
- ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी टूर्नामेंट में बढ़िया रिकॉर्ड के चलते उसे हल्के नहीं लेगा भारत
- भारत को ऑस्ट्रेलिया के हेड, इंग्लिश व कैरी से चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के गेंद से ‘पंजे’ उनकी अगुआई में बाएं हाथ के कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की स्पिन चौकड़ी के स्पिन का जाल बुन आपस में बांटे नौ विकेट की बदौलत भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर 44 रन से जीत से ग्रुप ए में शीर्ष पर रह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अहम क्रिकेट सेमीफाइनल के लिए बुलंद हौसले के साथ खेलने उतरेगी। भारत अपनी स्पिन चौकड़ी के सहारे ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मंगलवार को हरा कर जीत के ’चौके‘ फाइनल में स्थान बनाने उतरेगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन, नासिर हुसेन , इंग्लैंड में जन्मे और ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ने वाले जोश इंग्लिश व नियमित कप्तान पैट कमिंस, वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचडर्स ने भारत के सभी मैच दुबई में कराने को उसके गैरवाजिब लाभ देना बताना कतई वाजिब नहीं क्योंकि ये सभी भारत और पाकिस्तान के बीच सियासी संघर्ष की अहमियत नहीं समझते हैं। ये सभी आलोचना करते हुए यह भूल जाते हैं कि अपने घर में 2023 के वन डे विश्व कप की मेजबानी करते हुए भारत अकेली ऐसी टीम था जिसने फाइनल सहित अपने 11 मैच अपने घर में नौ अलग अलग स्थानों पर खेले थे। खैर यह बहस शुरू हुई तो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी जारी रहेगी। दरअसल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान अपनी टीम के सेमीफाइनल में न पहुंचने का बहाना खोज रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पैट कमिंस यदि उनकी टीम भारत से सेमीफाइनल हारती है तो उसके लिए अभी से उसके बचाव की भूमिका बांध रहे हैं।
भारत ने अपने घर में 2023 में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में अपना अभियान ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा कर शुरू करने के साथ सेमीफाइनल सहित सभी दस मैच जीते लेकिन उसका अभियान अहमदाबाद में उसके हाथों छह विकेट से हार के साथ खत्म हुआ था। 2023 के वन डे विश्व कप में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार की कसक कप्तान रोहित सहित पूरी भारतीय टीम को है। अपने शीर्ष क्रम में पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल, विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में जड़े शतकों और दो अर्द्धशतकों सहित मौजूदा टूर्नामेंट में उसके लिए कुल सबसे ज्यादा 150 रन बना आगे चल रहे श्रेयस अय्यर और मध्यक्रम में अक्षर पटेल व केएल राहुल के रंग में होने के साथ अपनी स्पिन चौकड़ी के शुरू के तीन मैचों में कुल चटकाए 16 विकेट और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पहले मैच में पांच विकेट चटकाने सहित अपने तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति द्वारा कुल तीन मैचों में चटकाए 12 विकेट से वह ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद में वन डे फाइनल की हार की कसक को उसके खिलाफ दुबई में सेमीफाइनल में मिटाने के मकसद से उतरेगा। भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में तीन टेस्ट की सीरीज में 0-3 से मिली हार की कसक उसके खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में जीत से मिटा कर उसके खिलाफ लगातार छठा वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीत अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है।
भारत ने दुबई की धीमी और ओसरहित पिच पर बेशक ग्रुप ए के अपने तीनों मैच जीत शीर्ष पर रह कर सेमीफाइनल में स्थान पाया लेकिन बावजूद इसके नियमित कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और अब चोट के चलते पहले मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले मैट शॉर्ट के बाहर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी टूर्नामेंट के शानदार रिकॉर्ड के चलते उसे उसे हल्के में कतई नहीं लेगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी टूर्नामेंट में बढ़िया इतिहास को देखते हुए उसके खिलाफ सेमीफाइनल में पूरी तरह चौकस रहने की ताकीद की है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत अब दुबई की स्पिनरों की मुफीद पिच पर उसके खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के साथ उसके घर में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में मिली 1-3 की हार के बाद मिली चौतरफा आलोचना का जवाब देने को मुस्तैद है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 के वन डे विश्व कप में फाइनल सहित पिछले पांच में मात्र दो मैच हारे हैं जबकि उससे ठीक पहले अपने घर में तीन वन डे मैचों की सीरीज जीती थी। भारत के लिए यह हौसला बढ़ाने वाली बात है।
ऑस्ट्रेलिया बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर कूपर कॉनोली को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी एकादश में शामिल कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया मैट शॉर्ट की जगह यदि सलामी बल्लेबाज को अपनी एकादश में शामिल करना चाहता है तो फिर वह ट्रेविज हेड के साथ जैक फ्रेजर मैकगर्क को भी एकादश में शामिल कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच लाहौर में 351 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते जीता हो लेकिन दुबई की धीमी और मैच के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, ट्रेविज हेड, मरनस लबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश और अलेक्स केरी के लिए भारतीय स्पिनरों से पार मुश्किल होगा ही उससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर हार्दिक पांडया उसके शीर्ष क्रम का कड़ा इम्तिहान लेंगे। भारत को ऑस्ट्रेलिया के जवाबी हमला बोलने के अंदाज में शुरु से गेंदबाजों पर हावी करने की कोशिश करने वाले ट्रेविज हेड, जोश इंग्लिश और विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी से बेशक चौकस रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पास सही मायनों में लेग स्पिनर एडम जम्पा के रूप में खालिस स्पिनर एक ही है जबकि बाकी ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल और हेड और यदि वह कॉनोली को मौका देता है तो भी उनके लिए शीर्ष क्रम शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर लगाम लगाना मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेदबाज बेन डवाइशुइस ने मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा छह और लेग स्पिनर एडम जम्पा ने चार और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट जरूर लिए हैं लेकिन ये सभी बेहद महंगे साबित हुए हैं।
भारत ने ग्रुप ए के अपने सभी तीनों मैच दुबई की स्पिनरों की मददगार धीमी पिच पर जीत शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में स्थान पाया जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्रुप बी में अपने तीन मैचों में आगाज चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के 351 रन के पहाड़ के से लक्ष्य को लाहौर में इंग्लिश के शतक और मैट शॉर्ट व अलेक्स कैरी के अर्द्धशतकों की बदौलत मात्र पांच विकेट खोकर हासिल किया जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंड़ी में खेला जाने वाला मैच पूरी तरह बारिश से धुल गया और लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश के चलते अधूरा समाप्त हो गया। कहने का मतलब यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिला कर तीन में से अपना डेढ़ मैच ही खेला है। भारत की स्पिन चौकड़ी के लिए उत्साह की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मेजबान श्रीलंका से उसके घर में उसके स्पिनरों के सामने ही वन डे सीरीज हार कर ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरी है।भारत उसकी स्पिनरों के खेलने की खामी को भुनाने की पुरजोर कोशिश करेगा।