
अपने स्ट्रक्चर पर भरोसा कर अगले दोनों सुपर 4 मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे : फुल्टन
सत्येन्द्र पाल सिंह
राजगीर (बिहार) : स्ट्राइकर अभिषेक और सुखजीत सिंह के डी के भीतर रिवर्स हिट से गोल करने का मोह भारत को महंगा पड़ा। खासतौर पर अभिषेक ने मूसलाधार बारिश के चलते करीब 50 मिनट देर से शुरू हुए मैच हार्दिक के गोल से पहले क्वॉर्टर के अधबीच भारत ने बढ़त ली बढ़त लेने लेकिन अगले पांच मिनट में दो गोल खा 1-2 से पिछड़ गया। भारत ने खेल खत्म होने से सात मिनट पहले मनदीप सिंह के गोल से पांच बार के और मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया के खिलाफ 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप में बुधवार को अपना पहला सुपर 4 मैच दो-दो से बराबर खेल अंक बांटे। भारत अब अपने इूसरे सुपर 4 मैच में चीन को 2-0 से आगाज करने वाली मलयेशिया से भिड़ेगा।
भारत के आक्रमक सेंटर हाफहार्दिक ने पांचवें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया और इस पर मनप्रीत शॉट लिया लेकिन दक्षिक कोरिया के गोलरक्षक दीहान यंग ने अच्छा बचाव किया। अगले मिनट अभिषेक ने भारत को मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर दिलाया और इस पर दक्षिक कोरिया के गोलरक्षक दीहान ने रोकने की कोशिश की लेकिन इस पर लौटती गेंद को फिर गोलरक्षक ने रोक दिया। सुखजीत सिंह ने मैच के आठवें मिनट में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी से गेंद छीनी और डी की ओर बढ़ते हार्दिक सिंह की ओर बढ़ाई और तेज फर्राटा लगा आगे बढ़ आए गोलरक्षक दीहान को छका गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। चार मिनटमिन सियोन के स्लैप शॉट पर डी में जैसे ही सियोंग हो ने शॉट लेने की कोशिश की जुगराज ने पीछे से धक्का दे दिया इस पर लिए लिए रेफरल पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को जिहुन याग ने गोल कर दक्षिण कोरिया को एक एक की बराबरी दिला। पहला क्वॉर्टर खत्म होने एक मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर हियोनहांग किम ने गोल कर दक्षिण कोरिया को 2-1 की बढ़त दिला दी। हरमनप्रीत को मैच के 21 वें मिनट में हरा कार्ड दिखा कर दो मिनट के लिए मैदान से बाहर भेजा गया। दिलप्रीत सिंह और जुगराज सिंह ने डी के भीतर दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों की पहुंच से गेंद बाहर करने की बजाय ड्रिबल करने की कोशिश में गेंद गंवाई । अभिषेक, सुखजीत सिंह और मनदीप सिंह ने हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह के पास पर तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले पहले पांच मे तीन बार डी में पहुंचे लेकिन इन तीनों के निशाने परीत बराबर लक्ष्य चूकते रहे। खासतौर पर अभिषेक ने खुद के निशाने चूकते तीसरा क्वॉर्टर के पहले मैच का चौथा पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन इस पर भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का निशाना लक्ष्य को चूका। स्ट्राइकर अभिषेक के रिवर्स स्टिक से गोल करने का मोह भारत को भारी पड़ा।
सुखजीत को रोकने पर भारत को मैच कृ 54 वें मिनट में पांचवां पेनल्टी कॉर्नर लेकिन इस जुगराज सिंह केशॉट को गोलरक्षक दीहान यंग ने रोक कर बेकार कर दिया। सुखजीत के डी के भीतर पास पर मनदीप सिंह ने गोल कर भारत को दो दो की बराबरी दिला दी।
अपने स्ट्रक्चर पर भरोसा कर अगले सुपर 4 मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे : फुल्टन
भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन कहा, ‘हमें पर्याप्त मौके मिले लेकिन हम उनका लाभ नहीं उठा सके । हम मिले मौकोंका पूरा लाभ उठाते तो हम यह मैच जीतते। मुझे अपनी स्ट्राइकर की ताकत पर पूरा विश्वास है। हमें अपने स्ट्रक्चर पर भरोसा कर अगले दोनों सुपर 4 मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मुझे भरोसा है कि हमारे स्ट्राइकर आने वाले मैचों में डी के भीतर गोल दागते वक्त जरा ज्यादा धैर्य दिखाएंगे। हमने आज गोल करने के पांच बेहद आसान मौके गंवाए। घरेलू दर्शक हर मूव पर गोल चाहते है लेकिन हमारी टीम टूर्नामेट की सर्वश्रेष्ठ टीम है और इसीलिए हर टीम पूरी ताकत से अपना सर्वश्रेष्ठ उतरती है। दक्षिण कोरिया को जिस तरह हमारे डिफेंडर की गलती पर जिस तरह पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया हमारे स्ट्राइकर अभिषेक को इसी तरह गलत ढंग से रोका था लेकिन हमें इस पर पेनल्टी स्ट्रोक नहीं मिला।‘
