- भारत ने फाइनल में श्रीलंका को दी दस विकेट से करारी शिकस्त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : 29 बरस के नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (6/21) के गेंद से ‘छक्के तथा इशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की असमाप्त अद्र्धशतकीय भागीदारी की बदौलत भारत ने पिछले विजेता श्रीलंका को वन डे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उसके ही कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में रविवार को दस विकेट से हरा कर खिताब जीत लिया। भारत ने कुल सबसे ज्यादा आठवीं बार खिताब जीत कर यह साबित किया कि वह एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। भारत ने सात बार एशिया कप वन डे फॉर्मेट में एक बार टी-20 फॉर्मेट में जीता। भारत के लिए अब से तीन हफ्ते बाद अपने घर में होने वाले वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले बहुत हौसला बढ़ाने वाली है। भारत के लिए इस खिताबी जीत के साथ सबसे बड़ी खुशखबरी चोट और ऑपरेशन के बाद फिट होकर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की शानदार वापसी है ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी यह साबित किया कि वह वन डे विश्व कप के बड़े इम्तिहान के लिए भी तैयार है। मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से रफ्तार के साथ धार दिखाकर इस बहस को भी खत्म कर दिया कि भारत ने उन्हें अनुभवी जसप्रीत बुमराह के साथ नए गेंद से गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी की बजाय क्यो तरजीह थी।
मैन ऑफ द मैच भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (6/21) ने बेहतरीन स्विंग गेदबाजी की बानगी दिखा अपने वन डे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर ‘छक्का’ जड़ उपकप्तान हार्दिक पांडया (3/3) के साथ मिलकर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका को 15.2 ओवर में मात्र 50 रन पर ढेर कर उसकी फाइनल में जीत की नींव रख दी थी। मोहम्मद सिराज का गेंदबाजी का पहला स्पैल रहा 7-1-21-6। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की श्रीलंका के बल्लेबाजों को आगे आकर खिलाने की रणनीति कारगर रही। सिराज की यह गेंदबाजी एशिया कप फाइनल में यह किसी भी गेंदबाज का दूसरा सर्र्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। फाइनल बारिश होने के कारण 40 मिनट देर से जरूर शुरू हुआ लेकिन सिराज के गेंद से कहर ने इसकी कमी कतई खलने नहीं दी। सिराज ने सबसे वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट पूरे किए। जवाब में इशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की 6.1 ओवर में 51 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने बिना कोई विकेट खाए यह फाइनल जीत लिया। इशान किशन 18 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 23 तथा शुभमन गिल 19 गेंद खेल कर छह चौकों की मदद से 27 रन बनाकर अविजित रहे।
भारत को पहली कामयाबी उसके तुरुप के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी मैच की तीसरी कोण बनाती गेंद पर कुशल परेरा(0) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों करा कर दिलाई थी। भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ सभी दस विकेट उसके तेज गेंदबाजों ने हासिल किए। श्रीलंका के मात्र दो बल्लेबाज दहाई के अंकों में पहुंच पाए विकेटकीपर कुशल मेंडिस (17 रन, 34 गेंद, तीन चौके) और दुशन हेमंत (अविजित 13 रन, 15 गेंद, एक चौका)। श्रीलंका की पारी में कुल पांच चौके लगे। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन स्विंग गेदबाजी की बानगी पेश कर 16 गेंदों में पांच विकेट चटका कर मात्र 5.4 ओवर श्रीलंका के मात्र 12 रन पर छह विकेट चटका कर टॉस जीतने के फैसले को गलत साबित कर उसकी बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे तथा श्रीलंका की पारी की चौथे ओवर में विकेट की झड़ी लगा- पहली ऑफ स्टंप पर गिर जरा बाहर जाती गेंद पर सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका(2) को पुश कर शार्ट मिड विकेट पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया, सिदारा समरविक्रमा(0) उनकी तीसरी ऑफ स्टंप पर गिर भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हुए, चरित असालंका ने उनकी ऑफ स्टंप पर गिर जरा बाहर निकली गेंद पर खड़े खड़े बल्ला चलाया सीधे कवर पर खड़े इशान किशन(0) को कैच थमाया और धनजंय डिसिल्वा (4) उनकी गेंद गुडलेंग्थ गेंद को अपने शरीर से दूर खेलने की कोशिश में विकेटकीपर केएल राहुल को कैच करा अपने इस ओवर में चार विकेट चटका कर श्रीलंका स्कोर चार ओवर में 12 रन कर दिया। बुमराह ने अगला ओवर मेडन फेंका और सिराज ने अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान दसुन षणाका (0) को बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट चटका श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 12रन कर दिया। कुशल मेंडिस (17) सिराज के पांचवें ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर गिर कर जरा बाहर निकली गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल कैच लपकने से चूक गए। मेंडिस (17 रन ,34 रन, तीन चौके) को मोहम्मद सिराज ने अपने अगले और छठे ओवर दूसरी ऑफ स्टंप पर गिर भीतर आती गेंद पर बोल्ड कर श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 33 कर दिया। मोहम्मद सिराज का यह श्रीलंका की पारी में लगातार छठा विकेट था। उपकप्तान हार्दिक पांडया ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेद पर तेज बाउंसर पर दिनुथ वलालगे (8 रन,21 गेंद) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा श्रीलंका का स्कोर 12.3 ओवर में आठ विकेट पर 40 रन कर दिया। श्रीलंका के स्कोर में दस रन और जुड़े थे कि हार्दिक ने अपने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर प्रमोद मदुशन को पहली स्लिप में विराट कोहली के हाथों और अगली गेंद पर मतीशा पथिरना (0) को इशान किशन के हाथों कैच करा मात्र 15.2 ओवर में श्रीलंका की पारी मात्र 50 रन पर समेट दी।
आपको वही मिलता है जो आपकी किस्मत में होता है : सिराज
मैन ऑफ द मैच भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट चटकाने के बाद कहा, ‘मैं एकदम सहज रहा,। मैंने एकदम सही लाइन और लेंग्थ के साथ गेंदबाजी की। रविवार को मेरा श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट चटकाना वाकई सपने की तरह था। मैंने पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में शुरू में जल्दी चार विकेट लिए थे लेकिन पांच विकेट नहीं चटका पाया था। मैंने अहसास किया कि आपको वही मिलता है जो आपकी किस्मत में होता है। मुझे लगा कि आज यानी रविवार को मुझे छह विकेट मिलना तय ही था। मुझे एशिया कप के पहले मैचों में ज्यादा स्विंग नहीं मिली थी लेकिन रविवार को मुझे स्विंग मिली। मैं बल्लेबाज को हर गेंद खिलाना चाहता था। मेरे लिए यह खासा संतोषजनक रहा कि मैंने आउटस्विंगर पर विकेट मिले क्योंकि आमतौर पर मैं वॉबल(डगमगाती) सीम गेंदों पर विकेट लेता हूं।