भारत ने 9 विकेट से जीता निर्णायक वनडे, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा!

India won the decisive ODI by 9 wickets and took the series 2-1

रविवार दिल्ली नेटवर्क

विशाखापत्तनम : भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम के वेंकटेश्वर स्टेडियम में खेला गया, जहाँ भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक बार फिर अपनी वनडे क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया।

इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने नाबाद 116 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 121 गेंदें लगीं और कई खूबसूरत शॉट्स के जरिए विपक्षी गेंदबाजों की योजना को ध्वस्त कर दिया।

यशस्वी के साथ रोहित शर्मा ने भी अपने अनुभव का भरपूर उपयोग किया और 75 रन बनाए। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने अंत में 65 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई। इस शानदार बल्लेबाजी क्रम ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।

दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने बड़े आत्मविश्वास के साथ किया। शुरुआत से ही यशस्वी और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की मजबूत साझेदारी की। इसके बाद यशस्वी और कोहली ने दूसरी विकेट के लिए लगातार रन जोड़े, और टीम को सिर्फ 39.5 ओवर में एक विकेट खोकर जीत दिला दी।

यह रणनीतिक और संयमित बल्लेबाजी न केवल जीत की कुंजी बनी, बल्कि युवा खिलाड़ी यशस्वी के भविष्य की चमक का भी संकेत दे गई।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लेने वाली भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट झटके, जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम 270 रन पर ऑल आउट हो गई।

हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 106 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। भारतीय गेंदबाज़ों की रणनीति, संयम और एकाग्रता ने विपक्षी टीम को दबाव में रखा।

विराट कोहली को उनके निरंतर और शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। कोहली की अनुभवपूर्ण कप्तानी, मैच में निर्णायक भूमिका और सामरिक निर्णयों ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

वनडे सीरीज की जीत के बाद अब दोनों टीमें 9 दिसंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम इस रोमांचक सीरीज में भी अपने बेहतरीन फार्म को जारी रखने की कोशिश करेगी। फैंस की नजरें युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी रोहित-कोहली जोड़ी पर रहेंगी, जबकि गेंदबाज़ी में भी भारतीय तेज़ और स्पिन विभाग की ताकत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।