भारत ने चौथे क्वॉर्टर में चार गोल कर बाजी पलट कर अर्जेंटीना को हरा जू पुरुष हॉकी विश्व कप में जीता में कांसा

India scored four goals in the fourth quarter to beat Argentina and win bronze in the men's hockey World Cup

अर्शदीप सिंह की हॉकी की कलाकारी भारत के काम आई

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : स्ट्राइकर अर्शदीप सिंह, मनमीत सिंह अंकित पाल चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में परस्पर तालमेल के साथ सूझबूझ वाले खेल से 0-2 से पिछड़ने वाले 2021 और 2023 संस्करण में चौथे स्थान पर रहने वाले भारत ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में तीन पेनल्टी कॉर्नर और एक पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल बाजी पलटते हुए अर्जेंटीना को 14 वें एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 में बुधवार को यहां 4-2 से हरा कर कांसा जीत लिया। भले ही अनमोल एक्का मैन ऑफ द’ मैच रहे हों लेकिन स्ट्राइकर अर्शदीप सिंह का हॉकी की कलाकारी दिखा भारत को पांचवां पेनल्टी कॉर्नर व पेनल्टी स्ट्रोक दिलाना बुधवार की उसकी जीत में निर्णायक साबित हुआ। दो बार चैंपियन रहे भारत की ओर से बुधवार को चौथे व आखिरी क्वॉर्टर में अंकित पाल, मनमीत सिंह व अनमोल एक्का ने क्रमश: पांचवें, छठे व सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर तथा इसके बीच शारदा नंद तिवारी ने एक पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला। पराजित अर्जेंटीना के लिए निकोलस रॉड्रिग्ज ने पहले क्वॉर्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर और सांतियागो फर्नांडीज ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से एक मिनट पहले मैदानी गोल किया। शारदा नंद के पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल भारत के 57 वें मिनट में 3-2 की बढ़त लेने के बाद अपने गोलरक्षक कप्तान जोकिम रुइज को हटा दिया और इसका लाभ उठाकर अनमोल एक्का ने गोल भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

भारत के लेफ्ट बैक अनमोल एक्का ने डी के भीतर घुसने की कोशिश करते निकोलस रॉड्रिग्ज की हॉकी खींचने की मैच के दूसरे ही मिनट में हॉकी खींचने की कोशिश की इस पर अंपायर एनीलाइस रास्ट्रान द्वारा दिए पेनल्टी स्ट्रोक को निकोलस ने गोल में बदल कर अर्जेंटीना का खाता खोला। भारत के कप्तान रोहित अगले मिनट हाथ में लगी चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए लेकिन अच्छी बात यह रही कि वह पांच मिनट के भीतर मैदान पर वापस आ गए। अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने मौका देख जवाबी हमले बोलने के साथ भारत के स्ट्राइकर दिलराज, अर्शदीप और सौरभ आनंद की साए की तरह घेरेबंदी कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका ही नहीं दिया। गुरजोत ने मैच के 20 वें मिनट जरूर गेंद आगे डी के भीतर दिलराज सिंह के लिए बढ़ाई और इस उनके तेज शॉट को अर्जेंटीना के गोलरक्षक जोकिम रुइज ने रोक कर उन्हें गोल करने से रोक कर भारत को बराबरी पाने से रोक दिया।

भारत को अर्शदीप को गलत ढंग से रोकने पर तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले और तीन को गोलरक्षक रुइज ने रोका और चौथे पर अनमोल एक्का ने गेंद को गोल के उपर से बाहर मार दिया। कप्तान थॉमस रुइज को गलत ढंग से रोकने पर अर्जेंटीना को मैच का पहला 37 वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर लेकिन गोलरक्षक प्रिंसदीप ने रोका। अर्जेंटीना को तीन मिनट बाद लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और दूसरे को तलेम प्रियव्रत ने अपनी स्टिक से रोक इस पर रिव्यू लिया जो बेकार गया। अर्जेंटीना ने अगले ही मिनट मैच का चौथा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन यह बेकार गया। लाउत्रे मार्तिनेज के शॉट को गोलरक्षक प्रिसदीप ने रोका लौटती गेंद को मातियो तोरिजियानी ने शॉट लगा लेकिन गेंद भारत की रक्षापंक्ति के खिलाड़ी की स्टिक से लगकर आई और लौटती गेंद को सांतियागो फर्नांडीज ने गोल में डाल कर अर्जेंटीना को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से एक मिनट पहले 2-0 से आगे कर दिया तो तब मेजबान देश के हॉकी प्रेमियों ने उसकी जीत की उम्मीद छोड़ दी थी।

