सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से हैदराबाद में रविवार को पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का पहला टेस्ट चौथे ही दिन 28 रन से हाकर वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप (डब्ल्यूटीसी)में अंक तालिका में तीन स्थान नीचे फिसल कर पांचवें पर खिसक गई है।
पिछली लगातार दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच कर हारने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के बाद डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी। भारत अब पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार से दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया क्योंकि उसका अंक प्रतिशत 54.16 से 43.44 पर खिसक गया।
भारतीय क्रिकेट टीम कुछ समय तक डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में तब शीर्ष पर थी जब उसने दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैच की सीरीज में दो दिन के भीतर ही कैपटाउट में हाकर सीरीज एक-एक से ड्रॉ कराई थी। ऑस्ट्रेलिया इसके बाद पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में उसे पीछे धकेल कर शीर्ष पर पहुंच गया था। भारत ने 2023-25 डब्ल्यूटीसी साइकिल में अब तक पांच में दो टेस्ट जीते हैं जबकि एक ड्रॉ रहा और दो टेस्ट हारा है। इंग्लैंड की टीम भारत को पहले टेस्ट में हराने के बाद एक स्थान नीचे खिसक गई क्योंकि वेस्ट इंडीज ने आस्ट्रेलिया से गाबा में दूसरा और आखिर टेस्ट जीत सीरीज एक-एक से ड्रा करा अंकों में प्रतिशात के लिहाज से बड़ी छलांग लगाई है। वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट जीत कर डब्ल्यूटीसी साइकिल में पहली जीत हासिल कर इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है।