हुंडल के हैट्रिक सहित चार गोल से भारत ने जू. पुरुष हॉकी एशिया कप खिताब बरकरार रखा

India won Ju with four goals including Hundal's hat-trick. Men's Hockey Asia Cup title retained

भारत की जू.टीम ने पाक की जू.टीम को फाइनल में 5-3 से हराया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑलराउंडर अरिजित सिंह हुंडल के हैट्रिक सहित दागे चार गोल की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मस्कट (ओमान) में पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप के फाइनल में बुधवार रात पिछड़ने के बाद फाइनल में 5-3से हरा कर खिताब पर अपना बरकरार रखा। अजेय भारत की जूनियर टीम ने पिछले संस्करण में भी पाकिस्तान की जूनियर टीम को फाइनल में 2-1 से हराकर खिताब जीता था। भारत ने पांचवीं बार जूनियर हॉकी एशिया कप खिताब जीत कर एशिया में जूनियर स्तर पर भी अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखा। भारत की जूनियर टीम के ऑलराउंडर अरिजित हुंडल ने तीन गोल बढ़िया ड्रैग फ्लिक से पेनल्टी कॉर्नर पर किए तथा एक मैदानी गोल दागा और साथ ही एक गोल स्ट्राइकर दिलराज सिंह ने दागा। पराजित पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम के लिए स्ट्राइकर सूफियान खान ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो तथा कप्तान हन्नान शाहिद ने एक मैदानी गोल किया।

भारत ने इससे पहले 2004, 2008, 2015 और 2024 में जूनियर हॉकी एशिया कप खिताब जीता था। हॉकी इंडिया ने भारतीय जूनियर टीम के जूनियर हॉकी एशिया कप खिताब जीतने पर टीम के हर सदस्य को दो दो लाख रुपये तथा सपोर्ट के हर सदस्य को एक एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

कप्तान हन्नान शाहिद ने तीसरे मिनट में भारत की जूनियर टीम के गोल के बाहर मिली गेंद को संभाल गोलरक्षक बिक्रमजीत को छका मैदानी गोल कर पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम का खाता खोला। ऑलराउंडर ड्रैग फ्लिकर अरिजित सिंह हुंडल ने मैच के चौथे मिनट के मिनट में डी के ठीक उपर से उंचे ड्रैग फ्लिक पर गोल का भारत की जूनियर टीम को एक एक की बराबरी दिलाई और 18 वें मिनट में हुंडल ने पेनल्टी कॉर्नर पर पाकिस्तान जूनियर टीम के गोलरक्षक मुहम्मद जनजुआ के पैड के बीच से गेंद को फ्लिक लगातार दो गोल कर टीम को 2-1 से और दिलराज सिंह ने बाएं से हमला बोल पाकिस्तान जूनियर टीम के दो रक्षकों को गच्चा देकर अगले ही मिनट बेहतरीन मैदानी गोल का भारत की जूनियर टीम की बढ़त 3-1 कर दी। ड्रैग फ्लिकर सूफियान खान ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल स्कोर 2-3 कर दिया। और तीसरे क्वॉर्टर के नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से अपना लगातार दूसरा गोल कर पाकिस्तान की जूनियर टीम को तीन तीन गोल की बराबरी दिला दी।

अरिजित सिंह हुंडल ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मनमीत सिंह के पास पर गेंद संभाली और बढ़िया मैदानी और मैच का तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत की जूनियर हॉकी टीम की बढ़त 4-3कर दी । पाकिस्तान की जूनियर टीम के जकारिया हयात ने जवाबी हमला बोला लेकिन गोलरक्षक प्रिंस दीप सिंह ने आगे बढ़कर उनका यह हमला नाकाम कर दिया। फिर खत्म होने से ठीक छह मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर अपना तीसरा और मैच का कुल चौथा गोल कर भारत कसे 5-3 से आगे कर दिया। पाकिस्तान की जूनियर टीम के कप्तान हन्नान शाहिद गेंद को लेकर भारत की जूनियर टीम की डी में पहुंचे लेकिन मुस्तैद गोलरक्षक प्रिंस दीप सिंह ने आगे पैड पर गेंद उनका यह हमला नाकाम कर दिया।

सुबासा तनाका और युमा फुजीवरा के एक एक मैदान गोल से जापान की जूनियर टीम ने मलयेशिया की जूनियर टीम को 2-1 से हरा कर तीसरा स्थान पाया। पराजित मलयेशिया की जूनियर टीम की ओर से इकलौता गोल दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच हैरिस उस्मान ने पेनल्टी कॉर्नर दागा।

पाकिस्तान की जूनियर के स्ट्राइकर सूफियान खान ने टूर्नामेंट में कुल सबसे ज्यादा दर्जन भर गोल किए जबकि भारत की जूनियर टीम के ऑलराउंडर अरिजित सिंह हुंडल ने कुल गोल कर गोल दागने में दूसरे स्थान पर रहे। भारत के नौजवान स्ट्राइकर अर्शदीप सिंह और दिलराज सिंह ने सात सात , रोशन और रोहित ने सात सात , गुरजोत सिंह और शारदा नंद तिवारी ने तीन तीन , मुकेश टोपो, योगेम्बर रावत, प्रियव्रत तालेम और थोकचम किंगसन सिंह ने एक एक गोल किया।