भारत की कोशिश जीत का सिलसिला जारी रख बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल से पहले सभी विकल्पों को आजमाने की

  • बांग्लादेश के लिए भारत को रोकना बेहद मुश्किल होगा
  • भारत और बांग्लादेश के लिए नए संयोजनों को आजमाने का मौका
  • बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए बुमराह और कुलदीप से पार पाना आसान नहीं
  • बांग्लादेश के शाकिब व मेहदी की कोशिश भारत को स्पिन के जाल में फंसाने की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुआई में विजयरथ पर सवार भारत अपने नेपाल के खिलाफ ग्रुप और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और मौजूदा चैंपियन श्रीलंका से अपने शुरू के दोनों सुपर 4 मैच दमदार ढंग से जीत सबसे पहले वनडे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना चुका है। वहीं बांग्लादेश की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान से अपने दोनों सुपर 4 मैच हार फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है और उसके पास खोने को कुछ नहीं है। भारत अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते अब बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को कोलंबो में अपने अंतिम सुपर 4 मैच में फाइनल से पहले सभी विकल्पों को आजमाने के मकसद से उतरेगा। बांग्लादेश के लिए भारत को रोकना बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के लिए शुक्रवार का यह मैच महज औपचारिकता पूरी करने के लिए खेले जाएगा और इसमें दोनों के पास अगले महीने होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले अपनी दूसरी पंक्ति के खिलाडिय़ों और नए संयोजनों को आजमाने का मौका जरूर है।

भारत के लिए चोट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कामयाबी राहत दिलाने वाली है। भारत चाहेगा कि एक मैच खेलने के बाद फिर पीठ की चोट से उबरने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिट हो जाएं और वह बांग्लादेश के खिलाफ खेलें। श्रीलंका और पाकिस्तान से अपने दोनों सुपर 4 मैच हार कर फाइनल से बाहर हो चुकी बांग्लादेश की कोशिश भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सम्मान से एशिया कप को विदा कहने की होगी। बांग्लादेश के बल्लेबाजों का खासतौर पर बुमराह और भारत के लिए नौ विकेट चटका विकेट लेने में सबसे आगे चल रह बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और चतुर बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा से पार पाना आसान नहीं होगा।

भारत इस मैच में पीठ की परेशानी के चलते पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच से बाहर रहने वाले अब फिट नजर आ रहे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इशान किशन की जगह एकादश में मौका दे सकता है। वहीं फाइनल की होड़ से बाहर बांग्लादेश के खिलाडिय़ों का चोट है कि पीछा छोडऩे का नाम नहीं ले रहे हैं। एशिया कप के शुरू होने से पहले ही तमीम इकबाल और इबादत हुसैन बाहर हो गए थे वहीं बीमारी के चलते लिटन दास भी बाहर रहे। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जडऩे वाले नजमुल हुसैन शांतो जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के चलते और पाकिस्तान के खिलाफ अद्र्धशतक जडऩे वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपने बच्चे के कारण स्वदेश लौट चुके हैं। भारत शुक्रवार को केएल राहुल या इशान किशन की जगह श्रेयस अय्यर, सिराज की जगह व जसप्रीत बुमराह में से किसी एक की जगह मोहम्मद शमी तथा अक्षर पटेल की जगह शार्दूल ठाकुर को बांग्लादेश के खिलाफ एकादश में मौका दे सकता है।बांग्लादेश अपने कई शीर्ष खिलाडिय़ों के उपलब्ध न होने के कारण मजबूरन नए संयोजन के साथ उतरेगा।

वहीं बांग्लादेश नईम की की तंजिद हसन और पारिवारिक कारणों से बाहर मुशफिकुर रहीम की जगह अफीफ हुसैन को उतारने के साथ बतौर विकेटकीपर अब स्वस्थ हो चुके लिटन एकादश को अपनी एकादश में जगह दे सकता है।

भारत की खुशकिस्मती है कि अपने घर में अगले महीने होने वाले वन डे विश्व कप से पहले उसके कप्तान रोहित शर्मा, उनके सलामी जोड़ीदार, सदाबहार विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन और हार्दिक पांडया सहित उसका पूरा शीर्ष क्रम रंग में आ चुका है। भारत को श्रीलंका कें 20 बरस के बाएं हाथ के स्पिनर दिनुथ वलालगे और ऑफ स्पिनर चरित असालंका ने जिस तरह परेशान किया था उससे प्रेरित होकर बांग्लादेश के कप्तान खुद बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिनर शाकिब अल हसन और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज भी उस पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे। साथ ही भारत के खासतौर पर तेज गेंदबाजी आक्रमण के तुरुप के इक्के चोट के बाद आयरलैंड के खिलाफ सफल वापसी कर टी-20 सीरीज जिताने वाले जसप्रीत बुमराह ने दिखाया कि वह अपने घर में वन डे विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट के लिए मैच फिट हैं। बेशक मोहम्मद सिराज रंग में हैं लेकिन भारत को तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिहाज जरूर अनुभवी मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज का इस्तेमाल करने की राह निकालनी होगी क्योंकि वह किसी भी पिच पर पिच पर किसी भी मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विकेट चटकना खूब जानते हैं। भारत के लिए बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने जिस तरह रंग में उसके मद्देनजर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खासी मुश्किल पेश आने वाली है।

कप्तान रोहित शर्मा (कुल 194) चार मैचों में तीन अद्र्धशतकों सहित रन बनाने में सबसे आगे चल ही रहे हैं उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल (कुल 164) दो अद्र्धशतकों तथा सदाबहार विराट कोहली (कुल 129) तथा चोट के बाद चोट के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में शतक के साथ वापसी करने वाले केएल राहुल( कुल 150 रन), एक एक अद्र्धशतक जडऩे वाले इशान किशन(कुल 115 रन) हार्दिक पांडया (कुल 92) ने जरूरत के वक्त पर भारत के लिए मौजूदा एशिया कप में बड़ी पारियां खेल कर दर्शाया है कि वे वन डे विश्व कप के लिए जेहनी और तकनीकी रूप से पूरी तरह तैयार है। सोने पर सुहागा यह है कि बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (कुल नौ विकेट) पाकिस्तान के खिलाफ अहम सुपर 4 मैच में पांच और श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेकर तथा लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (पांच विकेट)और सही समय पर विकेट चटकाने की कला में माहिर हार्दिक पांडया ने दिखाया कि वह बल्ले ही नहीं गेंद के साथ भी भारत के तुरुप के इक्के रहने वाले हैं।

बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अकेली जीत पूल मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ तब हासिल की जब नजमल हसन शांतो और मेहदी हसन मिराज ने शतक जड़े थे। बांग्लादेश यदि एशिया कप में अपने अभियान का समापन जीत के साथ करना चाहता है तो खासतौर पर उसके कप्तान बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ ऑलराउंडर मेहदी हसन को गेंद और बल्ले तथा तोहिद हृदय को बल्ले से कमाल दिखाना होगा। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शौरीफुल इस्लाम को गेंद से कमाल दिखाना होगा। बांग्लादेश चाहेगा कि वह वन डे विश्व कप से पहले अपनी बल्लेबाजी की दिक्कत से निजात पा ले।
मैच का समय : दोपहर बाद 3 बजे से।