश के कारण चायकाल के बाद खेल रोके जाने के समय 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन से भारत की पहली पारी आगे शुरू की। पहले दिन की तरह दूसरे दिन का खेल भी मैदान के गीला होने के कारण आधा घंटे देर से शुरू हुआ। पहले दिन चायकाल के बाद नौ ओवर बाद बारिश आ जाने के कारण खेल आगे नहीं हो सका था।