संजू के शतक व अर्शदीप के गेंद से ‘चौके’ से भारत ने दक्षिण अफ्रीका से वन डे सीरीज 2-1 से जीती

  • जॉर्जी के 81 रन के बावजूद द. अफ्रीका तीसरा व निर्णायक वन डे 78 से हारा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के वन डे अंतराष्टï्रीय करियर के पहले शतक और मैन ऑफ द सीरीज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के गेंद से ‘चौके’ से भारत की नौजवानों से सज्जित टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पार्ल में निर्णायक तीसरे व अंतिम वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच में बृहस्पतिवार दरे रात 78 रन से हरा कर सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने बीते महीने भारत में आईसीसी वन डे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम के आधा दर्जन से ज्यादा खिलाडिय़ों से सज्जित दक्षिण अफ्रीका पर अपने नौजवानों के जोश की बदौलत यह जीत दर्ज की। अर्शदीप सिंह ने पारी के 30 वें ओवर में आतिशी अंदाज में खेल रहे सलामी बल्लेबाज टॉनी जॉर्जी (81 ) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट क्या निकाला कि दक्षिण अफ्रीका की पारी फिर संभल नहीं पाई।

संजू सैमसन (108 रन, 114 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) की तीसरे विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल (21 रन, 35 गेंद, दो चौके) के साथ 52 और अपना पहला अंतर्राष्टï्रीय अद्र्धशतक जडऩे वाले तिलक वर्मा (52 रन, 77 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 116 रन की भागीदारी तथा निचले क्रम में रिंकू सिंह के पारी के अंतिम और नेंड्र बर्जर के नौवें ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट रेजा हैंड्रिक्स की गेंद पर लपके जाने से पहले आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पूर्व मात्र 27 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से तूफानी 37 रन की पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भारतीय बल्लेबाज शुरू के 32 वे ओवर तक संभल कर खेले लेकिन बाकी 18 ओवर मे एकदम दे दनादन के अंदाज में खेले। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन हैंड्रिक्स (3/63) और नैंड्रे बर्गर (2/64) दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि लिजार्ड विलियम्स ,वियान मुल्डर और बाएं हाथ के स्पिन केशव महाराज के हिस्से एक-एक विकेट आया।

जवाब में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (4/30), आवेश खान(2/45) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (2/38) ने एक इकाई के रूप में रफ्तार के साथ धार दिखाकर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज टॉनी जॉर्जी (81 रन, 87 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) की कप्तान एडन मरक्रम (36 रन, 41 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की 65 रन की भागीदारी के बावजूद मेजबान दक्षिण अफ्रीका 45.5 ओवर में मात्र 218 पर समेट कर भारत को मैच और सीरीज जिता दी। भारत के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (1/56) शुरू में महंगा साबित होने के बावजूद विस्फोटक डेविड मिलर(10) को ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर खेलने को मजबूर कर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपकवाया जबकि अक्षर पटेल (1/48) ने रॉसी वान डेर दुसों(2) का बेशकीमती विकेट निकाला। अक्षर पटेल को जॉर्जी(68) का विकेट पहले ही मिल जाता लेकिन मिड ऑन पर मुकेश कुमार उनका तेज कैच लपकने से चूक गए तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट 150 रन था। अर्शदीप सिंह ने जॉर्जी को एक बढिय़ा यॉर्कर एलबीडब्ल्यू आउट कर अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 161 रन कर उसकी कमर ही तोड़ दी। अर्शदीप ने जॉर्जी के सलामी जोड़ीदार रेजा हैंड्रिक्स (19 रन, 24 गेंद, तीन चौके) को ऑफ स्टंप से जरा बाहर जाती गेंद को खेलने को मजबूर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा भारत को पहली कामयाबी दिलाई। अर्शदीप ने इसके बाद केशव महाराज (14) को रिंकू सिंह के हाथों डीप स्कवॉयर पर कैच कराया और लिजर्ड विलियम्स (2) को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच का अपना चौथा और सीरीज का दसवां विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 45 वें ओवर में नौ विकेट पर 216 कर उसे हार की ओर धकेल दिया। आवेश खान ने अपने आठवें और पारी के 46 वें ओवर की दूसरी गेंद पर बियूरन हैंड्रिक्स (18 रन, 26 गेंद, दो चौके) को संजू सैमसन के हाथों कैच करा दक्षिण अफ्रीका की पारी 218 पर समेट भारत को जीत दिलाई। आवेश ने इससे पहले हेनरिक क्लासेन (21 रन, 22 गेंद, तीन चौके) को सई सुदर्शन के हाथों कैच करा अपना पारी का पहला विकेट लेकर भारत को राहत दिलाई थी। वाशिंगटन सुंदर ने कसी हुई गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मरक्रम को विकेटकीपर के एल राहुल क हाथों कैच कराने के वियान मुल्डर(1) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपकवाया,

