
- इंग्लैंड के आर्चर से भारतीय बल्लेबाजों को चौकस रहने की जरूरत
- भारत की एकादश में शमी की वापसी का इंतजार लंबा हो सकता है
- इंग्लैंड अपनी एकादश में आदिल रशीद के साथ रेहान को भी शामिल कर सकता है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : पंजाब के दो मुंडों- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गेद से पॉवरप्ले में दो विकेट चटका और ओपनर अभिषेक शर्मा ने बल्ले से दे दनादन कर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ मिल कर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज का पहला मैच सात विकेट से जिता 1-0 की बढ़त दिला अपने हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर खुशी ला दी है। सूर्य कुमार यादव की अगुआई वाली भारत की नौजवानों से सज्जित टीम और हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन मेंजीत के साथ आगाज करने के बावजूद स्पिनरों की मददगार कही जाने वाली चेन्ने के चेपॉक की पिच पर पूरी तरह चौकस होकर इंग्लैंड को शनिवार को दूसरे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी हरा अपनी जीत का सिलसिला आगे बढ़ाने के मकसद से उतरेगी। भारत की जीत में विकेटकीपर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की भारत की हाल ही की सबसे कामयाब सलामी जोड़ी ने अपने कप्तान 360 डिग्री समग्र बल्लेबाज कप्तान सूर्य कुमार यादव की ‘आक्रमण ही रक्षण’की रणनीति का अनुसरण किया है। भारत अपनी कोलकाता में पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीतने वाली एकादश के साथ ही उतरेगा और अनुभवी मोहम्मद शमी का 2023 आईसीसी वन डे विश्व कप फाइनल के बाद एड़ी के ऑपरेशन के बाद मेजबान टीम की टी 20 एकादश में वापसी का इंतजार लंबा हो सकता है। वहीं इंग्लैंड की टीम अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद के साथ लेग स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद को अपनी एकादश में शामिल कर दूसरे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ खेलने उतर सकती है। इंग्लैंड के आदिल रशीद ने सीरीज के पहले ही टी 20 मैच में अपनी तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा का रिटर्न कैच छोड़ने के बाद जब उन्हें आउट कर पैवेलियन लौटाया तब तक वह 79 रन भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे। भारत के शीर्ष क्रम में सैमसन, अभिषेक, तिलक वर्मा व कप्तान सूर्य कुमार यादव को अकेले जोफ्रा आर्चर ने ही परेशान किया और उनको छोड़ मार्क वुड, गस एटकिंसन, जैमी ओवरटन और यहां तक अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद की खासतौर पर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने जम कर धुनाई की।
पहले टी 20 में अकेले तेज अर्द्धशतक जड़ने सवाले कप्तान जोस बटलर को छोड़ कर अपने हेड कोच ब्रेंडन मैकलम की भी शुरू से ही दे दनादन करने की रणनीति इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपनाई जरूर लेकिन पॉवरप्ले में खासतौर पर भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और बीच के ओवरों में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, छोटे कद के बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर उपकप्तान अक्षर पटेल की स्पिन त्रिमूर्ति के सामने के सामने इंग्लैंड के फिल साल्ट व बेन डकेट की सलामी जोड़ी, नौजवान हैरी ब्रुक,जैकब बीथल और स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन सीरीज के पहले टी 20 में जिस तरह जूझते नजर आए उससे उनके चेन्नै में चेपॉक की पिच पर चमत्कार कर जीत के साथ वापसी की उम्मीद कम है। भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे और खासतौर पर उनकी तेज स्पिन के सामने इंग्लैंड के हैरी ब्रुक और लिविंगस्टोन व बीथल जिस तरह बैकफुट पर जाकर कट करने की कोशिश में बोल्ड हुए उससे चेन्नै में बड़े स्कोर की उम्मीद कम है। भारत अर्शदीप सिंह ने कोलकाता में सीरीज के पहले मैच में पॉवरप्ले में बेन डकेट के रूप में दूसरा विकेट चटका लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (96 विकेट) को पीछे भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। सोने