
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के तूफानी शतक के बावजूद जीत के लिए दूसरी पारी में 355 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिश के चलते भारत अंडर 19 टीम मेजबान इंग्लैंड अंडर 19 खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट , चेम्सफर्ड में दूसरे व आखिरी यूथ क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे व अंतिम दिन बुधवार को छह विकेट पर 290 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ हो गया।दोनों देशों के बीच पहला यूथ टेस्ट भी ड्रॉ रहा था और यह दो मैचों की सीरीज ड्रॉ रही।
आयुष म्हात्रे (126 रन, 80 गेंद, छह छक्के, 13 चौके) ने इंग्लैंड अंडर 19 के मैच में दस विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर राल्फ अल्बर्ट की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बेन मेज को कैच थमा तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले पहली पारी में शतक जड़ने वाले विहान मल्होत्रा(27 रन, 40 गेंद, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू (65 रन, 46 गेंद, चार छक्के व पांच चौके) के साथ 117 रन की भागीदारी कर भारत अंडर 19 टीम के स्कोर को एक समय तीन विकेट पर 217 रन उसकी जीत की उम्मीद जगाई थी। राल्फ अल्बर्ट (4/76) ने भारत की दूसरी पारी में विहान , कप्तान आयुष ,कुंडू व आर एस अंबरीश (15 रन, 27 गेंद, दो चौके)कोआउट कर उसकी जीत की उम्मीदों पर ब्रेक लगा दिया।
इंग्लैंड अंडर 19 की पहली पारी के 309 रन के जवाब में विहान मल्होत्रा (120 रन) के शतक की बावजूद भारत अंडर 19 टीम पहली पारी में 279 पर आउट होकर 30 रन से पिछड़ गई थी। इंग्लैंड अंडर 19 के लिए अल्बर्ट ने पहली पारी में 53 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।
सलामी बल्लेबाज बेन डॉकिंस (136 रन, 184 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) और एडम थॉमस (91 रन, 132 गेंद, 8 चौके) की पहले विकेट की 188 रन की भागीदारी की बदौलत इंग्लैंड अंडर 19 ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 324 पर घोषित कर भारत अंडर 19 के सामने दूसरी पारी में 355 रन बनाने का लक्ष्य रखा था।
भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज आदित्य रावत ने थॉमस को अपनी ही गेंद पर लपक उनकी और डॉकिंस की बड़ी भागीदारी को तोड़ा। डाकिंस ने चौका जड़ कर अपना शतक पूरा किया। आदित्य रावत (4/80) ने बेन मेज (12 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को हेनिल पटेल के हाथों, कप्तान थॉमस रेव (19 रन, एक छक्का, एक चौका) को बोल्ड कर इंग्लैंड अंडर 19 का स्कोर तीन विकेट पर 244 कर दिया। लेग स्पिनर नमन पुष्पक ने डाकिंस को हेनिल पटेल के हाथों कैच कराया और इंग्लैड अंडर19 ने चौथा विकेट 282 रन पर खोया। आदित्य रावत ने आक्रामक मूड में उतरे रॉकी फ्लिंटॉफ(32 रन, 18 गेद, दो छक्के, तीन चौके) को आउट कर इंग्लैंड अंडर 19 का स्कोर पांच विकेट 303 कर दिया। इंग्लैंड अंडर 19 ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 324 पर समाप्त घोषित कर दी। पहली पारी में शतक जड़ने वाले एकांश सिंह छह गेंद खेल तीन छक्कों की मदद से 20 और आर्यन सावंत छह गेंद खेल एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर नॉटआउट रहे।