भारत अंडर 19 महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भी हरा अजेय रह खिताब बरकरार रखने उतरेगा

India will try to defeat South Africa in the Under-19 Women's Cricket World Cup final and retain the title by remaining unbeaten

  • द. अफ्रीका के सामने फाइनल मे1 रंग में चल रही भारतीय टीम को रोकने की मुश्किल चुनौती
  • भारत की तृषा ने अब तक बनाए हैं कुल 265 रन, वैष्णवी ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा 15 विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : निकी प्रसाद की अगुआई वाली मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम दूसरे आईसीसी महिला अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भी हरा बयुमास ओवल(क्वालालंपुर) में रविवार को लगातार सातवीं जीत की बदौलत अजेय रह खिताब बरकरार रखने के मकसद से उतरेगी। मौजूदा संस्करण का इकलौता शतक जड़ने सहित सहित छह मैचों कुल 265 रन बना शीर्ष पर चल रही तृषा गोंगाडी और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अर्द्धशतक सहित कुल दो अर्द्धशतक जड़ कुल 135 रन बना रन बनाने में तीसरे स्थान पर चल रही जी कमलिनी के साथ पांच मैचों में सबसे ज्यादा कुल 15 विकेट चटका शीर्ष पर चल रही वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला( छह मैच 12 विकेट), परुणिका सिसोदिया( 5 मैच आठ विकेट) की बाएं हाथ के स्पिनरों की त्रिमूर्ति से सज्जित रंग में चल रही भारतीय टीम को फाइनल में रोकना दक्षिण अफ्रीका के लिए वाकई बड़ी चुनौती होगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से अपने पिछले पांच चारों मैच बेहद आसानी से जीते हैं जबकि एक बारिश के चलते एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था। शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने तृषा की 29 गेंदों पर 24 रन की पारी की बदौलत 2023 मे पिछले पहल)) आईसीसी महिला अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के सात विकेट से पहला चैंपियन बनने का गौरव पाया था। भारत अएक बार फिर फाइनल में तृषा से रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बड़ी पारी खेल बरकरार रखने की आस के साथ उतरेगा।

भारत ने मौजूदा संस्करण में तृषा के अविजित 110 रन की बदौलत स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था 20 ओव मं एक विकेट पर 208 रन का सबसे बड़ा स्कोर। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में 18.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 106 रन का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना जीत दर्ज की थी।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल सहित अपने सभी छह मैच बेहद आसानी से जीते हैं। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़े संघर्ष में पांच विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची।

भारत की सभी छह मैचों में आसान जीत में शीर्ष चार बल्लेबाजों से ज्यादा का बल्लेबाजी करने का नंबर कम ही आया है।

मौजूदा संस्करण का इकलौता शतक और सर्वोच्च अविजित 110 रन का स्कोर भी भारत की ओपनर तृषा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था। तृषा की स्ट्राइक रेट 149.71 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की जिमा बोथा पांच पारियों कुल 89 रन आठवें स्थान पर हैं जबकि साइमन लॉरेन पांच मैचों में एक बार अविजित रह कुल 71 रन बना 14 वे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर कयाला रेंकी पांच में दस विकेट चटका) चौथे , तेज गेंदबाज मोनालिसा लिगोड़ी और नबीशिंग निनी ने समान रूप से पांच पांच मैचों में छह छह विकेट चटकाए हैं।

भारत की कप्तान निकी प्रसाद को कप्तान के रूप में ही अपना कौशल दिखाने का मौका मिला जबकि बल्लेबाजी में ओपनर तृषा, जी कमलिनी और उपकप्तान सानिका चालके का ही बल्लेबाजी का नंबर आया जबकि बाकी बल्लेबाजों को तो क्रीज पर उतरने का मौका ही बहुत कम मिला है। निकी प्रसाद ने श्रीलंका के खिलाफ 11 रन बनाय और 31 रन की भागीदारी कर औा बांग्लादेश के खिलाफ दो गेंदो में पांच रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। इंग्लैंड की डेविना पेरिन ने जरूर भारत को परेशान किया तो उन्होंने चतुराई से गेंदबाजी बदलाव कर उन्हें आउट कर पेवेलियन लौटाया। निकी प्रसाद ने अपनी वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसोदिया की बाएं हाथ के स्पिनरों की मिलकर कुल 30 विकेट चटकाने वाली स्पिन त्रिमूर्ति के साथ कामचलाउ आफ स्पिनर के रूप मे पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तृषा का चतुर उपयोग किया और उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ आखिरी तीन विकेट ले भारत का आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई ।

भारत की बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा दस विकेट चटकाने वाली उसकी कप्तान कयाला रेंकी के खिलाफ चौकस रहने की जरूरत होगी। रैंकी निचले क्रम की उपयोगी बल्लेबाज है और ऐसे में भारत की स्पिनरों और उसकी तेज गेंदबाज शबनम शकील और जोशिता को निचले क्रम को जमने का कतई मौका नही देना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में में कयाला ने 26 रन की उपयोगी पारी खेली थी। भारत को दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर एली वान विक से चौकस रहने की जरूरत होगी।
आईसीसी अंडर 19 महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल : भारत वि द. अफ्रीका, रविवार,दोपहर 12 बजे से।