- कप्तान रोहित एक बार फिर रबाडा और यशस्वी बने बर्गर का शिकार
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (185 रन, 287 गेंद, 28 चौके) की मार्को येनसन (अविजित 84, 147 गेंद, एक छक्का और 11 चौके) के साथ छठे विकेट की 111 रन की भागीदारी टूटने के बाद भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (4/69) ने लंच के बाद अपने पहले ओवर में कसिगो रबाडा(1) और पांचवें ओवर में नैंड्रे बर्गर(0) को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सेंचुरियन में दो टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को 108.4 ओवर में 408 रन पर समेट दी। जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने बल्लेबाजी नहीं की। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 163 रन की अहम बढ़त हासिल की। के एल राहुल के (101 रन, 137 गेंद, चार छक्के। 14 चौके) के शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे।
जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक तीन विकेट मात्र 62 रन पर खोकर गहरे संकट में था। तब विराट कोहली 27 गेंद खेल चार चौकों की मदद से 18 और श्रेयस अय्यर किस्मत के सहारे एक चौके की मदद से छह गेंद खेल कर छह रन बना क्रीज पर थे। भारत को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी की बढ़त को खत्म करने के लिए अभी भी 101 रन और बनाने और उसके मात्र सात विकेट बाकी है और उसके सामने अब पहला टेस्ट बचाने की चुनौती है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता खोले बिना ही एक बार फिर कसिगो रबाडा का शिकार बने और वह उनकी ऑफ स्टंप के बाहर पिच होकर तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने को चूके और बोल्ड हो गए। रोहित (5) इस टेस्ट की पहली पारी में उनकी गेंद को हुक करने के फेर में लॉन्ग लेग पर कैच थमा कर आउट हुए थे। यशस्वी जायसवाल (5 रन, 18 गेंद,एक चौका) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर के तेज बाउंसर पर अपने दस्ताने अलग नहीं कर पाए और विकेटकीपर वेरेनी ने उंचा बेहतरीन कैच लपका और भारत ने सलामी जोड़ी के रूप में दो विकेट छठे ओवर में मात्र 13 रन पर खो दिए। यशस्वी पहली पारी में बर्गर की गेंद को कट करने की कोशिश में वेरेनी के हाथों लपके गए थे। श्रेयस अय्यर (4) को तब जीवनदान मिला जब एडन मरक्रम ने तीसरी स्लिप में उनका कैच टपका दिया तब भारत 60 रन था। विराट कोहली ने 11 गेंद खेलने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येनसन की पहली ही गेंद पर ऑफ ड्राइव कर चौका लगा अपना खाता खोला और फिर चैथी बहुत वाइड गेंद पर तेज प्रहार कर दूसरा चौका जड़ा लेकिन अगली लेग स्टंप पर गिर कर तेजी से बाहर निकली गेंद को स्कवॉयर लेग पर खेलने की कोशिश लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली लेकिन दूसरे स्लिप मे स्थानापन्न फील्डर वियान मुल्डर लपकने से चूके और इस उन्होंने दो रन लिए। येनसन ने अपने पहले ओवर में दस रन दिए। अगले ओवर में विराट ने कोइत्जी की गेंद को फ्लिक कर स्कवाय़र लेग पर पारी का अपना तीसरा चौका जड़ा। गिल (26 रन, 37 गेंद, छह चौके) ने येनसन की दूसरे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर कवर और एक्सट्रा कवर के बीच से चौके जड़े इस ओवर की अंतिम कोण बनाती भीतर आती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश बोल्ड हो गए और भारत ने तीसरा विकेट मात्र 52 रन पर खो दिया। गिल ने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए विराट के साथ 39 रन जोड़े।शुभमन गिल ने रबाडा के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को पुल कर लॉन्ग ऑन पर चौका जड़ अपना खाता खोला और पांचवीं गेंद को मिड ऑन पर फ्लिक कर अपना दूसरा चौका जड़ा।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के कारण दूसरे दिन चायकाल के बाद पांच विकेट पर 256 रन खेल रोके जाने से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाते हुए तीसरे दिन बाकी के चार विकेट 152 रन जोड़ कर खोए। लंच तक अपनी पहली पारी में 100 ओवर सात विकेट पर 392 रन बनाए थे और येनसन 120 गेंद खेल कर एक छक्के और सात चौकों की मदद से 72 और कसिगो रबाडा एक रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने तीसरे दिन लंच से पहले एल्गर और जेरल्ड कोइत्जी के रूप में दो विकेट पारी के 95 वें और 100 वें ओवर में लिए। भारत को अब पहले तो दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी की बढ़त को खत्म करना होगा। उसके बाद। भारत को खासतौर पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर की दिशाहीन शॉर्ट पिच गेंदबाजी महंगी पड़ी। शार्दूल ने भले ही लंच से पहले डीन एल्गर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा उनकी और येनसन की पारी की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा लेकिन उनकी गेंदबाजी में कोई धार नहीं दिखी। भारत ने सुबह 81.1 ओवर में दूसरी नई गेंद ली लेकिन इस पर खासतौर पर येनसन ने खासतौर पर शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट पिच गेंद पर जमकर प्रहार कर खूब चौके और छक्के जड़े। बतौर तेज गेंदबाज निचले क्रम में बस जसप्रीत बुमराह (1) के रूप में एक विकेट निकालने की कसक मार्को येनसन ने तेज अïद्र्बशतक जड़ कर पूरी कर दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में मजबूत बढ़त दिला कर पूरी कर दी। मार्को येनसन ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के 22 वें ओवर की अंतिम दो गेंदों में लगातार चौके जड़ अपने टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट अद्र्धशतक 87 गेंदों में सात चौकों की मदद से पूरा किया।एल्गर ने बृहस्पतिवार सुबह 140 और मार्को येनसन ने दो रन के निजी स्कोर से दक्षिण अफ्रीका की पारी आगे बढ़ाई और अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की दिशाहीन गेंदबाजी का पिच के दोहरे उछाल के बावजूद खूब लाभ उठाकर खुल कर स्ट्रोक खेले और खूब चौके जड़े और येनसन भी पीछे नहीं रहे। डीन एल्गर पारी के 95 वें और शार्दूल ठाकुर के 18 वें ओवर में उनके तेज बाउंसर को खेलने और छोडऩे के असमंजस में रहे और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों मे पहुंची और उनके आउट होने के साथ दक्षिण अफ्रीका ने अपना छठा विकेट 360 रन खोया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर जब छह विकेट पर 381 रन तब जेराल्ड कोइत्जी (10) ने अश्विन की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की लेकिन स्लिप में शुभमन गिल ने उनका नीचा और मुश्किल कैच टपका दिया लेकिन यह बहुत महंगा साबित नहीं हुआ। कोइत्जी (19 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके) जरूरत से आक्रामक रुख की कोशिश में अश्विन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑफ पर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे और दक्षिण अफ्रीका ने सातवां विकेट 391 रन पर खोया। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कोइत्जी को आउट कर अपने टेस्ट करियर का 490 विकेट चटकाया और इस टेस्ट की पहली पारी में उनका पहला विकेट था।