- कप्तान सूर्य व उपकप्तान शुभमन का रंग में न होना भारत की बड़ी चिंता
- क्या भारत कुलदीप यादव को अपनी एकादश में जगह देगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपने धुरंधर बल्लेबाज कप्तान सूर्य कुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल रंग में न होना भारत के लिए मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में रविवार को खेले जाने वाले पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के तीसरे मैच से पहले सबसे बड़ी चिंता है। भारत के लिए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पिछले 23 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 47 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 227रन और उपकप्तान शुभमन गिल ने पिछली दस पारियों में 46 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 181 रन बनाए हैं और ये दोनों अर्द्धशतक तक जड़ने को तरस गए हैं। भारत अगले साल श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारत को धर्मशाला में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने सीरीज के तीसरे मैच सहित अगले साल 7 फरवरी को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 में अमेरिका के खिलाफ मैच सहित अब कुल मात्र आठ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की खेलने हैं। भारत ने कटक में सीरीज का पहला मैच 101 रन से जीत 1-0 की बढ़त ली, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को न्यू चंडीगढ़ में दूसरा मैच 51 रन से जीत पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में एक एक की बराबरी पा ली। सूर्य कुमार यादव की अगुआई मे भारत अब रविवार को पलटवार कर तीसरा मैच जीत सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा।
भारत के तेज गेंदबाज बुमराह के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डोनोवॉन फरेरा ने उनके एक ओवर में दो छक्कों सहित 16 रन बटोरे थे। ऐसे में निचले क्रम में बल्लेबाजी करनेवाले फरेरा के खिलाफ बुमराह को अपनी रणनीति बदलनी होगी। धर्मशाला में लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल होता है। धर्मशाला में रात में खेले गए पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में चार टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं। खासे ठंडे मौसम में पिच से तेज गेंदबाजों का मदद मिल सकती है।
भारत सूर्य और शुभमन से भी रविवार को बड़ी पारी, टीम से गेंद के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के साथ चुस्त फील्डिंग की भी आस करेगा। भारत चाहे तो अपनी एकादश में दो बदलाव की सोच सकता है। बतौर ऑलराउंडर शिवम दुबे की एकादश में जगह पर भी सवाल हैं और ऐसे में भारत अपनी गेंदबाजी को धार देने के लिए लेग स्पिनर कुलदीप यादव के टेस्ट में धर्मशाला में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए एकादश में शामिल करने की सोच जरूर सकता है लेकिन भारत के अपनी एकादश में बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत जीतेश शर्मा की जगह संजू सैमसन को अपनी एकादश में जगह देगा।
फिट हो ऑलराउंडर हार्दिक पांडया टीम इंडिया में वापसी से भारत को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में वह संतुलन मिल जाएगा, जिसकी वह उनकी गैरमौजूदगी में लंबे समय से इंतजार रहा था। भारत के चीफ कोच गंभीर का हार्दिक पाडंया का फिट होना फरवरी में होने वाले टीम 20 क्रिकेट टीम से पहले बहुत राहत देना वाला है। भारत को यह टी 20 सीरीज जीतनी है तो उसे बल्लेबाजी को लेकर बेवजह के प्रयोगों से बचना होगा। भारत के न्यू चंडीगढ़़ में दूसरा मैच हारने पर खुद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने माना है कि वह और उपकप्तान शुभमन गिल टीम को बेहतर शुरुआत दे सकते थे और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से ही हर बार तूफानी आगाज की आस लगाना गलत है । भारत को दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार से सबक लेकर बेशक तीसरे टी 20 में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है। अक्षर पटेल को कप्तान सूर्य कुमार का अपने से पहले तीसरे नंबर पर भेजने का दांव उलटा पड़ा। तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी और मार्को येनसन के खिलाफ जल्दी विकेट गंवाना भारत की हार का एक बड़ा कारण रहा। हार्दिक पांडया कटक में अर्द्धशतक जड़ने के साथ आगाज करने के बाद जीतेश शर्मा की तरह तेजी से रन बनाने के लिए जूझते दिखे। अकेले तिलक वर्मा का ही बल्ला चला और उन्होने अर्द्धशतक जड़ा। दूसरे टी 20 में भले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज ओटेनिल बार्टमैन ने भले ही सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्य कुमार यादव के रूप में दो विकेट चटकाने वाले मार्को येनसन सबसे घातक दिखे।
भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव द्वारा टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की दावत दिए जाने पर दक्षिण अफ्रीका के अकेले तूफानी अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ कप्तान एडन मरक्रम, डॉनोवॉन फरेरा व डेविड फरेरा की क्रीज छोड़ पांव निकाल कर भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांडया और शिवम दुबे की चौकड़ी के साथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के खिलाफ शुरू से ही दे दनादन कर उनकी धुनाई करने की रणनीति एकदम कारगर रही। अकेले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ही मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में कामयाब रहे। बेशक इससे भारत के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल की रणनीति पर जरूर सवाल उठेंगे।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले पॉवरप्ले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व अभिषेक शर्मा और सूर्य कुमार यादव के रूप में तीन विकेट 51 रन पर निकाल कर भारत की बल्लेबाजी की गाड़ी पटरी से ऐसी उतारी की वह इससे फिर संभल ही नहीं पाया। कप्तान सूर्य ने शुभमन के खाता खोले बिना ही आउट होने पर तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा की जगह अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेज ऐसी बड़ी रणनीतिक भूल की फिर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका द्वारा जीत के लिए रखे बड़े लक्ष्य का पीछा करते जूझती ही नजर आई। अक्षर पटेल से बल्लेबाजी क्रम में तीसरे पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की सीम और स्विंग से पार पाने की आस लगाना ही गलत था जबकि वह और शिवम दुबे स्पिन की लय बिगाड़ने के जाने जाते हैं और दोनों ही स्पिन का सामना करने का मौका ही नहीं आया। भारत की हार के बाद कप्तान सूर्य ने खुद और शुभमन गिल व बाकी बल्लेबाजों से दक्षिण अफ्रीका के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए सूझबूझ से बल्लेबाजी करने की जो बात कही उसे टीम को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 में दिखाने की जरूरत होगी। भारत को बेवजह बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ की बजाय रणनीति बना अपना बल्लेबाजी क्रम तय करना होगा। दक्षिण अफ्रीका क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी से ही जीत गया लेकिन यदि भारत के बुमराह , अर्शदीप और हार्दिक जैसे तेज गेंदबाजी की त्रिमूर्ति यदि धैर्य और योजनाबद्ध ढंग से गेंदबाजी करती है और भारत शिवम दुबे की जगह कुलदीप यादव को अपनी एकादश में जगह देता है तो वह और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक खेलने से रोक फिर जीत की राह पर लौट सकती है। कुलदीप यादव टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में जिस तरह कामयाब रहे हैं और तीसरे टी 20 में एकादश में जगह मिलने पर वह वैसा ही प्रदर्शन दोहराते हैं तो वह भारत को जिता कर सीरीज में अहम बढ़त दिलाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।
तीसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय(रविवार, धर्मशाला) : भारत वि द.अफ्रीका (शाम सात बजे से)





