भारत ने लगातार दूसरी जीत के साथ 2-0 की निर्णायक बढ़त ले की सीरीज अपने नाम

  • भारत ने दूसरे वन डे में जिम्बाब्वे को दी पांच विकेट से शिकस्त
  • भारत की जीत में शार्दूल का गेंद से कमाल, सैमसन की आतिशी पारी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने नई गेंद से जिम्बाब्वे को शनिवार को तीन झटके देकर ठीक उसी अंदाज शुरू में उसकी पारी बिखेरी जैसे सीरीज के पहले वन डे में चोट के बाद वापसी करने वाले दीपक चाहर ने तीन विकेट चटका बिखेरी थी। दीपक चाहर को आराम दिए जाने पर मिले मौके को भुनाते हुए शार्दूल ने अपने चयन को एक सही साबित किया। शार्दूल ठाकुर (3/38) की अगुआई में गेंदबाजों के एक इकाई के रूप मे शानदार प्रदर्शन तथा मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन की 39 गेंदों पर चार छक्कों और तीन चौकों की नॉटआउट 43 रन की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को शनिवार को हरारे स्पोटर्स क्लब में दूसरे वन डे क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हरा कर लगातार दूसरी के साथ 2-0 की निर्णायक बढ़त ले तीन मैचों की सीरीज एक मैच के बाकी रहते ही अपने नाम कर ली। भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ यह लगातार 14वीं जीत है। भारत ने जिम्बाब्वे को पहले वन डे में दस विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जिम्बाब्वे को इस बात का जरूर संतोष रहा कि शनिवार को हारने के बावजूद वह कई दिग्गजों के बिना खेल रही भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाडिय़ों सज्जित आधी टीम को पैवेलियन लौटाने में कामयाब रहा। भारत के बल्लेबाजों ने आक्रामक स्ट्रोक के खेलने के फेर में जिस तरह बेवजह विकेट गंवाए उस पर उन्हें जरूर गौर करने की जरूरत है।

ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर की अगुआई में भारत के मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की त्रिमूर्ति ने आपस में पांच विकेट और तीनों स्पिनर अक्षर पटेल, दीपक हुड्डïा व कुलदीप यादव ने एक -एक विकेट चटका कर जिम्बाब्वे को 38.1 ओवर में मात्र 161 रन पर ढेर कर दिया । स्यां विलियम्स (42 रन, 42 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की सिकंदर रजा (16) के साथ पांचवें विकेट की 41 और रेयन बर्ल (नॉटआउट 39 रन, 47 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) के साथ 33 रन की उपयोगी भागीदारियों के बावजूद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर जिम्बाब्वे की पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। मैन ऑफ दÓ मैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने तीन बेहतरीन कैच लपके। सिकंदर रजा ने यदि बेवजह लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद को इशान की गेंद को उड़ाने और विलियम्स ने ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डïा की गेंद को उड़ाने के फेर में शिखर धवन को कैच न थमाए होते तो जिम्बाब्वे की टीम भारत को ज्यादा बड़ा लक्ष्य देकर बड़ी चुनौती दे सकती थी।

जवाब में चोट और कोरोना से फिट होने के बाद कप्तान केएल राहुल (1) का विकेट सस्ते में गंवाने के बावजूद शुभमन गिल (33 रन, 34 गेंद, छह चौके) की शिखर धवन(33 रन, 21 गेंद, चार चौके) की दूसरे विकेट की 42 तथा दीपक हुड्डïा (25 रन, 36 गेंद, तीन चौके) और संजू सैमसन पांचवें विकेट 56 रन की भागदारी की बदौलत भारत ने 25.4 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। संजू सैमसन ने इन्नोसेंट काइया की गेंद पर छक्का जड़ भारत को यह बड़ी जीत दिलाई। भारतीय बल्लेबाजों में टीम के सकारात्मक और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के दर्शन की झलक एकदम साफ दिखाई दी। तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवी (2/33) ने शुभमन गिल और इशान किशन को आउट किया जबकि चोट के बाद वापसी करने वाले भारत के केएल राहुल (1) को विक्टर न्यूची ने एलबीडब्ल्यू आउट किया शिखर बढिय़ा आगाज करने के बाद तनाका शिवांगा की गेंद को पुल करने के फेर में काइया को कैच थमाया और जबकि दीपक हुड्डïा लेग स्पिनर सिकंदर रजा की गेंद पर बोल्ड हो गए।

‘विकेटकीपिंग का लुत्फ उठा रहा हूं’

‘आप क्रीज पर जितना वक्त बताते उतना बेहतर महसूस होता। मैंने तीन कैच लपके लेकिन मैं एक स्टंपिंग करने से चूका भी। बतौर विकेटकीपर हमें अक्सर यह सुनने को मिलता है हमने क्या अच्छा किया। मैं विकेटकीपिंग का लुत्फ उठा रहा हूं और अपनी भारतीय टीम की जीत में योगदान कर रहा हूं। शनिवार को दूसरे वन डे में अच्छी लेंग्घ्थ से की और मैं वाकई विकेटकीपिंग का लुत्फ उठा रहा हूं।
-संजू सैमसन, मैन ऑफ द मैच

‘उम्मीद है अगले मैच में रन बनाने में कामयाब रहूंगा’
‘हमारी बल्लेबाजी काफी नीचे तक है। जहां तक बल्लेबाजी क्रम में बदलाव और मेरे पारी आगाज करने की बात तो यह अच्छा रहा कि आज कुछ बल्लेबाजों को क्रीज पर उतरने का मौका मिला। मैं क्रीज पर उतर कर कुछ रन बनाना चाहता था लेकिन ऐसा न हो पाया। उम्मीद है कि अगले मैच में रन बनाने में कामयाब रहूंगाा। जिम्बाब्वे के पास कई बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बढिय़ा गेंदबाजी की और मैने टेलिविजन पर उन्हें गेंदबाजी करते देखा है। हमारे बल्लेबाजों के सामने भी जिम्बाब्वे के गेंद बाजी ने अच्छी चुनौती पेश की।हम मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ बढिय़ा क्रिकेट खेलने और जीतने के लिए आए।
-केएल राहुल, भारत के कप्तान