भारत अंडर 19 ने इंग्लैंड अंडर 19 को चार विकेट से हरा सीरीज में 2-1 की बढ़त ली

India Under 19 beat England Under 19 by four wickets to take a 2-1 lead in the series

वैभव सूर्यवंशी ने खेली 31 गेंद पर 86रन की तूफानी पारी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : 14 बरस के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के मात्र 20 गेंदो में इतिहास के तीसरे सबसे तेज अर्द्धशतक की बदौलत भारत अंडर 19 ने इंग्लैंड को पांच यूथ वन डे मैचों की सीरीज के तीसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नॉर्थम्पटन में बुधवार रात छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली।

थॉमस रेव के मात्र 44 गेंदों में 76 रन तथा सलामी बल्लेबसाज बेन डाकिंस के 61 गेंदों में एक छक्के और 8 चौकों की मदद से बनाए 62 व इसाक मोहम्मद के 41 रन की बदौलत इंग्लैंड अंडर 19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के कारण 40 -40 ओवर में छह विकेट पर 268 रन बनाए। बेन मेज ने 31 रन बनाए और इग्लैंड ने 6.3 ओवर में 35 रन के भीतर चार विकेट खो दिए। रेव ने इंग्लैंड की पारी के अंतिम पूर्व ओव में 21दरन बनाए। ऑफ स्पिनर कनिष्क चौहान (3/30) भारत अंडर 19 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।

सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के मात्र 31 गेंदो पर 9 छक्कों और छह चौकों की 86 रन की तूफानी पारी तथा कनिष्क चौहान(43 रन, 42 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व आरएस अंबरीश (अविजित 31, 30 गेंद, एक चौका, तीन चौके) की सातवें विकेट की 75 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत अंडर 19 ने 34.3ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैड अंडर 19 टीम के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। वेभव आठवें ओवर में दूसरे बल्लेबाज के रूप में 111 रन बनाकर अलेक्जेंडर वेड की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मूर्स को कैच थमा आउट हुए। विहान मल्होत्रा ने 34 गेंदों में 46 रन बनाए। मल्होत्रा सहित भारत ने छह आवर में 30 रन के भीतर तीन विकेट खोए।सूर्यवंशी ने स्पिनर अल्बर्ट की गेंद को उड़ाकर मल्होत्रा के साथ मात्र 16गेंदों में50 रन की भागीदारी की और इसमें उनके जोड़ीदार का योगदान मात्र 5 रनका रहा, मौलयराज सिँ2ह चावडला बिना काशई रन बनाए आउट हुए। राहुल कुमार(27) ने अलेक्स ग्रीन की गेंद पर छक्का उड़ाया और मल्होत्रा के 46 रन जोड़े।