
बड़ा सवाल क्या दुबे की जगह भारत अर्शदीप को एकादश में जगह देगा?
बेशक भारत जीत का दावेदार, पर पाक को हल्के में कतई नहीं लेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव की अगुआई में मौजूदा चैंपियन भारत दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 क्रिकेट एशिया कप के ग्रुप ए में अपनी जीत का सिलसिला आगे बढ़ाने और लगातार दूसरी जीत के साथ सुपर 4 में स्थान बनाने उतरेगा। बड़ा सवाल क्या शिवम दुबे की जगह भारत अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ एकादश में जगह देगा? भारत बेशक पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार है , बावजूद इसके वह उसे कतई हल्के नहीं लेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मकसद से उतरेगा ऐसे में खासे रोमांचक मैच की उम्मीद है।
पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी सरकार के फैसले पर अमल करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया। भारत में 22 अप्रैल को पहलगाम की आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एशिया कप में खेलने को लेकर अभी भी काफी गुस्सा है। भारत के टी 20 कप्तान सूर्य कुमार यादव मे पीसीबी और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन के साथ एशिया कप ट्रॉफी के अनावरण के समय फोटो पर देश में खासी आलोचना हुई है। पहलगाम की आतंकी घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय खेल संबंध खत्म कर दिए हैं और टीम को केवल बहुदेशीय मैचों में ही हिस्सा लेने की इजाजत दी है।
भारत ने 2024 के आईसीसी टी 20 विश्व कप जीतने के बाद खेले में 20 टी में से 17 जीते हैं। भारत 11 बार एशिया कप फाइनल खेला और सात बार खिताब जीतने में सफल रहा है। भारत ने पाकि्स्तान से 13 टी 20 में से दस अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं। 2024 में आईसीसी टी 20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भारत ने सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और उनके साथ उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल की मौजूदगी में टीम आक्रमण और संयम का आदर्श संगम है। भारत ने आठवें नंबर तक मजबूत बल्लेबाज को अपनी एकादश में रखा है। भारत ने एशिया कप से पहले इस साल जनवरी फरवरी में इंग्लैंड से पांच टी 20 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने घर में जीती और टी 20 रेंकिंग मे नंबर 1 रहा है।
भारत ने ग्रुप ए में बेहद एकतरफा मैच में यूएई को पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हरा कर अपना इस टी 20 एशिया कप में आगाज किया। 360 डिग्री यानी मैदान पर किसी भी कोने में आतिशी स्ट्रोक खेल कर गेंद को उड़ाने में माहिर सूर्य कुमार यादव की कप्तानी भारत नंबर एक टीम के रूप में पाकिस्तान की नौजवानों और अनुभवी खिलाड़ियों से सज्जित टीम के खिलाफ रविवार को खेलने उतरेगा। भारत के सामने बड़ा सवाल यही रहेगा कि क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ भी यूएई के खिलाफ जीतने वाली एकादश के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगा। भारत के अभिषेक शर्मा व शुभमन गिल की सलामी जोड़ी, तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्य कुमार यादव,चौथे नंबर पर बाएं हाथ के तिलक वर्मा, पांचवें नंबर पर संजू सैमसन, यदि भारत की पहले मैच की एकादश बरकरार रहती तो फिर छठे नंबर पर शिवम दुबे, सातवें नंबर पर हार्दिक पांडया और आठवें नंबर पर अक्षर पटेल को उतारने की उम्मीद है। भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ जिस तरह नेटस पर हार्दिक पांडया और शिवम दुबे ने बतौर तेज गेंदबाज अभ्यास किया उससे संकेत यही है कि भारत यूएई से नौ विकेट से मैच जीतने वाली अपनी एकादश में कोई बदलाव करता नहीं दिख रहा। भारत यदि अर्शदीप को पाकिस्तान के खिलाफ भी एकादश से बाहर रखता है तो यह एक बड़ा जुआ होगा। भले ही अर्शदीप सिंह को यूएई के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका न मिला हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अभी तस्वीर से बाहर हैं। बीते बरस अक्षर पटेल फाइनल सहित बाएं हाथ के अक्षर पटेल स्पिनर के खिलाफ जरूरत के मुताबिक किसी भी नंबर पर खेले। कप्तान सूर्य और तिलक वर्मा भी टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी क्रम बदल कर खेले। सूर्य, सैमसन, हार्दिक, दुबे और अक्षर पटेल ने किसी तय नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की।
