सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर शारदा नंद तिवारी (आठवें व 35 वें मिनट) के दो तथा बॉबी सिंह धामी(दूसरे मिनट), अरिजित सिंह हंदल (18 वें मिनट) तथा आखिरी मिनट में अमनदीप (60 वें मिनट) के दागे एक-एक गोल की बदौलत भारत की जूनियर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दसवें सुल्तान ऑफ जोहोर कप जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में बुधवार को बेहद रोमांचक मैच में पांच-पांच गोल से बराबर रोक कर अंक बांटे। पल पल तस्वीर बदलते इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोशुआ ब्रुक्स (20 वें 41 वें मिनट) ने दो तथा लियाम हार्ट(तीसरे मिनट), जैक हॉलैंड(आठवें मिनट) तथा जैक लैम्बेथ (49 वें मिनट) ने एक एक गोल किया।
कप्तान उत्तम सिंह के बीच मैदान से बढ़ाई गेंद को उपकप्तान बॉबी सिंह धामी ने संभाल कर गोल कर दूसरे मिनट में भारत को 1-0 से ओर बढ़ाई। लियाम हार्ट ने अगले ही मिनट में गोल कर ऑस्ट्रेलिया को एक-एक की बराबरी दिलाई और जैक हॉलैंड ने पांच मिनट बाद गोल कर उसे 2-1 से आगे कर दिया। शारदा नंद तिवारी ने पेनल्टी कॉर्नर पर अगले ही क्षण बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को दो-दो की बराबरी दिला दी। बॉबी सिंह धामी गेंद को लेकर ऑस्ट्रेलिया की रक्षापंक्ति को चकमा दिया और उनसे मिली गेंद को अरिजित सिंह हंदल ने संभाल गोल कर भारत की बढ़त 3-2 कर दी। जोशुआ ब्रुक्स ने दो मिनट बाद मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर अचूक फ्लिक से गोल कर ऑस्ट्रेलिया को तीन-तीन की बराबरी दिला दी। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा
शारदा नंद तिवारी ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से अपना दूसरा गोल कर भारत को एक बार फिर बढ़त दिला कर 4-3 से आगे कर दिया। जोशुआ ब्रुक्स ने छह मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर मैच का अपना दूसरा गोल कर ऑस्ट्रेलिया को चार-चार की बराबरी दिला दी। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में दोनों ही टीमों ने विजयदायी गोल दागने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। जैक लैम्बेथ ने49 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से आगे कर दिया। भारत ने आखिरी तक जूझने का जज्बा दिखाया और अमनदीप ने आखिरी मिनट में गोल कर उसे पांच पांच की बराबरी दिला दी।
भारत ने अब तक चार मैचों में मलयेशिया को 5-2 से और जापान को 5-1 से हराया जबकि दक्षिण अफ्रीका से वह 4-5 से हारा और ऑस्ट्रेलिया से अपना मैच 5-5 से गोल से ड्रॉ खेला। भारत अपने पांचवें मैच में ब्रिटेन से शुक्रवार को भिड़ेगा।