पर सुहागा यह है कि अर्शदीप सिंह ने 2022 में भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज करने के साथ दनादन क्रिकेट में मैच में सबसे मुश्किल समय शुरूआती पॉवरप्ले (42 विकेट) और आखिर के मारधाड़ (46 विकेट) वाले ओवरों में खुद को टीम का सबसे कारगर और कामयाब गेंदबाज साबित किया है। इंग्लैंड की अपने हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की बेजबॉल यानी शुरू से दे दनादन कर रन बनाने की रणनीति को कोलकाता में अर्शदीप सिंह के सामने पॉवरप्ले और आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में अमली जामा नहीं पहना पाया। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप के पास गजब का नियंत्रण, विविधता और शुरू में नई गेंद से गेंद को स्विंग कराने का कौशल तो है उनके पास आखिर के मारधाड़ वाले ओवर के लिए यॉर्कर और बाउंसर भी है। 25 बरस के अर्शदीप सिंह की ताकत पिच के मुताबिक गेंदबाजी करने के साथ एक मैच में ढीले प्रदर्शन के बाद वापस की क्षमता गजब की है।
भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव चोट के बाद वापसी करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर के गति परिवर्तन से गच्चा खाकर संजू सैमसन के साथ एक ओवर में पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भले ही आउट होकर पैवेलियन लौट गए लेकिन तिलक वर्मा ने आते ही जिस तरह आर्चर की गेंद को पुल कर चौका जड़ा और दूसरे छोर से अभिषेक शर्मा ने जिस तरह बड़ा जिगरा दिखा उनके खिलाफ रन बटोरे उससे यह तो साफ है भारत के शेर पूरे मैच में अपनी दे दनादन की रणनीति पर बराबर काबिज रहेंगे। भारत के पास अर्शदीप का बतौर तेज गेंदबाज साथ निभाने के लिए अनुभवी हार्दिक पांडया के साथ ऑस्ट्रेलिया में भारत की पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में 1-3 से हार के बावजूद अपनी छाप छोड़ने वाले नीतिश रेड्डी जैसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट व बेन डकेट की सलामी जोड़ी, हैरी ब्रुक , बैथल और लिविंगस्टोन को अपने कप्तान बटलर से सबक ले स्पिन को बेहतर ढंग से खेलने की जरूरत है लेकिन यह कहना जितना आसान है इसे मैदसन पर अमली जामा पहनाना उतना ही मुश्किल दिखाई देता है।
पिच में उछाल ज्यादा है तो मेरी लिए गेंद को ज्यादा स्पिन कराना जरूरी : वरुण
भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘2021 के विश्व कप के बाद मैंने अपनी गेंदबाजी का विश्लेषण किया और पाया की मैं ज्यादा साइड स्पिन गेंदबाजी कर रहा और बल्लेबाजों को छका नहीं पा रहा था। मैंने पाया कि मुझे बल्लेबाजों को अपनी उछाल से छकाना होगा। मैंने ओवरस्पिन यानी गेंद को ज्यादा स्पिन कराने पर मेहनत की। यदि पिच में उछाल ज्यादा है तो मेरी लिए गेंद को ज्यादा स्पिन कराना जरूरी है। इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना बेशक चुनौतीपूर्ण होता है। मेरा कोलकाता में चौथा और आखिरी ओवर खासा मुश्किल था लेकिन भगवान की कृपा से मैं इसमृं कामयाब रहा। मैंने महसूस किया कि मैं बल्लेबाजों को साइडस्पिन से नहीं छका सकता। बल्लेबाजों को छकाने का रास्ता था उन्हें उछाल से छकाना था।‘
भारत के खिलाफ जरूरत बड़ा स्कोर खड़ा उसका बचाव करने की : बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सीरीज के पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में स्पिन के खिलाफ अपने बल्लेबाजों का बचाव किया। बटलर ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज आने वाले मैचों में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे। हमारी टीम में सभी अच्छे बल्लेबाज हैं। मुझे इस बार का पूरा विश्वास था कि भारत हमारे खिलाफ तीन स्पिनरों के साथ उतरेगा। हमारे बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ खेलने के लिए खुद को बढ़िया ढंग से तैयार किया। बस जरूरत भारत के स्पिनरों के खिलाफ पूरी प्रतिबद्धता से खेल अपनी योजना को अमली जामा पहनाने की है। हमारी टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि भारतीय स्पिनरों के खिलाफ पहली बार खेल रहे थे। हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।‘