- भारत को जीत से रोकने के लिए जिम्बाब्वे को बेहतर बल्लेबाजी व चुस्त फील्डिंग की जरूरत
- भारत को अपने गेंदबाजी संयोजन व एकादश की बाबत गंभीरता से सोचना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज और नए कप्तान शुभमन गिल के सीरीज के पहले अर्द्धशतक और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के स्पिन का जाल बुन सही वक्त पर चटकाए तीन विकेट की बदौलत भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाड़ियों से सज्जित टीम हरारे में तीसरा मैच जीतने के बाद अब इसी मैदान पर मेजबान जिम्बाब्वे से शनिवार को चौथा और लगातार तीसरा मैच जीत ३-१ निर्णायक बढ़त ले पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा करने के मकसद से उतरेगी। जिम्बाब्वे को अपनी चुनौती बनाए रख कर भारत को सीरीज पर कब्जा करने से रोकना है तो बेहतर बल्लेबाजी करने के साथ चुस्त फील्डिंग कर अपने गेंदबाजों का साथ निभाना होगा। हार से आगाज करने के बाद भारत ने सीरीज के तीसरे मैच में बुधवार को टी-२० क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली अपनी टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे और १५ सदस्यीय टीम में शामिल रहने के बावजूद एक भी मैच खेलने का मौका न पाने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन सहित तीन खिलाड़ियों को एकादश में मौका दिया लेकिन तीनों ही कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। शुरू के पांच विकेट मात्र ३९ रन पर गंवाने वाली मेजबान जिम्बाब्वे के डियोन मायर्स और विकेटकीपर क्लाइड मेडोंडे जोड़ी ने जिस तरह दुबे, अभिषेक शर्मा और तुरुप के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की जमकर धुनाई कर छठे विकेट ७७ के रन की भागीदारी की उससे भारत को सीरीज के चौथे टी -२० मैच में खासतौर पर अपने गेंदबाजी संयोजन और एकादश के चयन की बाबत गंभीरता से सोचना होगा । जिम्बाब्वे ने यदि तीसरे मैच में शुभमन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के पारी के शुरू में कैच न टपकाए होते तो फिर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में दिक्कत हो सकती थी।
ब्रिजटाउन में एक पखवाड़े पहले टी-२० क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधरों की त्रयी के टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को एक साथ अलविदा कहने और बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद के बाद भारत के लिए अपने भविष्य के चैंपियन तैयार करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की मौजूदा टी-२० सीरीज के बाद नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन मे इसी महीने के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में २६ जुलाई से खेली जाने वाली तीन टी-२० और तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खासी अहम है। नए हेड कोच गंभीर के मार्गदर्शन में भारत मेजबान श्रीलंका के खिलाफ २६, २७ और २९ जुलाई को पालेकल में तीन टी२० अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज से आगाज करने के बाद १, ४ और ७ अगस्त को तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा। टी-२० विश्व कप के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड के पद से इस्तीफा देने के बाद वहीं श्रीलंका अंतरिम कोच सनत जयसूर्या के मार्गदर्शन में भारत के खिलाफ अपने घर में ये दोनों सीरीज खेलेगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि वनिंदु हसरंगा के कप्तानी से हटने के बाद श्रीलंका की टी २० टीम की कप्तानी कौन संभालेगा। हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने दस में अपने छह टी २० अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते थे। हसरंगा की जगह चरित असलंका के श्रीलंका की टी २० टीम की कप्तानी संभालने की उम्मीद है।
अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि हेड कोच द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल एक साथ खत्म होने के बाद अब भारत के नए हेड कोच गंभीर के साथ क्या बल्लेबाजी कोच के रूप में अभिषेक नायर जुड़ते हैं या कोई ओर? साथ ही टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के रूप में लक्ष्मीपति बालाजी अथवा जहीर खान में से कौन जुड़ता है। ऐसी खबरें हैं कि फील्डिंग कोच के रूप में टी दिलीप को टीम इंडिया के साथ आगे भी बने रह सकते हैं।
भारत के ऋतुराज गायकवाड़ (कुल १३३ रन) एक अर्द्धशतक सहित रन बनाने में तीन मैचों के बाद मौजूदा सीरीज में सबसे आगे चल रहे हैं जबकि अभिषेक शर्मा (कुल १११रन) एक शतक सहित दूसरे और कप्तान शुभमन गिल (कुल ९९ रन) बनाने में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं जिम्बाब्वे के लिए सीरीज में अकेला अर्द्धशतक जड़ने वाले डियोन मायर्स (कुल ८८ रन) उसके लिए रन बनाने में सबसे आगे हैं और उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइड मेडोंडे (कुल ६६ रन), वेसले मेडेवरे (कुल ६५ रन) और ब्रायन बैनेट (कुल ५२ रन) है, जिन्होंने एक दो मैचों में तेज आगाज जरूर किया लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं और इसीलिए मेजबान टीम तीसरे टी-२० छोड़ १५० रन के स्कोर के पार तक नहीं पहुंच पाई है। मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा टी २० सीरीज में अभिषेक शर्मा ने बेशक भारत के लिए इकलौता शतक जड़ा है और लेग स्पिनर रवि बिश्ननोई और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के साथ तेज गेंदबाज आवेश खान छह -छह विकेट चटका सबसे आगे चल रहे हैं जबकि मुकेश कुमार ने चार विकेट चटकाए हैं।वहीं मेजबान जिम्बाब्वे के लिए उसके कप्तान ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा पांच, तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने चार और तेंदई चटारा ने तीन विकेट चटकाए हैं।
भारत के टीम प्रबंधन और खासतौर पर नए हेड कोच गौतम गंभीर को इस महीने के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से गंभीरता से सोचना होगा क्या शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा की टीम इंडिया की टी२० और वन डे टीम में जगह ऑलराउंडर के रूप में बनती भी है? या फिर दुबे और अभिषेक सफेद गेंद से टीम इंडिया में खालिस बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे? बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में भारत की एकादश में जगह पाने के लिए त्रिकोणीय संघर्ष के मद्देनजर छोटे फॉर्मेट में से दो कौन , यह भी बड़ा सवाल रहेगा। ऐसे संकेत हैं कि हेड कोच गंभीर और राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता टी-२० और वन डे के लिए अलग अलग टीम और अलग अलग कप्तान के हक में हैं। भारत की टी २० टीम की कप्तानी हार्दिक पांडया और वन डे टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी जाने की चर्चाओं के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और वन डे विश्व कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का टीम इंडिया में जगह पाने की कितनी संभावनाएं हैं? फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे वीवीएस लक्ष्मण के लिए पांच टी-२० अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भी जीत दिलाने के साथ इसका समापन ४-१ की जीत के साथ करने की होगी।