भारतीय टीम की तारीफ करनी होगी उसने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में हॉकी की कलाकारी और धैर्य दिखाया और लगभग हारी बाजी पलट दी। अर्शदीप को गलत ढंग से रोकने पर भारत को मिले पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर अनमोल एक्का ने तिरछा फ्लिक किया और इस पर अंकित पाल ने आगे बढ़ कर अपनी स्टिक लगा गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। शारदानंद तिवारी ने दो मिनट बाद मिले मैच के छठे पेनल्टी कॉर्नर पर तेज फ्लिक किया और इस मनमीत सिंह ने गोता लगा अपनी स्टिक लगाई गेंद गोल में चली और भारत ने दो दो की बराबरी पाकर मैच को रोमांचक बना दिया। अर्शदीप जैसे ही डी के भीतर गेंद को ले मैच 57वें मिनट में आगे बढ़े तो उन्हें वह अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने गिराया और इस पर अंपायर ने भारत को पेनल्टी स्ट्रोक दिया। शारदा नंद तिवारी ने इस पेनल्टी स्ट्रोक को गोल कर भारत को पहली बार इस मैच में 3-2 से आगे कर दिया। । अर्जेंटीना को अगले मिनट पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोलरक्षक प्रिंसदीप ने इसे रोक लिया। भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस पर अनमोल एक्का ने गोल को भारत को खेल खत्म होने से दो मिनट पहले 4-2से आगे कर उसकी जीत पक्की कर उसकी झोली में कांसा डाल दिया।

गोलरक्षक हेवरे के शूटआउट में दो बचावों से बेल्जियम को पांचवां स्थान : मैन ऑफ द’ मैच कप्तान हयूगो लबोशेर की हैट्रिक की बदौलत निर्धारित समय में तीन तीन की बराबरी के बाद शूटआउट मे गोलरक्षक अलेक्सिज वान हेवरे के दो शानदार बचावो की बदौलत बेल्जियम ने नीदरलैंड को 4-3 से हरा कर बुधवार को पांचवां स्थान पाया। कप्तान हयूगो लबोशेर दो गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त लेने के बाद लगातार तीन गोल खा इसे गंवा निर्धारित समय की समाप्ति से दो मिनट पहले सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग कर जमाई उनके द्वारा हैट्रिक की बदौलत बेल्जियम ने तीन तीन बराबरी पाई और मैच शूटआउट में खिंच गया। नीदरलैंड ने 0-2 से पिछड़ने के बाद थीज बाकर, कप्तान वान डेर वीन व जोल वूलबर्ट के एक एक मैदानी गोल से तीन तीन की बराबरी पाई। लबोशेर की हैट्रिक से मैच शूटआउट में खिंच गया। बेल्जियम के गोलरक्षक अलेक्सिज वान हेवरे शूटआउट में नीदरलैंड के केस्पर वान डेर वीन व जोप वूलबर्ट के शुरू के दो प्रयासों को रोक अपनी टीम की जीत के हीरो बन गए। शूटआउट में बेल्जियम के लिए कप्तान लुकस बाल्थजर,गुरेलिन हाउक्स, मैक्समिलन लेंगर ने शुरू के तीन तथा निकोलस बोगार्ट ने अंतिम प्रयास पर गोल किए जबकि चौथे पर मैथायस फ्रेंकोइस चूके। वहीं नीदरलैंड के लिए लिए शुरू में दो प्रयासों में चूकने के बाद अंतिम तीन प्रयासों में कील प्लेनटेंजगा , जान वांटलेंड और थीस बाकर ने गोल किए।

फ्रांस ने न्यूजीलैंड पर जीत से सातवां स्थान पाया : स्ट्राइकर टॉम गैलार्ड के आखिरी दो क्वॉर्टर में दागे दो मैदानी तथा पहले क्वॉर्टर में गैबिन लाजाजुरी और विक्टर सेंट मार्टिन के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एक एक गोल की बदौलत फ्रांस ने न्यूजीलैंड को यहां बुधवार को 4-1 से हरा कर सातवां स्थान हासिल किया। पराजित न्यूजीलैंड के लिए मैच का इकलौता गोल जोंटी एल्मस ने मैच के अंतिम पूर्व मिनट में दागा।