इससे पहले बाएं हाथ तिलक वर्मा ने पारी के 41 वे व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेंड्रे बर्जर के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर को कलाई से पुल कर चौका जड़ अपने अंतर्राष्टï्रीय वन डे करियर का पहला अद्र्बशतक 76 गेंद खेल कर एक छक्के व पांच चौकों की मदद से पूरा किया। तिलक ने अगले ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की नौवें ओवर गेंद को उड़ाने के फेर में डीप स्कवॉयर लेग लपके गए और इसके ही उनकी और सैमसन की चौथे विकेट की की भागीदारी टूटी। संजू सैमसन ने पारी के 44 वें केशव महाराज के दसवें और आखिरी ओवर की अंतिम गेंद को लॉन्ग आन पर खेल एक रन दौड़ कर 110 गेंद खेल कर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से अपने वन डे अंतर्राष्टï्रीय करियर का पहला शतक पूरा किया। पारी के 46 वें और लिजर्ड विलियम्स के नौवें ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में संजू अंतत 108 रन बना रेजा हेंडिक्स को कैच थमा कर जब पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट होकर पैवेलियन लौटे तब भारत का स्कोर 246 रन था। अक्षर पटेल (1) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बियूरन हेंड्रिक्स की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर लपके गए और भारत ने 47 वें ओवर की तीसरी गेंद पर छठा विकेट 255 रन पन गंवा दिया। भारत के स्कोर मे 20 रन और जुड़े कि वाशिंगटन सुंदर (14 रन, 9 गेंद, दो चौके) ने ब्यूरन हेंड्रिक्स की गेंद पर जोर से उड़ाने की कोशिश में एडन मरक्रम के हाथों लपके गए। अपने पदार्पण अंतर्राष्टï्रीय वन डे में रजत पाटीदार और शुरू के दो मैचों में अद्र्धशतक जडऩे वाले सई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 4.4 ओवर में 34 रन जोड़े लेकिन तभी रजत (22 रन, 16 गेंद, एक छक्का) ने तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्जर की भीतर आती गेंद को फ्लिक करने से चूके और गेंद उनका स्टंप उड़ा ले गई। सई सुदर्शन (10 रन, 16 गेंद, एक चौका) ने तेज गेंदबाज बियूरन हैंड्रिक्स की शॉर्ट गेंद को खड़े खड़े खेलने की कोशिश चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और भारत ने पारी के आठवें ओवर में दूसरा विकेट 49 रन पर खो दिया। संजू सैमसन और कप्तान केएल राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश औरभारत के स्कोर को 101 रन पर पहुंचाया कि तभी केएल राहुल ने तेज गेंदबाज वियान मुल्डर की गेंद को स्वीप करने की कोशिश लेकिन गेंद उनके पहले उनके पैड औैर बल्ले के पिछले भाग को लगकर उछली और विकेटीपर हेनरिक क्लासेन ने उनका आसान कैच लपक कर उन्हें पैवेलियन लौटाया। संजू सैमसन ने पारी के 28 वें ओवर में तेज गेंदबाज बियूरन हैंड्रिक्स की गेंद को थर्डमैन पर खेल कर 66 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से मौजूदा सीरीज का अपना पहला अद्र्धशतक पूरा किया।