सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : 14 बरस के किशोर कप्तान वैभव सूर्यवंशी और उनके सलामी जोड़ीदार एरोन जॉर्ज के तूफानी शतकों की बदौलत भारत अंडर 19 ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 के खिलाफ बेनानी में तीसरे और आखिरी यूथ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 393 रन का पहाड़ का स्कोर बनाया। मोहम्मद एनान 19 गेंद खेल कर दो छक्के व एक चौके की मदद से 28 और हेनिल पटेल 21 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 19 पर बनाकर अविजित रहे।
विस्फोटक वैभव सूर्यवंशी (127 रन,74 गेंद, दस छक्के, नौ चौके) ने एरोन जॉर्ज (118 रन, 106 गेंद,16 चौके) ने पहले विकेट के लिए 25.4 ओवर में 227 रन जोड़ भारत अंडर 19 को तेज शुरुआत दे मेजबान दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 गेंदबाजों को पस्त कर दिया। वैभव सूर्यवंशी पारी के 26 वें और दक्षिण अफ्रीका अंडर19 के तेज गेंदबाज नतांदो सोनी की गेंद को उड़ाने के फेर में अदनान लगाडियन को कैच थमा कर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज एरोन जॉर्ज ने वेदांत त्रिवेदी (34 रन, 42 गेंद, एक चौके) के साथ मिलकर स्कोर को 279 पहुंचाया था कि तभी जॉर्ज ने राउल्स की गेंद पर बॉसमैन को कैच थमा दिया लेकिन आउट होने से पहले उनके साथ 52 रन जोड़े। भारत अंडर 19 के स्कोर में 15 रन और जुड़े थे कि त्रिवेदी ने रिवेदी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज माइकल क्रुइजकैंप की गेंद पर डैनियल बॉसमैन को कैच थमा दिया।
भारत ने इसके बाद हरवंश पंगालिया (2 रन, 5 गेंद), अभिज्ञान कुंडू (21 रन,20 गेंद, एक चौका), कनिष्क चौहान(10 रन,6 गेंद, एक चौका) और आरएस अंबरीश ( 8 रन, 8 गेंद, एक चौका) के रूप में चार विकेट 37 रन जोड़ कर खो दिए और उसका स्कोर सात विकेट पर 335कर दिया। पंगालिया रनआउट हुए जबकि कुंडू को सोनी ने बौथा व चौहान को राउल्स ने बुलबलिया के हाथों कैच कराया। अंबरीश को भी सोनी की गेंद पर बोथा ने लपका।





