भारत ने तीसरा टी 20 जीत सीरीज में एक एक की बराबरी पाई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मैन ऑफ द’ मैच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (3/35) की धारदार गेंदबाजी और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की अविजित 49 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी 20 मैच में रविवार को होबार्ट में पांच विकेट से हरा कर पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज में एक एक की बराबरी पा ली। भारत की जीत में उसके शीर्ष क्रम में सुंदर को छोड़ कोई भी 50 रन के करीब नहीं पहूंचा लेकिन उसके शुरू के सात बल्लेबाजों ने छोटी पर उपयोगी पारियां खेल कर बराबर स्कोर बोर्ड को चलाते रह उसे जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई
टिम डेविड (74 रन, 8 छक्के, 5 चौके)और मरकस स्टोइनस के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन का बडा स्कोर बनाया। डेविड ने 20 रन पर के जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पॉइंट पर तिलक वर्मा द्वारा टपकाए कैच का लाभ उठा कर छठे बल्लेबाज के रूप में तेज गेंदबाज शिवम दुबे की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग आफ पर तिलक वर्मा को कैच थमा आउट होने से अपने स्कोर में 54 रन और जोड़े। डेविड ने 13 वे ओवर मेंआउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पांच विकेट पर 118 पर पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी के पांच ओवर मे तीन विकेट और खोए और 71 जोड़े। स्टोइनस ऑस्ट्रेलिया की पारी अर्शदीप के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर स्थानापन्न फील्डर रिंकू सिंह के हाथों छठे बल्लेबाज के रूप में 182 रन पर लपके गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (3/35) भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/33) ने उनका खूब साथ निभाया। अर्शदीप सिंह ने अपने और पारी क पहले ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड ( 6 रन, 4 गेंद, एक चका ) को कप्तान सूर्य कुमार यादव के हाथों लपकवाया और ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट छह रन पर खोया। जोश इंग्लिश (1रन, 7 गेंद) अर्शदीप के दूसरे ओवर की तीसरी स्विंग होती गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए औरऑस्ट्रेलयिा ने दूसरा विकेट 14 रन पर खोया। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (11 रन, 14 गेंद, एक चौका) को लॉन्ग ऑन पर तिलक वर्मा के हाथों करा उनकी टिम डेविड की तीसरे विकेट की 59 रन की भागीदारी को तेड़ दिसा। वरुण ने इस स्कोर पद अगली गंद पर मिचेल ओवन को बोल्ड कर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट भी खो दिय। टिम डेविड के आउट होने के बाद स्टोइनस और मैथयू शॉर्ट (26रन, 15 गेंद, एक छक्का, 2 चौके) ने छठे विकेट के लिए 54 रन जोडे़।
जवाब में वाशिंगटन सुंदर (अविजित 49 रन, 23 गेंद, चार छक्के , तीन चौके) और जीतेश शर्मा(अविजित 22, 20 गेंद, तीन चौके) की छठे विकेट की छठे विकेट की 43 रन अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने नौ गेंदों के बाकी रहते पांच विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीतेश शर्मा ने तेज गेंदबाज सयां एबट की गेंद पर चौका जड़ भारत क यह जीत दिला दी। जीतेश शर्मा 2024 के बाद अपना भारत के लिए पहला मैच खेलने के मौके को भुनाने में कामयाब रहे। अभिषेक शर्मा (25 रन, 16 गेंद, 2 छक्के, 2 चौके) तेज आगाज करने के बाद धैर्य खो नाथन एलिस की गेंद को उड़ाने गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनाराले उछ़ली और भारत ने पहला विकेट 3.3 ओवर में 33 रन पर खो दिया। उपकप्तान शुभमन गिल (15 रन, 12 गेंद, एक चौका) नाथन एलिस के दूसर ओवर की तीसरी भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उनहें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया जो बेकार गया और भारत ने दूसरा विकेट 61 रन पर खो दिया।दो ओवर के पहले पॉवरप्ले में भारत ने दो विकेट खोकर बनाए और इसमें नाथन एलिस का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 2-0-20-2। भारत के स्कोर में 15 रन ही और जुड़े कि कपतान सूरय कुमार यादव(24 रन, 11 गेद, दो छ्कका व दो चौके) ने मरकस सटोइनस की गेंद क उड़ाने कीशिश में एलिस को कैच थमा दिया। तिलक वमा (29 रन, 26 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 35 और खुद पांचवे ब ल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले वाशिंगटन सुंदर के साथ 34 जोड़ भारत के सकर को 14.2 ओवर में 145 पर पहुंचाया। पटेल (17रन , 12 गेंद, एक चौका) ने एलिस की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बार्टलेट के हाथों लॉन्ग ऑन पर लपके गए।
’टॉस जीतना बहुत अहम था ’
‘ टॉस जीतना बहुत अहम था । मुझे खुशी है की हमने तीसरा टी 20 जीत कर सीरीज में एक एक की बराबरी पा ली। हमने आज तीन खिलाड़ियों को एकादश में शामिल किया वे शिद्दत से अभ्यास कर रहे थे और यह वाकई बढ़िया टीम संयोजन है। वाशिंगटन सुंदर स्थिति के मुताबिक गियर बदल कर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं। अनुभवी जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी वाकई बहुत खतरनाक तेज गेंदबाजों की जोड़ी हष। शुभमन और अभिषेक की सलामी जोड़ी में एक बेहद शांत तो दूसरा उसके उलट एकदम तूफानी अंदाज में बल्लेबाज करता है। बुमराह और अर्शदीप भी बहुत कुछ गेंद से ऐसी ही भूमिका निभाते हैं बुमराह ने अपना काम शानदार ढंग से किया। अर्शदीप अपनी गेंदबाजी योजना को लेकर साफ थे। -सूर्य कुमार यादव, भारत के कप्तान
‘हमें और ज्यादा रन बनाने का रास्ता तलाशना होगा‘
‘हमने संभवत: 20 रन कम बनाए। हमें और ज्यादा रन बनाने का रास्ता तलाशना होगा। हम इन्हीं तेवरों से खेलना पसंद है। पॉवरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद टिम डेविड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और स्टोइनस ने अपना अनुभव दिखाया। इस मैच में भी हमारे लिए बहुत कुछ सकारात्मक रहा। सभी कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो मैक्सवेल अगले मैचों में वापसी करेंगे। -मिचेल मार्श, ऑस्ट्रेलिया के क:पतान





