दीप्ति के गेंद से कमाल व शैफाली व स्मृति की तेज पारी से भारत ने पाक को सात विकेट से हरा किया आगाज

India started by defeating Pakistan by seven wickets with the help of Deepti's amazing ball and fast innings by Shafali and Smriti

  • श्रेयंका, पूजा व रेणुका ने भी दो दो विकेट चटका पाक को 108 किया ढेर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा द्वारा चटकाए तीन विकेट तथा शैफाली वर्मा और उपकप्तान स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी की 85 रन की तेज भागीदारी की बदौलत मौजूदा और सात बार के चैंपियन भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दाम्बुला में टी-20 महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप ए मैच में शुक्रवार को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का दमदार आगाज किया।

मैन की सर्वश्रे्ष्ठ खिलाड़ी भारत की अनुभवी ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (3/20), बाएं हाथ की स्पिनर श्रेयंका पाटील(2/14), अनुभवी तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर (2/31) और रेणुका सिंह ठाकुर (2/14) ने सही वक्त पर चटका गेंदबाजी इकाई के रूप में शानदार गेंदबाजी कर दाम्बुला में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान को सिदारा अमीन (25 रन, 35 गेंद, तीन चौके) तथा निचले क्रम में तुबा हसन (22 रन, 19 गेंद, तीन चौके) और फातिमा सना ( अविजित 22 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) की उपयोगी पारियों के बावजूद 19. 2 ओवर में 108रन पर ढेर कर दिया।दी्प्ति शर्मा ने अपने चौथे ओर आखिरी तथा पारी के 17 वें ओवर में तुबा हसन को राधा यादव के हाथों कैच कराया, सैयदा अरुब शाह (2 रन ) को चौथी गेंद पर राधा यादव ने सीधे थ्रो से रनआउट किया और अगली गेंद नशरा संधू(0) ने विकेटकीपर ऋचा घोष को कैच थमा पाकिस्तान का स्कोर नौ विकेट पर 94 कर दिया। बाएं हाथ की स्पिनर श्रेयंका पाटील ने पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर सादिया इकबाल (0) को बोल्ड का पाकिस्तान की पारी समेट दी।

जवाब में सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (40 रन, 29 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की स्मृति (45 रन, 31, 9 चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 85 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 14.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 गेंद खेल पांच तथा जेमिमा रॉड्रिग्ज तीन गेंद खेल कर तीन रन बना अविजित रही। लेग स्पिनर सैयदा अरुब शाह(2/9) पाकिस्तान की सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं। पारी के दसवें और लेग स्पिनर सैयदा अरुब शाह की गेंद की पिच पर उसे उड़ाने की कोशिश में आलिया रियाज को कैच थमा आउट हो पैवेलियन लौटने से पहले 85 रन जोड़ भारत की जीत की मजबूत नींव रख दी। स्मृति ने पारी के आठवें और लेग स्पिनर तुबा हसन के दूसरे ओवर में पांच चौकों सहित 21 रन बनाए। सैयदा ने अपने दूसरे और पारी के 12 वें ओवर में शैफाली को हवा में मात दे बोल्ड कर दिया और भारत ने दूसरा विकेट 100 पर खो दिया। डायलना हेमलता (14 रन, तीन चौके, 11 गेंद) छोटी तेज पारी खेल बाएं हाथ की स्पिनर नशरा संधु की गेंद को उड़ाने के फेर में तुबा हसन को कैच थमा दिया। हेमलता के रूप में भारत ने तीसरा विकेट 102 रन पर खोया।

इससे पहले भारत की अनुभवी तेज पूजा वस्त्रकर ने शॉर्ट गेंद का चतुराई से इस्तेमाल करअपने शुरू के दो ओवर में पहले गुल फिरोजा (5 रन, 5 गेंद, एक चौका) को मिडऑन पर मात्र नौ रन और अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर में बाएं हाथ की मुनीबा अली (11 रन, 11 गेंद, दो चौके) को कवर में अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कर पाकिस्तान की सलामी जोड़ी को पैवेलियन लौटा उसका स्कोर 3.5 ओवर में दो विकेट पर 26 कर दिया। पाकिस्तान ने छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में दो विकेट पर 37 रन बनाए। पाकिस्तान के स्कोर में चार रन ही जुड़े कि आलिया रियाज (6 रन, 11 गेंद, एक चौका) ने बाएं हाथ की स्पिनर श्रेयंका पाटील की आर्म बॉल को जल्दी फ्लिक किया और मिडविकेट पर जेमिमा रॉड्रिग्ज को कैच थमा दिया। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने आगे बढ़ आई कप्तान निडा डार ( 8रन, 11 गेंद ) को बड़े शॉट के लिए ललचा कर कवर में डायलान हेमलता के हाथों कैच करा पाकिस्तान का स्कोर 11.4 ओवर में चार विकेट कर 59 कर दिया। रेणुका ने पहले अपने दूसरे स्पैल के आखिरी ओवर में जमती दिख रही सिदारा अमीन (25 रन, 35 गेंद, तीन चौके) को अपनी पांचवीं गेंद पर कवर पॉइंट पर राधा यादव के हाथों कैच करा उसका स्कोर पांच विकेट पर 61 कर दिया और इरम जावेद(0) उनकी अगली तेजी से भीतार गेंद को चूकी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पैवेलियन लौटाया। पाकिस्तान की टीम 13 ओवर मे छह विकेट खोकर गहरे संकट में फंस गई। रेणुका का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-14-2 ।