भारत एफआईएच जू.पुरुष हॉकी विश्व कप में अपना पहला मैच चेन्नै मे चिली से खेलेगा

India will play its first match of the FIH Junior Men's Hockey World Cup against Chile in Chennai

  • जर्मनी उदघाटन मैच में द.अफ्रीका से मदुरै में भिड़ेगी
  • इतिहास में सबसे ज्यादा 24 टीमें शिरकत करेंगी, फाइनल 10 दिसंबर करे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मेजबान भारत 28 नवंबर से तक मदुरे और चेन्नै मे होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप मे अपना पहला मैच चिली के खिलाफ पहले दिन शुक्रवार को चेन्नै के राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले वाले आखिरी मैच से करेगा। उदघाटन मैच में सबसे कामयाब छह बार खिताब जीतने वाली जर्मनी पूल ए में दक्षिण अफ्रीका से 29 नवबर को ही मदुरै मे भिड़ेगी। फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इस जूनियर हॉकी विश्व कप में इतिहास में सबसे ज्यादा कुल 24 टीमें शिरकत करेंगी और इन्हें चार चार टीमो के छह पूल ए, बी,सी,डी,एफ, जी , एफ में बांटा गया है। 2001 में होबार्ट और 2016 मे लखनउ में खिताब जीतने वाली भारत की टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, चिली और स्विटरजलैंड के साथ पूल बी में हैं। एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप का ड्रॉ एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम,हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ओलंपियन दिलीप तिर्की, हॉकी इंडिया महासचिव भोलानाथ सिंह, हॉकी इंडिया के कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरन और तमिलनाड के मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की मौजूदगी में चेन्नै में निकाला गया।

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) के अध्यक्ष तैयब इकराम ने कहा,‘एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के मैचों के कार्यक्रम की घोषणा हमारी इस टूर्नामेंट की यात्रा का एक और मील का पत्थर है। हम इसमें टीमों, अधिकारियों का इंतजार कर रहे हें।‘

एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में शिरकत करने वाली 24 टीमों को छह पूल में बांटा गया है। ये छह पूल हैं:

पूल ए : जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, आयरलैंड।
पूल बी : भारत, पाकिस्तान, चिली , स्विटजरलैंड।
पूल सी : अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान, चीन।
पूल डी, सपेन, बेल्जियम, मिस्र, नामिबिया।
पूल ई, नीदरलैंड, मलयेशिया, इंग्लैंड, आस्ट्रिया,।
पूल एफ : फास, आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश।

भारत जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप मे अपने अभियान का आगाज पहले दिन 28 नवंबर को चेन्नै मे चिली के खिलाफ मैच से करनश कश बरइ अगले दिन प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से पूल बी में खेलेगा और अपना आखिरी पूल मैच स्विटरलैंड से 2 दिसंबर को मदुरै में भिड़ेगा।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा,‘हमें खुशी है कि चेन्नै और मदुरे 24 टीमो जूनियर एफआईएच हॉकी विश्व कप की मेजबानी कर रही हैं। यह भारतीय हॉकी के लिए तो गर्व का क्षण है ही वैश्विक हॉकी समुदाय के लिए भी ऐतिहासिक मौका है। जूनियर हॉकी विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा से इसके लिए रोमांच औी बढ़ गया और इसमें आने वाली पीढ़ी के सितारे शिरकत करेगे। वहीं हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि हॉकी विश्व कप में 24 टीमों का शिरकत करना हॉकी की वैश्विक प्रगति की गवाही देता है।‘

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘तमिलनाडु के लिए चेन्नै और मदुरे में जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करना बडे गर्व की बात है और पहली बार इसमें भारत सहित 24 टीमे शिरकत करेंगी। यह जूनियर हॉकी विश्व कप लाखों युवाओ को हॉकी खेलने को प्रेरित करेगा। हम हॉकी इंडियाऔर एफआईएच के साथ मिल कर इसे इतिहास का सबसे यादगार जूनियर हॉकी विश्व कप बनाने को प्रतिबद्ध हैं।’