अगले मैचों में अपने बेस्ट प्रदर्शन कर मौकों भुनाना होगा : हरमनप्रीत
भारत के कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमारी टीम हमेशा खुद पर और मैं पेनल्टी कॉर्नर पर अपनी क्षमता पर भरोसा करता हूं। बुधवार को दक्षिण कोरिया के फस्टर् रशर ने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक बेहतरीन ढंग से रोके। हमें अब अगले मैचों में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के साथ मौकों को पूरी तरह भुनाना होगा। हमने 1-2से पिछड़ने के बाद तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में गोल करने मौके भुनाए लेकिन आखिर में मनदीप सिंह के बराबरी दिलाने वाले गोल को छोड़ ज्यादा को भुना नहीं पाए।‘
हमें अपनी आखिरी फिनिशिंग बेहतर करनी होगी : मनदीप
भारत के लिए बराबरी का गोल दागने वाले मनदीप सिंह ने कहा,‘हमारे स्ट्राइकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे बस उन्हें अनली आखिरी फिनिशिंग बेहतर करनी होगी। जहां तक अभिषेक के अपनी रिवर्स स्टिक से गोल करने की बात है तो बस यही कहूंगा कि वह पूरी कोशिश कर रहे। भले ही उन्होंने बुधवार को गोल न किया लेकिन हमें उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा और वह आगे के सुपर 4 मैचों में गोल करेंगे। हमें अपनी ताकत पर भरोसा बनाए रखना होगा
चोलन व फित्री सारी के एक गोल से मलयेशिया ने चीन को हराया
ड्रैग फ्लिकर सैयद चोलन और फित्री सारी के तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी और चौथे क्वॉर्टर के शुरू में दागे एक एक गोल की बदौलत दुनिया की 12 वें नंबर की टीम मलयेशिया ने 22वें नंबर की टीम चीन पर बुधवार शाम को 12पहले सुपर 4 मैच 2-0 से जीत दर्ज की। भारत की तरहअपने पूल के तीनों मैच जीतने वाली मलयेशिया ने सुपर 4 का मैच भी जीत लगातार चौथी जीत दर्ज कीदोनों टीमों को चार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन मलयेशिया ही तीसरे क्वॉर्टर के अंतिम मिनट में तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल कर पाई। चीन के कप्तान चोंगकोंग चेन को तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में शिहाओ दू को अंतिम मिनट में पीला कार्ड दिखा मैदान के बाहर भेजा गया। चीन को मैच में दो पीले और दो हरे कार्ड मिले जबकि मलयेशिया को एक पीला और दो हरे कार्ड मिलृ
चीन और मलयेशिया के बीच में काफी रफ हॉकी खेली गई और शुरू के दो क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ। तीसरे क्वॉर्टर में दूसरे मिनट मैदान पर झड़प खेल के लिए चीन के कप्तान चोंगकोंग चेन और मलयेशिया के कप्तान मरहान जलील को पीला कार्ड दिखाकर पांच मिनट से बाहर भेजा गया। दरअसल मलयेशिया के फित्री सारी ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में हॉकी चलाई इस पर चीन के शिहाओ दू ने पीछे से आकर हॉकी चलाई और इस पर चीन के कप्तान चोंगकोंग चेल और मलयेशिया के कप्तान मरहान जलील सहित दोनें कप्तानों में झड़प हो गई इस पर अंपायर गंग चीन ने दोनों कप्तानो को पीला कार्ड दिखाया। मलयेशिया ने दबाव में भी संयम बरकरार रखा और तीसरे क्वॉर्टर के तीसने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिकर सैयद चोलन ने तेज फ्लिक से गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। तेज स्ट्राइकर फित्री सारी ने दो मिनट बाद दाएं से तेज फर्राटा लगाया और खुद ही गोल कर चीन के गोलरक्षक काइयू वांग को छका गोल कर मलयेशिया की बढ़त 2-0 कर दी। मलयेशिया के दो मिनट के भीतर दो गोल की बढ़त लेने से चीन का खेल ही उखड़ गया। चीन ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर शुरू के दो क्वॉर्टर में दो दो सहित कुल चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए।मैच के 15 वें मिनट में रफ खेल पर मलयेशिया के नूरशफीक सुमंत्री और चीन के झू अओ को ग्रीन कार्ड मिला
मलयेशिया के कोच कुंदन सरजीत ने चीन पर जीत के बाद कहा, ‘ भारत एशिया कप हॉकी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है और हमे उससे बृहस्पतिवार को भिड़ना है लेकिन हम अब आराम के बाद इस मैच की बाबत सोचेंगे।
वहीं रयसुके शिनोहा के दो गोल से जापान ने चीनी ताइपे को स्थान निर्धारण मैच में 2-0 से हराया