भारत अब कटक में भी जीत के साथ 2-0 की बढ़त वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज पर भी कब्जा करने उतरेगा

India will now look to capture a 2-0 lead in the One Day International series with a win in Cuttack too

भारत के अपनी एकादश में बदलाव की संभावना बरकरार
विराट फिट हो वापसी करते हैं तो यशस्वी को बाहर बैठना पड़ेगा
तेज आगाज के बाद शीर्ष क्रम का लड़खड़ाना है इंग्लैंड की बड़ी चिंता

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : उपकप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बेहतरीन अर्द्धशतकों और टेस्ट, टी 20 अंतर्राष्ट्रीय की तरह अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज भी तीन विकेट से विकेट से करने वाले नौजवान तेज गेंदबाज हर्षित राणा के साथ बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के बुने स्पिन के जाल की बदौलत अपने धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के घुटने में सूजन के चलते बाहर रहने के बावजूद भारत पहले मैच में इंग्लैंड को नागपुर में बेहद आसानी से चार विकेट से हराने के बाद कटक मे रविवार को दूसरे मैच में भी हरा कर तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ अपने नाम करने उतरेगा। भारत ने जो रूट को छोड़ इंग्लैंड की कमोबेश इसी टीम से पांच टी 20 अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 से जीती थी। भारत अब इंग्लैंड के खिलाफ इसी जीत को वन डे सीरीज में दोहरा कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पूरे विश्वास के साथ उतरना चाहेगा। भारत के लिए बेशक अभी भी चिंता अपने कप्तान और वन डे क्रिकेट माहिर खिलाड़ी रोहित शर्मा का पहले मैच में नागपुर में नाकाम रहना है। भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने जिस तरह नागपुर में अपनी टीम की जीत के बाद विराट कोहली के फिट होकर कटक में दूसरे वन डे में एकादश के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद जताई है उससे इंग्लैंड के लिए चुनौती और मुश्किल हो सकती है। जो रूट को छोड़ कर इंग्लैंड की तीन अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैचों की सीरीज के लिए टीम वही है जो कि बीत रविवार पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज भारत से 1-4 से हारी थी। इंग्लैंड की कोशिश कटक में दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में एक एक की बराबरी पाकर अपनी चुनौती बरकरार रखने की होगी लेकिन यह कतई आसान नहीं रहने वाला है। भारत ने इंग्लैंड से पिछले पांच में से चार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं और अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखने की पूरी उम्मीद है।

विराट कोहली फिट होकर कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत की एकादश में वापसी करते है तो फिर नागपुर में वन डे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। भारत के अपनी एकादश को बदलाव की संभावना बरकरार है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को एकादश में बरकरार रखता है या फिर उनकी जगह विस्फोटक ऋषभ पंत को शामिल करेगा। भारतीय क्रिकेट टीम जिस तरह रंग में नजर आ रहे उसके आधार पर इंग्लैंड के लिए भारत को रोकना खासा मुश्किल नजर आता है। एक बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत अनुभवी मोहम्मद शमी को आराम देकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को उतारेगा?
भारत ने नागपुर में बाएं हाथ के दोनों स्पिन ऑलराउंडरों- अक्षर पटेल व रवींद्र जडेजा के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिन कुलदीप यादव को एकादश में शामिल कर सभी को चौंकाया था। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर और जैकब बैथल ने भले ही पहले वन डे में अर्द्धशतक जड़े लेकिन उसकी चिंता शीर्ष क्रम में फिल साल्ट और बेन डकेट के तेज आगाज के बाद और जो रूट का सस्ते में आउट होना है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और ब्रायडन कार्स के खिलाफ खासतौर पर भारत के शॉर्ट गेंद के खिलाफ कमजोर समझे जाने वाले श्रेयस अय्यर के साथ उपकप्तान शुभमन गिल की जवाबी हमले और सही समय पर बाएं हाथ के अक्षर पटेल को भेज खासतौर पर उसके तुरुप के लेग स्पिनर आदिल रशीद, बाएं हाथ के स्पिनर जैकब बैथल और लियाम लिविंगस्टन की धार को कुंद करना उसकी जीत में निर्णायक साबित हुआ। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एकदम सही कहा कि वह अपनी टीम की दमदार जीत से खुश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि आखिर में कुछ जल्दी जल्दी विकेट नहीं गंवान चाहिए। यह बात भी समझनी होगी कि भारत ने अपनी पारी के आखिरी में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने अक्षर को बोल्ड कर उनकी और शुभमन की चौथे विकेट की 108 रन की भागीदारी को तोड़ उससे अगले ओवर में केएल राहुल(2) को सस्ते में आउट किया जबकि शुभमन(87) जल्द अपना शतक पूरी करने की हड़बड़ी में साकिब महमूद की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर कप्तान जोस बटलर को कैच थमा आउट हुए। शुभमन यदि शतक पूरी करने की हड़बड़ी में नहीं होते तो भारत कहीं ज्यादा विकेट और आसानी से जीतता। श्रेयस अय्यर ने टी 20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा की दे दनादन की रणनीति से सबक कर जवाबी हमला बोल शॉर्ट पिच गेंदबाजी के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी की।

विराट कोहली अब वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 14 हजार रन बनाने के बेहद करीब खड़े हैं। भारत ही नहीं दुनिया के सर्वकालीन महानतम बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर(350 पारियों) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (378 पारियों) में इस मुकाम तक पहुंच पाए जबकि विराट ने अब तक 283 पारियां खेली हैं और उन्हें वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 14 हजार तक पूरे करने के लिए मात्र 94 रन और बनाने हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इंग्लैंड के खिलाफ कटक मे दूसरे वन डे यह मुकाम हासिल कर लेंगे।