
- रंग में चल रहे भारत को रोकना इंग्लैंड के लिए बेहद मुश्किल होगा
- भारत को विराट से बड़ी पारी खेल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रंगत पाने की आस
- भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहमदाबाद में सभी विकल्पों को आजमाने का मौका
- केएल राहुल की जगह भारत पंत को दे सकता है मौका
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा के कटक में दूसरे मैच में वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 32 वां शतक जड़ने के साथ आईसीसी चैंपियंस टॉफी से पहले रंग में लौट भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज जिताना बेहद सुखद है। भारत अब मेहमान इंग्लैंड टीम से अहमदाबाद में बुधवार को तीसरा और आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी जीत सीरीज में उसका 3-0 से पूरी तरह सफाया करने के मकसद से उतरेगा। वहीं इंग्लैंड की कोशिश आखिरी वन डे मैच जीत सम्मान बचाने की होगी। रोहित के साथ उनके सलामी जोड़ीदार उपकप्तान शुभमन गिल का अर्द्धशतक जड़ना और शतकीय भागीदारी करना, ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की त्रिमूर्ति के भी रंग में होने से इंग्लैंड के लिए भारत को रोकना बेहद मुश्किल होगा। भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहमदाबाद में अंतिम वन डे में अपने सभी विकल्पों को आजमाने का भी मौका होगा। अहमदाबाद की पिच के तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहने की उम्मीद है। ऐसे में जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड की एकादश में वापसी हो सकती है। मौसम के साफ रहने की उम्मीद है और दोपहर में मौसम कुछ गर्म और शाम को तापमान गिरेगा।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसके घर मे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3से हार कर वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप की फाइनल की होड़ से बाहर होने के आद आलोचकों के निशाने पर चल रहे टीम इंडिया के चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के लिए मेहमान इंग्लैंड से टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 और तीन वन डे मैचों की सीरीज अंतिम मैच से पहले ही जीतना अब पाकिस्तान की मेजबानी में उसके घर और यूएई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बहुत हौसला बढ़ाने वाला साबित होगा।
भारत को अहमदाबाद में अपने धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी खेल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रंगत पाने की आस है। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडरों अक्षर पटेल ने खासतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में जिस बढ़िया ढंग से बल्लेबाजी की है और रवींद्र जडेजा ने खासतौर पर अपनी सटीक स्पिन गेदबाजी के साथ शुरू के दोनों मैचों मे अविजित रहकर जिस तरह जीत दिलाई है वह भारतीय टीम के लिए सुखद संकेत है। इसी के चलते केएल राहुल के मौजूदा वन डे सीरीज के शुरू के दोनों मैच में विकेटकीपर के रूप में औसत प्रदर्शन और बल्ले से नाकाम रहने के बावजूद भारत ने आसान जीत दर्ज की। अब पांचवें नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में अक्षर पटेल के अपनी छाप छोड़ने के चलते भारत अंतिम वन डे मे बेहतर फिनिशर के रूप में ऋषभ पंत को केएल राहुल की बजाय तरजीह देकर तीसरे और आखिरी वन डे में उतार सकता है।
एक बात तो माननी पड़ेगी कि हेड कोच गौतम गंभीर का अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने और लंबे कद के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चोट के चलते जसप्रीत बुमराह के एकादश से बाहर रहने के कारण एकादश में शामिल करना तुरुप चाल साबित हुआ। चोट के बाद वापसी करने वाले सदाबहार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भले मौजूदा सीरीज के शुरू के दो मैचों में एक एक विकेट ही चटकाया है लेकिन वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह रंग मे आते लगे।
साथ ही 33 बरस की उम्र में भारत के लिए कटक में सीरीज के दूसरे मैच में अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भले एक ही विकेट चटकाया लेकिन भारत को बतौर स्पिनर एक और बढ़िया विकल्प उपलब्ध कराया है। यह देखना दिलचस्प होता हौ कि क्या भारत मोहम्मद शमी की जगह तेज गेदबाज अर्शदीप सिंह और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल की जगह बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वन डे में ऋषभ पंत को अपनी अंतिम एकादश में शामिल करेगा।
भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट घुटने की चोट से वापसी करने के बाद कटक में सीरीज के दूसरे वन डे मं इंग्लैड के सबसे बुजुर्ग स्पिनर आदिल रशीद की तेज से स्पिन होती गेंद पर विकेटकीपर फिल साल्ट को कैच थमा बैठे थे। आदिल रशीद बेशक विराट कोहली को फिर से सस्ते में आउट करने की फिराक में होंगे लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने कप्तान रोहित की तरह बड़ी पारी खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और गस एटकिंसन की कोशिश भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को सस्ते मे आउट कर भारत को सस्ते मे आउट करने की होगी। इं ऑलराउंडर जैकब बैथल जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के चलते तीसरे वन डे और चैंपियंस ट्रॅाफी से बाहर हो गए है और उनकी जगह बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इंग्लैंड ने टॉम बेंटन को बुलाया है।
इंग्लैंड के लिए शुरू के दोनों वन डे मे बड़ी दिक्कत यह रही है कि साल्ट के पहले और बेन डकेट के दूसरे वन डे में अर्द्धशतक जड़ने और तेज आगाज करने अरजो रूट के दूसरे वन डे में अर्द्बशतक जड़ने के बावजूद बीच के ओवर मे तेज रन न बनाने के कारण वह भारत के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं रख पाया। भारत के लिए मोहम्मद शमी के साथ नवोदित हर्षित राणा और हार्दिक पांडया जैसे तेज गेदबाज की त्रिमूर्ति ने सही वक्त पर विकेट चटका और बीच के ओवर में जडेजा, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने मिलकर स्पिन का जाल बुन कर विकेट चटकाने के साथ उन्हें खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजों की अंतिम वन डे में कोशिश अपनी इसी रणनीति पर काबिज रहने की होगी।
अहमदाबाद: भारत वि. इंग्लैंड, तीसरा व आखिरी वन डे मैच(दोपहर डेढ़ बजे से)।