
- भारत ने छह में गंवाए तीन विकेट,मंडराया फॉलोऑन का खतरा
- स्मिथ के लगातार दूसरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 474 रन
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्टीव स्मिथ (140 रन, 197 गेंद, 3 छक्के, 13 चौके) के लगातार दूसरे टेस्ट शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले पारी में बनाए 474 रन के जवाब में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ((82 रन, 118 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) और विराट कोहली ( 36 रन, 86गेंद, चार चौके) की तीसरे विकेट की शतकीय भागीदारी से संभलने के बाद यशस्वी के रनआउट होने से इसके टूटने के साथ छह रन के भीतर तीन विकेट गंवा भारत ने फिर बुरी तरह लड़खड़ाते हुए मेलबर्न में बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के चौथे क्रिकेट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल बंद तक अपनी पहली पारी में 46 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। तब ऋषभ पंत सात गेंद खेल छह और रवींद्र जडेजा सात गेंद खेल कर एक चौके की मदद से चार रन बना कर खेल रहे थे। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है और पहली पारी में मात्र पांच विकेट बाकी है और उसे फॉलोऑन से बचने के लिए अभी 111 रन और बनाने है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक उसके कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 57 रन देकर तथा स्कॉट बोलैंड ने 24 रन देकर दो दो विकेट चटकाए हैं।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (82 रन) खेल के आखिरी सत्र मे तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के दसवें और पारी के 41 ओवर की आखिर गेद को मिड ऑन पर ड्राइव कर रन के लिए दौड़े लेकिन विराट अपनी जगह खड़े रहे पैट कमिंस ने गेंद को थ्रो किया लेकिन निशाना चूके लेकिन विकेटकीपर अलेक्स कैरी ने दौड़ कर विकेट उड़ा कर उन्हें रनआउट कर दिया और भारत ने अपना तीसरा विकेट 153 रन पर खो दिया और इसके साथ ही उनकी और विराट कोहली की तीसरे विकेट की 102 रन की भागीदारी टूट गई और इससे टीम एक बार लड़खड़ा गई। जायसवाल के रनआउट होने के बाद भारत के स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि विराट कोहली ( 36 रन, 86गेंद, चार चौके) की भी एकाग्रता टूटी और वह उन्होंने अपने गृह मैदान पर खेल रहे स्कॉट बोलैंड के अगले ओवर की ऑफ स्टंप बाहरी जाती गेंद पर बल्ला चलाया और विकेटकीपर अलेक्स कैरी को कैच थमा दिया। विराट को वक्त की नजाकत देखते हुए इस गेंद को छोड़ना ही ज्यादा बेहतर होता। नाइटवाचमैन आकाशदीप (0 रन, 13 गेंद) ने बोलैंड की ऑफ स्टंप पर पड़ कर भीतर आती गेंद को स्कवायर लेग पर नाथन लॉयन को केच थमा बैठे और भारत ने पांचवां विकेट 159 रन पर खो दिया। यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क की गेंद को ऑफ ड्राइव कर तीन रन दौड़ कर 81 गेंद खेल कर सात चौको की मदद से अपना मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला अर्द्बशतक पूरा किया और उनके दसवें ओवर में 14 रन बने और भारत ने 28.5 ओवर मे ही अपने 100 रन भी पूरे किए। यशस्वी ने सीरीज के पहले टेस्ट मे विराट कोहली की तरह शतक जड़ कर भारत को 295 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में रोहित ने तीन टेस्ट में पहली बार यशस्वी जायसवाल के साथ भारत की पारी शुरू की। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रोहित शर्मा ( 3 रन, 5 गेंद) ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में स्कॉट बोलैंड को मिडविकेट पर कैच थमा बैठे। भारत ने कप्तान रोहित के रूप मे पहला विकेट मात्र दूसरे ओवर में आठ रन पर खो दिया। रोहित शर्मा ने अब तक मौजूदा टेस्ट सीरीज में चार पारियों कुल 22 रन बनाए और उनका स्कोर रहा 3, 6, 10 , 3। पिछली आठ पारियों में रोहित का स्कोर रहा 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10 , 3। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चायकाल से पहली की आखिरी गेंद पर कोण बनाती गेंद पर केएल राहुल ( 24 रन, 42 गेंद, 3चौके) को बोल्ड कर दिया और भारत ने चायकाल तक अपनी पहली पारी में 15ओवर दो विकेट पर 51 रन नाए थे। तब यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर खेल रहे थे।
स्टीव स्मिथ के लगातार दूसरे शतक और कप्तान पैट कमिंस ( 49 रन, 63 गेंद, सात चौके) के साथ सातवें विकेट की 112 रन की भागदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन सुबह शुक्रवार को छह विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू कर अपनी पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 रन का विशाल स्कोर किया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 36.4ओवर में 163 रन जोड़ अपने बाकी के चार विकेट खोए।ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भोजनावकाश के बाद समाप्त हुई। स्मिथ ने नीतिश रेड्डी की गेंद को कवर में पुश कर अपना शतक 167 गेंद खेल दो छक्कों और सात चौकों की मदद से पूरा किया। जसप्रीत बुमराह ने सुबह बराबर स्मिथ को परेशान किया लेकिन किस्मत के सहारे उनके खिलाफ बचे रह हालांकि उन्होंने उनके एक बाउंसर पर छक्का भी जड़ा। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सुबह कमिंस को बड़े स्ट्रोक की दावत दे और मिडविकेट पर नीतिश रेड्डी के हाथों कैच करा उनकी और स्मिथ की भागीदारी को तोड़ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 411 रन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भोजनावकाश तक पहली पारी मे सात विकेट पर 454 रन बनाए थे और तब स्मिथ 139 रन बनाकर खेल रहे। भोजनावाकाश के बात मिचेल स्टार्क (15 रन, एक छक्का, 36 गेंद) रवींद्र जडेजा की गेंद को ड्राइव करने गए और गेंद की चूके और बोल्ड हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट 455 रन खो दिया। स्टीव स्मिथ (140) अंतत: अपनी क्रीज क्रीज छोड़ आकाशदीप की गेंद को ड्राइव करने के बहुत आगे निकल आए गेंद उनके बल्ले से टकरा कर विकेट पर जा लगी और वह बोल्ड हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने नौवां विकेट भी 455 रन पर खो दिया। नाथन लायन (13 रन, 18 गेंद, एक चौका) भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (4/99) की भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त हो गई। लायन ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 78 रन देकर तीन, तेज गेंदबाज आकाशदीप ने 94 रन दे दो और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 49 रन देकर एक विकेट लिया।