भारत जीत का सिलसिला जारी रख जिम्बाब्वे से तीसरा टी -२० भी जीत सीरीज में २-१ की बढ़त लेने उतरेगा

India will continue its winning streak and face Zimbabwe in the third T-20 to take a 2-1 lead in the series

सई और ध्रुव को बाहर रख यशस्वी व संजू को एकादश में शामिल कर सकता है भारत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के अपने करियर के दूसरे ही टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जड़े तूफानी शतक से मेजबान जिम्बाब्वे से हरारे में दूसरा मैच १०० रन से जीत एक एक की बराबरी पाने के बाद भारत अपनी जीत का सिलसिला जारी रख अब इसी मैदान पर बुधवार को तीसरे मैच में संभवत: दो बदलाव कर जीत के साथ पांच टी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट २० मैचों की सीरीज में २-१की बढ़त लेने के मकसद से उतरेगा। भारत हाल ही में ब्रिजटाउन में टी २० विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर संजू सैमसन को अपनी एकादश में शामिल कर सकता है। नौजवान कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारत यशस्वी और संजू को एकादश में शामिल करने के लिए संभवत: सई सुदर्शन व विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को बाहर रखेगा। टी-२० विश्व कप में कई छोटी पर अहम पारियां खेलने वाले शिवम दुबे को भारत यदि एकादश में शामिल करना चाहता है तो फिर उसे उसे रिंकू सिंह को एकादश से बाहर रखना होगा जिसकी संभावना उनकी दूसरे टी २० में अविजित ४८ रन की पारी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ के साथ तरे विकेट की ८७ रन की भागीदारी कर जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद बहुत कम दिखाई देती है। सच तो यह है कि शुभमन गिल की अगुआई वाली भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाड़ियों से सज्जित खिलाड़ियों से टीम के लिए मेजबान जिम्बाब्वे की टीम से सीरीज का पहला मैच १३ रन से हारना नींद से जगाने वाला साबित हुआ। अभिषेक के तूफानी शतक व उनकी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ १३७ रन की भागीदारी तथा तेज गेंदबाज आवेश खान और मुकेश कुमार द्वारा चटकाए तीन तीन और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के चटकाए दो विकेट की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे से दूसरा टी १०० रन से जीत एक-एक की बराबरी पाने के साथ जिस तरह लय हासिल की है उससे उसके कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर उतर कर जरूर अपनी लय पाने की कोशिश करेंगे।

संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को भारत के अजेय रह फाइनल सहित अपने सभी नौ मैच जीत टी-२० विश्व कप जीतने के सफर में वैकल्पिक खिलाड़ियों में शामिल रहे रिंकू सिंह के साथ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और इसीलिए आगामी सीरीज के मद्देनजर भारत इन तीनों को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका देने की कोशिश करेगा। वहीं शिवम दुबे को उनके औसत लेकिन कई अहम मैचों में छोटी पर अहम पारियां खेलने के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ आराम दे सकता है। भारत के लिए शुरू के दो मैचों में अभिषेक शर्मा मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में एक शतक सहित कुल सौ रन बना पहले, ऋतुराज गायकवाड़ दो मैचों में कुल ८४ रन बना दूसरे तथा रिंकू सिंह ४८ रन के साथ तीसरे और कप्तान शुभमन गिल कुल ३३ रन बना दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। वही जिम्बाब्वे के लिए वेसले मेडवरे ६४ रन बना दूसरे और ब्रायन बैनेट ४८ बना दूसरे स्थान पर हैं। भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई कुल छह विकेट चटकाने दोनों टीमों में शुरू के दो मैचों में कुल छह विकेट चटका शीर्ष पर तथा मुकेश कुमार और आवेश खान चार चार विकेट चटका और तीन विकेट चटका आगे चल रहे हैं। मेकप्तान ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा और तेज गेंदबाज तेंदई चटारा तीन तथा तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंगटन मसकदजा ने दो दो विकेट जरूर चटकाए हैं लेकिन बावजूद इसके मेजबान जिम्बाब्वे के गेंदबाज भारत की मजबूत बल्लेबाजी के सामने विकेट के लिए जूझते ही नजर आए हैं। जिम्बाब्वे के मेडवेरे और बैनेट ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों से पार पाने की नाकाम कोशिश की है।

च्उम्मीद है हमारे बल्लेबाज आगामी मैचों में बढ़िया बल्लेबाजी जारी रखेंगे

हमारी टीम एक नौजवान टीम है लेकिन खुशी है की हमारी टीम सीरीज का दूसरा टी २० जीत कर जीत की राह पर वापस लौट आई है। अभिषेक और ऋतुराज ने दूसरे टी २० में बेहतरीन पारियां खेलीं। सच तो यह है कि दूसरे टी२० में अहम हमारी टीम ने दबाव बेहतर ढंग से झेला। उम्मीद है हमारे बल्लेबाज आगामी मैचों में बढ़िया बल्लेबाजी जारी रखेंगे। कोई विकल्प न होने से ज्यादा विकल्प होना हमेशा अच्छा है।
-शुभमन गिल, भारत के कप्तान

ज्दिक्कत शीर्ष क्रम का न चल पाना
विश्व चैंपियन अंतत: विश्व चैंपियन की तरह खेले। चार कैच टपकाना ही दूसरे टी २० में हमारी हार का कारण बना। मेरा अनुमान था की दूसरे टी २० में २०० रन बनेंगे लेकिन भारत ने हमारी उम्मीद से २० रन ज्यादा बनाए। मुझे उम्मीद थी कि हम लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारी दिक्कत यह है कि बल्लेबाजी में हमारा शीर्ष क्रम नहीं चल रहा है और हमने इस बाबत चर्चा भी की। हमें अनुभव की कमी अखरी।
-सिकंदर रजा, जिम्बाब्वे के कप्तान