दरअसल भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ किया है कि वे शिवम दुबे, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल को मैच की जरूरत के रूप में किसी को भी उतार सकते हैं। शिवम दुबे ने भले ही यूएई के खिलाफ चार रन देकर अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से तीन विकेट चटकाए हों लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ क्या भारत उनसे ऐसी ही करामाती गेंदबाजी की उम्मीद कर सकता है? दरअसल भारत के लिए दुनिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (15 विकेट) के जोड़ीदार के रूप में आईसीसी टी 20 विश्व कप में 17 विकेट चटका सबसे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एकादश में शामिल करना बेहतर विकल्प होगा। यदि जसप्रीत बुमराह या हार्दिक पांडया का दिन ठीक नहीं रहा तो फिर भारत के पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस , सैम अयूब और फख्र जमा और हसन नवाज के साथ कप्तान सलमान आगा पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती हो सकता है।
भारत के बल्लेबाजों को पाकिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर सूफियान मुकीम, मोहम्मद नवाज, लेग स्पिनर अबरार आलम और कामचलाउ ऑफ स्पिनर सैम अयूब के रूप में चार स्पिनरों को चतुराई से खेलना होगा। सूर्य कुमार यादव की अगुआई में अभिषेक, तिलक वर्मा, संजू सैमसन की पहली ही गेंद से दे दनादन की रणनीति धीमे स्पिनरों के खिलाफ उलटी भी पड़ सकती है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांडया के साथ भारत के पास बतौर बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती के साथ कंजूस अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा के रूप में स्पिनर के रूप में चार विकल्प हैं। खासतौर पर बीच के ओवर में साहिबजादा फरहान, सैम अयूब मोहम्मर हारिसत और हसन नवाज और सलमान आगा जैसे पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर लगाम लगा सकते हैं।
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद से अपने ताबड़तोड़ में अंदाज में बल्लेबाजी कर पॉवरप्ले में अकेले अपने दम मैच छीनने का दम रखते हैं। अभिषेक का 193 रन का स्ट्राइक रेट एशिया कप में शिरकत कर रहे बल्लेबाजों में सबसे उपर है। वह दो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय शतक और अर्द्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं भारत के मिस्ट्री कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने पिछले 12 टी 20 अतर्राष्टीय मैचों में 27 विकेट चटकाए है। वहीं पाकिस्तान की पॉवरप्ले में धीमी बल्लेबाजी का जवाब हसन नवाज ने 16 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में एक शतक और एक अर्द्धशतक सहित 174 की स्ट्राइक रेट से रन बना कर दिया है। वही पाकिस्तान के लिए उसके बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर सूफियान मुकीम ने 17 टी 20 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं।
एशिया कप का फॉर्मेट दरअसल अगले साल होने वाले आईसीसी वन डे विश्व कप या आईसीसी टी 20 विश्व कप के आधार पर तय होता है। भारत ने अब तक हुए 19 एशिया कप में पाकिस्तान को दस बार हराया और मात्र छह बार हारा जबकि तीन मैच खराब मौसम के चलते बेनतीजा खत्म हुए है। पाकिस्तान 2002 और 2012 में ही अब तक मात्र दो बार ही एशिया कप जीत पाया है और पांच बार फाइनल में पहुंचा है।पाकिस्तान ने 2022 में अंतिम बार यूएई में एशिया कप जीता था। भारत और पाकिस्तान पूल मैच में जीत सुपर 4 में पहुचने पर 21 सितंबर को दूसरी बार और फाइनल में पहुंचने पर 29 सितंबर को तीसरी बार भिड़ सकते हैं।
’ध्यान पूरी तरह पाक के खिलाफ मैच पर‘
‘हमारी भारतीय टीम का ध्यान पूरी तरह अपनी क्रिकेट पर है और उनके जेहन में क्रिकेट को छोड़ कर कुछ है ही नहीं है। हमारा ध्यान पूरी तरह अब पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के मैच पर है। कोई एजेंडा नहीं है। कोई निजी पसंद और नापसंद नहीं है। कप्तान और कोच वही करेंगे जो कि भारतीय टीम के लिए जो सर्वश्रेष्ठ होगा। टीम में इसे लेकर किसी के भी जेहन में कुछ नहीं है।जो एकादश में नहीं भी खेल रहा वह जो एकादश में है उसकी मदद करेगा। मेरा मानना है कि टीम को इसी तरह खेलना चाहिए।‘ – सितांशु कोटक, भारत के बल्लेबाजी कोच