भारत अब ओमान को भी हरा कर जीत की हैट्रिक लगा ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने उतरेगा

India will now look to top Group A by defeating Oman to register a hat-trick of victories

बुमराह को आराम दे भारत क्या अर्शदीप को एकादश में देगा जगह?

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की अगुआई में विजयरथ पर सवार भारत दुबई में यूएई को नौ और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हरा ग्रुप ए में लगातार दो जीत के साथ टी 20 क्रिकेट एशिया कप के सुपर 4 में स्थान पक्का कर चुका है। भारत शुरू के अपने दोनों मैच हार बाहर हो चुके ओमान को अबू धाबी में शुक्रवार को तीसरे और अंतिम लीग में भी हरा जीत की हैट्रिक लगा ग्रुप ए में अपना अभियान शीर्ष पर अजेय रह समाप्त करने उतरेगा। भारत के लिए ओमान के खिलाफ शुक्रवार को जीत महज औपचारिकता ही है। ओमान पहले मैच में पाकिस्तान से 93 और दूसरे मैच में यूएई से 42 रन से हार गया था। ओमान के लिए शुरू के दो मैचों में बाएं हाथ के स्पिनर आमिर कलीम और शाह फैजल नशतीन तीनन और जितेन रामनेकी ने तीन तीन विकट चटकाए हैं जबकि उसका एक भी बल्लेबाज अर्द्धशतक तक नहीं जड़ पाया है। भारत और ओमान के बीच शुक्रवार का मुकाबला एकदम बेमेल होने की ही उम्मीद है। भारत की ओमान पर इकतरफा जीत की पूरी उम्मीद है। भारत अगले साल होने वाले आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्य कुमार यादव बुमराह से शुरू के पहले पॉवरप्ले में दो की जगह तीन ओवर फिंकवाने और नई गेंद से हार्दिक पांडया से गेद करा रहे हैं। भारत के चीफ कोच गंभीर का जोर खालिस बल्लेबाज अथवा गेंदबाज की जगह ऑलराउंडर को एकादश में उतारने पर है। कप्तान सूर्य कुमार यादव और चीफ कोच गंभीर इसीलिए आखिर के मारधाड़ वाले ओवर के लिए अगले टी 20 क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर सभी तरह के प्रयोग मसलन पॉवरप्ले में शुरु के तीन ओवर बुमराह से करा रहे हैं। बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ,दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ आखिर के ओवर हार्दिक पांडया और शिवम दुबे से कराने का बड़ा दांव खेल सकता है। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव साफ कर चुके हैं कि एकादश में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी का बल्लेबाजी क्रम तय है इन दोनों के बाद आठवें नंबर पर कोई भी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकता है।

अब ओमान के खिलाफ अबू धाबी में शुक्रवार के मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत इसमें अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दे एकादश में उनकी जगह 17 विकेट चटका पिछला टी 20 विश्व कप में खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप को उतारेगा? भारत को 21 सितंबर को एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 24 और 26 सितंबर ग्रुप बी में पहले और दूसरे स्थान पह रहने वाली टीमों को तीन अहम सुपर 4 मैच खेलेगा और उनमें उसे जसप्रीत बुमराह की रफ्तार के साथ धार की जरूरत होगी। 2026 के आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर मौजूदा टी 20 एशिया कप में भारत ने जसप्रीत बुमराह से एशिया कप में शुरू के दोनों मैचों में पहले पॉवरप्ले में ही तीन ओवर कराए हैं। भारत ने बुमराह से शुरू के पॉवरप्ले में तीन ओवर कराने से पाकिस्तान के खिलाफ पारी का 20 वां आखिरी ओवर हार्दिक पांडया से कराना पड़ा और इसमें शाहीन शाह अफरीदी ने 16 रन जड़ दिए। बेशक पॉवरप्ले और बीच के ओवर में भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती तथा बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के रूप में मौजूद स्पिन त्रिमूर्ति ने अब तक शुरू के दो मैचों में मिलकर कुल 12 विकेट चटकाए हैं। भारत के लिए तीन स्पिनरों के साथ उतरना इसलिए सही रणनीति है क्योंकि दुबई की अपेक्षाकृत धीमी पिचें स्पिनरों के मुफीद हैं।

जसप्रीत बुमराह(तीन विकेट), शिवम दुबे (तीन विकेट)और हार्दिक पांडया (एक विकेट)ने शुरू के दो मैचो में मिलकर सात विकेट बांटे हैं। भारत को पहले मैच में यूएई ने टॉस जीत कर और दूसरे में पाकिस्तान द्वारा फील्डिंग करने के लिए बुलाए जाने पर बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने दो मैच में सात, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व शिवम दुबे ने तीन-तीन विकेट चटका बेहद आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत के लिए आखिर के मारधाड़ वाले ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में 19 वां ओवर बुमराह ने फेंका इसमें उन्होंने 12 और हार्दिक ने 20वें और अंतिम ओवर में 16 रन दिए। ऐसे में भारत के लिए बुमराह से पारी के शुरू के पॉवरप्ले में दो और दो ओवर आखिर में कराना ज्यादा बेहतर विकल्प है। बुमराह अपने अनुभव के चलते आखिर में खासतौर पर बड़ी टीमों के खिलाफ उसके तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शुरू के दो मैचों 30 और 31 रन की विस्फोटक पारियां खेल और खुद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अविजित 42 रन की पारी खेल शुरू के दोनों मैचों में अविजित रह भारत को इतनी इकतरफा जीत दिलाई और उसकी उसके बल्लेबाजों का इम्तिहान ही नहीं हुआ। अपने बचपन के पंजाब टीम के सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ दुबई में दो पारियों में एक में अविजित रहे उपकप्तान शुभमन गिल को छोड़ कर भारत के बाकी बल्लेबाजों का बल्लेबाजी करने में नंबर ही नहीं आया।