- अफगानिस्तान के खिलाफ भी भारत को शुभमन के बिना ही उतरना पड़ेगा
- भारत को अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद, नबी व मुजीब से चौकस रहना होगा
- भारत को रोहित, इशान व श्रेयस से बड़ी पारी खेल आत्मविश्वास पाने की उम्मीद
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत ने आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 में अपना अभियान पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में रविवार को शुरूआती झटकों से संभलते हुए छह विकेट से जीत के साथ शुरू किया। वहीं अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में धर्मशाला में स्पिन के जाल में फंसने के कारण बांग्लादेश के हाथों ंछह विकेट से हार झेलनी पड़ी। मेजबान भारत अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के मकसद से अब बुधवार को अफगानिस्तान को भी हराने यहां अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलने उतरेगा, लेकिन पूरी तरह चौकस होकर। भारत को ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी इस साल धमाल कर एक दोहरे शतक सहित पांच शतक जड़ सबसे ज्यादा 1230 रन बनाने वाले डेंगू की चपेट में आए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना ही उतरना पड़ेगा। शुभमन की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र दो रन पर शुरू के दो ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद दुनिया में ‘चेज मास्टर’ विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की भागीदारी कर भारत को शुरुआती झटकों से जीत जरूर दिलाई लेकिन उसे यह सबक भी सिखाया कि विश्व कप जैसे बड़े मंच पर जरा सी ढील की गुंजाइश नहीं है।
बुुधवार को फिरोजशाह कोटला की पिच दपर रनों का अंबार लगने की उम्मीद है। यह तो तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी। भारत भी इस मैदान पर यदि टॉस जीतता है तो बेशक पहले बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में आउट होने वाले कप्तान रोहित, इशान किशन और श्रेयस अय्यर से अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेल खोया आत्मविश्वास वापस पाने की आस करेगा। वहीं अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ स्पिन में उलझ कर उसके कप्तान शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन के सामने पांच विकेट गंवा मैच छह विकेट से हारने को अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी बहुत तवज्जो नहीं देते हैं और कहते हैं उनसे बेहतर स्पिनरों को हम अपने नेटस में खेलते हैं साथ ही यह कह कर अपनी टीम का बचाव भी करते हैं कि मात्र एक मैच हारने से हमारी टीम बुरी नहीं हो जाती।
भारत और अफगानिस्तान अब तक वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों मे 2019 के विश्व कप के मैच सहित कुल तीन बार भिड़े हैं और दों बार जीत भारत के हिस्से ही आई है। एक बार 2018 में एशिया कप में सुपर चार दोनों के बीच मैच ‘टाई’ रहा था और इसमें मोहम्मद शाहजाद ने अफगानिस्तान के लिए शतक जड़ा था। 2019 में वन डे विश्व कप में भी विराट कोहली और केदार जाधव के अद्र्धशतकों, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हैट्रिक और अपने एक ओवर में जसप्रीत बुमराह द्वारा बिना कोई रन दिए चटकाए दो विकेट की बदौलत ही भारत ने अफगानिस्तान को साउथम्पटन में 11 रन से हरा पाया था। तब लेग स्पिनर राशिद खान के साथ ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन त्रिमूर्ति द्वारा बुने स्पिन के जाल की बदौलत आपस में भारत के बांटे पांच विकेट की बदौलत भारत को आखिर तक संघर्ष कराया था। यह स्पिन त्रिमूर्ति इस बार भी अफगानिस्तान की ताकत है, खासतौर पर चतुर राशिद खान, स्पिन त्रिमूर्ति की तरह अफगानिस्तान की ताकत उसके कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी तथा इब्राहिम जादरान और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज तो हैं ही आखिर के मारधाड़ वाले ओवर में राशिद खान और नबी भी खूब बल्ला भांज कर भारत को परेशान करने की क्षमता जरूर रखते हैं लेकिन दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में यह आसान नहीं होगा।
