जेमिमा रॉड्रिग्ज के बेहतरीन अर्धशतक से भारत ने बाजी पलट पाक को दी सात विकेट से शिकस्त

कप्तान बिस्मा का अद्र्धशतक भी पाक के काम नहीं आया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान बिस्मा मारूफ का अपने टी-20 अंतर्राष्टï्रीय करियर का अविजित 68 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी पाकिस्तान के काम नहीं आया। मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज के बेहतरीन अविजित अर्धशतक और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के साथ चौथे विकेट की 58 रन की अटूट भागीदारी से भारत ने बाजी पलटते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को न्यूलंैडस कैप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) में आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप दो के पहले मैच में रविवार को एक ओवर के बाकी रहते सात विकेट से करारी शिकस्त दे शानदार आगाज किया।

31 वर्षीया कप्तान सदाबहार बिस्मा मारूफ (अविजित 68 रन,55 गेंद, सात चौके ) 18 वर्षीय ऑलराउंडर आयशा नसीम (अविजित 43, 25 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की मात्र 7.5 ओवर में पांचवें विकेट की 81 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन का मजबूत स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने चार विकेट 12.1 ओवर में मात्र 68 रन पर खो दिए थे। आयशा नसीम ने भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर के तीसरे और पारी के 16 वें ओवर में बेहद आक्रामक तेवर दिखाए और दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी पर चौका जड़ा और इस ओवर में पाकिस्तान ने 18 रन बनाए। लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव (2/21) भारत की सबसे कामयाब गेंदबाज रही। राधा ने पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली (12 रन, 14 गेंद, एक चौका) और सिदारा अमीन(11) को आउट किया। दीप्ति शर्मा ने ओपनर जावेरिया खान को कप्तान हरमनप्रीत कौर(8) के हाथों कैच कराया जबकि निदा डार(0) को पूजा वस्त्रकर ने विकेटकीपर घोष के हाथों कैच कराया,

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्ज (अविजित 53, 38 गेंद,8 चौके) ने दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (33 रन, 25 गेंद, चार चौके) के साथ 27 तथा ऋचा घोष (अविजित 31, 20 गेंद, पांच चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन की असमाप्त भागीदारी कर भारत को 19 वें ओवर में तीन विकेट पर 151 रन पर पहुंचा उसे यादगार जीत दिलाई। भारत ने टी-20 विश्व कप में अब तक अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। भारत की हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में पहला अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम की सदस्या ऋचा घोष ने पारी के 18 वें ओवर में पाकिस्तान की तेज गेंदबाज आइमन अनवर की गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। भारत को आखिर के दो ओवर में जीत के लिए मात्र 14 रन बनाने थे।जेमिमा ने फातिमा सना के चौथे और आखिरी तथा मैच के अंतिम पूर्व तीन चौके जड़ भारत को एक ओवर और सात विकेट के बाकी रहते ही मैच जिता दिया। चोट के कारण बाहर स्मृति मंधाना की जगह शैफाली वर्मा के साथ भारत की पारी का आगाज करने वाली बाएं हाथ की यस्तिका भाटिया(17 रन, 20 गेंद, दो चौके) ने पॉवरप्ले का बेहतरीन इस्तेमाल किया और अपनी बजाय भारतीय टीम के सामने बड़े लक्ष्य को तवज्जो देकर पहले विकेट के लिए मात्र 5.3 ओवर में 38 रन जोड़े। यस्तिका तेजी से रन बनाने के फेर में लेफ्ट आर्म स्पिनर सादिया इकबाल की गेंद को उड़ाने के फेर में फातिमा सना को कैच थमा बैठी। तब क्रीज पर शैफाली वर्मा का साथ देने उतरी जेमिमा रॉड्रिग्ज ने बहुत सूझबूझ से बल्लेबाजी की। जेमिमा रॉड्रिग्ज ने दूसरे छोर पर पहले शैफाली वर्मा के लेफ्ट आर्म स्पिनर नाशरा संधू (2/15) की गेंद को उड़ाने के फेर में बाउंड्री पर सिदारा अमीन को तथा कप्तान हरमनप्रीत कौर(16 रन, 12 गेंद, 2 चौके) के मिड ऑफ पर बिस्मा मारूफ को कैच थमाने के बावजूद धैर्य बरकरार रखा।