- बारिश के रंग मे भंग डालने की आशंका, न्यूजीलैंड को विलियमसन की कमी अखरेगी
- टीम संयोजन को भारत को करनी होगी माथापच्ची, तीन तेज गेंदबाज या तीन स्पिनर ?
- विराट और साउदी के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और नए चीफ कोच गौतम गंभीर की नई जोड़ी के मार्गदर्शन में भारत ने मेहमान बांग्लादेश को अपने घर में दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से शिकस्त देकर वर्ल्ड टेस्ट (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए अपना अभियान शानदार ढंग से शुरू किया। जब चीफ कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ डब्ल्यूटीसी के लिए घरेलू सत्र का आगाज किया था तो तब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दस में सात टेस्ट जीतने की जरूरत थी। भारत ने इस क्रम में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू के दो टेस्ट जीत लिए हैं। ऐसे में भारत की कोशिश अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने जाने से पहले मेहमान न्यूजीलैंड से अपने घर में तीन टेस्ट की सीरीज जीतने की होगी। भारत मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से बेंगलुरू में शुरू हो रहे तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट में जीत के दावेदार के रूप में उतरेगा, लेकिन बारिश इसमें रंग में भंग जरूर डाल सकती है। भारत ने बारिश के चलते कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट बारिश से ढाई दिन का खेल धुलने के बाद जिस शानदार अंदाज में जीता उससे दिखाया कि उसके लिए टेस्ट में भी कुछ भी नामुमकिन नहीं है। पूर्व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड बारिश की आशंका के बावजूद उसे बेंगलुरू में कतई हल्के नही ले सकता है।भारत के लिए एक अच्छी बात वह लगातार छह टेस्ट जीत कर न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में पहले टेस्ट में उतरेगा। न्यूजीलैंड को अपने सदाबहार अनुभवी केन विलियमसन की कमी बुरी तरह अखरेगी जो कि फिलहाल पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं है।
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी बुरी तरह अखरेगी। भारत के पास हालांकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ आकाशदीप के रूप में सही वक्त पर उसे विकेट दिलाने वाले तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति है। भारत के लिए बड़ा सवाल यह रहेगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ उतरे या फिर बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव या अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनरों के साथ। भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के बीच अंडर 19 विश्व कप के दिनों से रोचक प्रतिद्वंद्वी रहेगी। विराट काफी लंबे समय से पूरे रंग में नहीं हैं और यहां क्या साउदी उनकी इस कमी का पूरा फायदा उठाने की स्थिति में होंगे। दिलचस्प बात यह है कि बेंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी का घरेलू मैदान है और इस पर भारत को सात बरस पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार जीत दिला चुके हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए पिछले आठ टेस्ट में दो शतक जड़े हैं। साथ ही भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रोकना न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लि बड़ी चुनौती होगा।भारत के चीफ कोच गंभीर की किसी भी स्थिति में आक्रामक क्रिकेट खेलने की रणनीति से निपटना न्यूजीलैंड की टीम के लिए बड़ी चुनौती होगा।
टिम साउदी को अपने तीन सौ टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 18 विकेट की दरकार है। अपने पिछले दो भारत दौरों पर साउदी ने दो बार एक टेस्ट में पारी में पांच पांच विकेट चटकाए थे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी विराट कोहली के साथ बांग्लादेश के खिलाफ पिछली दो टेस्ट की घरेलू सीरीज में रनों के लिए जूझते नजर आए थे। भारत के लिए सबसे अच्छी बात है कि चोट के चलते डेढ़ बरस से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बाद उसके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चेन्नै में शुभमन गिल के साथ बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ कर वापसी की ही रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा गेंद के साथ बल्ले से भी धमाल कर रहे हैं।
शुभमन गिल की तबियत कुछ नासाज है और वह यदि फिट नहीं हुए तो फिर उनकी जगह केएल राहुल तीसरे नंबर पर खेलेंगे और सरफराज खान को तब पांचवें नबंर पर उतारद जा सकता है। न्यूजीलैंड केन विलियमसन की जगह तीसरे नंबर पर विल यंग को उतार सकता है। न्यूजीलैंड के लिए मुंबई में जन्मे स्पिनर एजाज पटेल एक पारी में भारत के खिलाफ सभी दस विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने और इसमें अकेले विराट कोहली ने अर्द्बशतक जड़ा था। न्यूजीलैंड की एकादश में दूसरे स्पिनर के लिए मिचेल सेंटनर अृर माइकल ब्रेसवेल के बीच अच्छा संघर्ष दिख सकता है हालांकि उसके पास बतौर स्पिनर आलराउंडर चेन्नै में जन्में उसके भारतीय मूल के स्पिन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और डैरल मिचेल उपलब्ध होंगे। न्यूजीलैंड की बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे, कप्तान टॉम लैथम, विल यंग, मिचेल और विकेटकीपर ब्लूनडेल पर निर्भर करेगी। तेज गेंदबाज बेन सियर्स चोट के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं औा न्यूजीलैंड ने उनकी जगह जैकब डफी को बुलाया है। ऐसे में तेज गेंदबाज के रूप में न्यूजीलैंड को टिम साउदी, मैट हैनरी और रूरकी पर ही निर्भर रहना होगा।