कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल से भारत ने लगाया जीत का चौका

India sealed victory with two goals from captain Harmanpreet Singh

  • भारत को द. कोरिया पर जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर पहले और तीसरे क्वॉर्टर में दो तथा अरिजित सिंह हुंदल के एक गोल की बदौलत मौजूदा व चार बार के चैपियन भारत ने जवाबी हमले बोलने में यकीन करने वाली दक्षिण कोरिया को चीन के मोकी में पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ पसीना बहाने के बाद 3-1 से हरा कर जीत का चौका लगा शीर्ष स्थान बरकरार रखा। बृहस्पतिवार के मैच से पहले ही लगातार तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर चुकी भारतीय टीम ने एक बार फिर पहले क्वॉर्टर में दो गोल दागे लेकिन दूसरे क्वॉर्टर में दक्षिण कोरिया ने रणनीति बदल भारत के स्ट्राइकरों की घेरेबंदी कर मैन टू मैन मार्किंग और जोरदार जवाबी हमले बोले दबाव बनाया उसके ड्रैग फ्लिकर जिंगवांग हयुन पहले पेनल्टी कॉर्नर गोल करने में सफल रहे।

भारत के लिए पहला हमला छठे मिनट में आक्रामक सेंटर हाफ मनप्रीत सिंह के दाएं से तेज क्रॉस पर डी के भीतर संभाल तेज वॉली जमाई लेकिन गेंद गोलस्तंभ के उपर से बाहर निकल गई। लंबे कद के स्ट्राइकर अरिजित सिंह हुंदल ने अगले ही मिनट दाएं सुमित के दाएं से तेज से तिरछे शॉट पर गेंद को डी के भीतर संभाल तेज वॉली जमा गोल कर भारत का खाता खोला। कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर तेज जमीनी ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को आठवें मिनट में 2-0 से आगे कर दिया था । दक्षिण कोरिया के जियोनवूक पार्क पहला क्वॉर्टर खत्म होने एक मिनट पहले गेंद को ले डी में पहुंचे लेकिन भारत के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने सही समय आगे निकल गेंद को अपने गोल से बाहर कर उन्हें गोल करने से रोक दिया। भारत ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने पर अरिजित सिंह हुंदल और कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल से 2-0 की बढ़त ले ली थी।

दक्षिण कोरिया के स्ट्राइकर जिंगवांग हयुन ने दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में फुलबैक जर्मनप्रीत सिंह को छका डी में पहुंच तेज शॉट जमाया लेकिन उनका शॉट बाएं से भारत के गोल के करीब से बाहर निकल गया। दक्षिण कोरिया ने गोल उतारने में पूरी ताकत झोंक कर जोरदार जवाबी हमले बोले। दूसरे क्वॉर्टर में भारत का कोई बढ़िया हमला देखने को नहीं मिला। दक्षिण कोरिया को दूसरे क्वॉर्टर में दबाव बनाने का लाभ मिला और मैच के 29 वें मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर को जिहुन यांग ने तेज उंचे ड्रैग फ्लिक से भारत के गोलरक्षक सूरज करकेरा को छका गोल में डाल कर स्कोर 1-2 कर दिया। दक्षिण कोरिया ने दाेनों छोर से हमले बोल तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इस पर भारत के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर ने गेंउ को रोक उसे बराबरी पाने से रोक दिया। भारत के मोहम्मद रहील ने दो दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों को छकाने के हड़बड़ी में गलत शॉट जमा गोल करने का मौका गंवा दिया।

भारत को 40 वें मिनट में मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला इस पर जुगराज सिंह ने सीधे शॉट न लेने की बजाय पीछे गेंद विवेक सागर के लिए सरकाई लेकिन उनके शॉट को दक्षिण कोरिया के गोलरक्षक ने रोक कर अपनी टीम परआया खतरा टाल दिया। राजकुमार पाल के बढिया पास पर अगले मिनट नौजवान गुरजोत सिंह ने हड़बड़ी में कमजोर शॉट जमाया और इसे दक्षिण कोरिया के गोलरक्षक जाइहान किम ने रोक कर भारत को अपनी बढ़त बढ़ाने से रोक दिया। भारत ने मैच के 42 वें मिनट में सुखजीत सिंह को गलत ढंग से रोकने पर मैच का तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने तेज फ्लिक से गोल कर भारत की बढ़त 3-1 कर दी। दक्षिण कोरिया ने चौथे क्वॉर्टर के शुरू में मैच का अपना चौथा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन पर जिहुन यांग के फ्लिक को भारत के गोलरक्षक सूरज करकेरा ने रोक कर भारत पर आया खतरा टाल दिया।

मैन ऑफ द‘ मैच भारत के गोलरक्षक सूरज करकेरा ने कहा, ’ एशियाई टीम आक्रामक और रोचक हॉकी खेलती है। हम पर कोई दबाव नहीं है और हमे प्रोसेस पर यकीन करते हैं और इसी के बूते हम जीतने में सफल रहे हैं।‘