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वन डे विश्व कप के पहले मे भारत के शीर्ष क्रम में कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर भले ही खाता खोले बिना आउट हो गए हों लेकिन तीनों ही स्पिन को खेलने में माहिर हैं। साथ ही चेज मास्टर विराट कोहली और केएल राहुल फिर ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा व अश्विन के रूप आठवें नंबर तक बेहद मजबूत बल्लेबाजी में भारत के पास बड़ा स्कोर करने के साथ बड़े स्कोर का पीछा करने पर दम है। अरुण जेटली स्टेडियम में फिरोजशाह कोटला की उस पिच पर जिस पर दक्षिण अफ्रीका (5 विकेट पर 428 रन) और श्रीलंका (326) के बीच 2023 के वन डे विश्व कप के मैच में कुल ७५४ रन का रिकॉर्ड सबसे बड़ा स्कोर बना था उस पर अपनी मजबूत स्पिन के बावजूद अफगानिस्तान के लिए भारत की मजबूत बल्लेबाजी को रोक पाना रोक पाना बेहद मुश्किल लगता है।
बाएं हाथ के लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा, लेग स्पिनर कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन के रूप में उसे कहीं ज्यादा ढंग से अरुण जेटली स्टेडियम की पिच से बेहतर ढंग से वाकिफ है ही ही हार्दिक पांडया के साथ फिट होने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले क्रिकेट वाले जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति के सामने पहले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज (47), इब्राहिम जादरान(22), ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई(22) और मोहम्मद नबी और राशिद खान जैसे स्पिन ऑलराउंडर के बूते बड़ा स्कोर खड़ा करने की बदौलत बड़ा स्कोर करने की आस लगाना बेमानी सा ही लगता है।
भारत को अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पर खासतौर पर ध्यान देना होगा। भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ बेहद रक्षात्मक रुख अपनाने की बजाय उनके खिलाफ आक्रामक रुख ज्यादा अपनाना ज्यादा बेहतर होगा। खासतौर पर कप्तान रोहित को और भारत अफगानिस्तान के खिलाफ जवाबी हमला बोलने के लिए श्रेयस अय्यर की जगह जरूर सूर्य कुमार यादव को शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में उतार सकता है। भारत के पास रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल के रूप में बढिय़ा विकल्प हैं । एक बात तो बेशक निश्चित है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र दो रन पर शुरू के तीन विकेट गंवाना भारत की रोहित, किशन और श्रेयस अय्यर के लिए नींद से जगाने वाला साबित होगा। विराट कोहली और केएल राहु़ल ने दिखाया कि अनििश्तताओं का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट में धैर्य और खुद पर भरोसा के बूते आप टीम को इस तरह भंवर से निकाल सकते हैं। यही विराट ही नहीं भारत की सबसे बड़ी ताकत है।
हम भारतीय स्पिनरों को लेकर चिंतित नहीं : हशमतुल्लाह शाहिदी
‘भले ही हम अपने पहले मैच में बांग्लादेश से हार गए हों और उसमें उसके स्पिनर सबसे कामयाब रहे हों लेकिन हम उन जैसे ही बल्कि उनसे बेहतर स्पिनरों को अपने नेटस में खेलते हैं। मैं यह कहूंगा कि मात्र एक मैच हारने से हमारी टीम बुरी नहीं हो जाती है। हम भारत में उलटफेर करने आए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन मूर्ति के कामयाब प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत दिलाने मे अहम रोल अदा करने की बात है तो इससे भी हम बहुत परेशान नहीं है। हमारे पास राशिद खान और नबी सहित कई बेहतरीन स्पिनर है। राशिद खान विश्व स्तरीय स्पिनर हैं। भारत में पिचों के मिजाज को बहुत जानते ही हैं ज्यादा भारतीय बल्लेबाजों को जानते हैं । रही बात लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कामयाब प्रदर्शन कर तीन विकेट चटकाने की तो मैं यह कहूंगा वे उनकी गेंदबाजी के खिलाफ ठीक नहीं खेले है। जडेजा का गेंद से कामयाब प्रदर्शन हमारे लिए इसलिए प्रेरणादाई है क्योंकि यह हमारे गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित करेगा।’
मैच का समय: भारत वि. अफगानिस्तान, दोपहर दो बजे से