अभिषेक के तूफानी शतक से भारत ने इंग्लैंड से सीरीज 4-1 से जीती

India won the series 4-1 from England with Abhishek's stormy century

भारत ने इंग्लैंड से पांचवां व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 150 से जीता

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से मुंबई की बारिश की तरह मुंबई में ऐसे झमाझम छक्कों और चौके बरसे की इंग्लैंड की चुनौती उसमें बह गए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक व फेंके इकलौते ओवर में मात्र तीन रन देकर चटकाए दो विकेट के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा चटकाए तीन विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पांचवें व अंतिम टी 20 अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार रात 150 रन से करारी शिकस्त देकर रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत के साथ सीरीज 4-1 से जीत ली। अभिषेक बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन का मौजूदा सीरीज में दूसरी बार मैन ऑफ द’ बने जबकि पांच मैचों में सबसे ज्यादा कुल 14 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती मैन ऑफ द’ सीरीज बने। अभिषेक ने इंग्लैंड की पूरी टीम से अकेले 38 रन ज्यादा रन बना भारत की बड़ी जीत में बड़ा योगदान किया।

अभिषेक शर्मा (135 रन,54 गेंद,13 छक्के, सात चौके) और तिलक वर्मा (24 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके ) की दूसरी विकेट की 115 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर इंग्लैंड के खिलाफ 20ओवर में नौ विकेट पर 247 रन का पहाड़ का सा स्कोर बनाया।

अभिषेक ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के शुभमन गिल (126 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ा ही 13 छक्के जड़ने के साथ रोहित शर्मा (दस छक्के) के एक पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने जेमी ओवरटेन के पहले ओवर की दो गेंदो पर दो छक्के जड़ अपना अर्द्धशतक मात्र 17 गेंद खेल कर पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से पूरा किया जो कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक है। अभिषेक ने इसी तरह उन्होंने मात्र 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के ( 35 गेंदों में शतक) के बाद दूसरा सबसे तेज शतक है। अभिषेक ने आदिल रशीद के पहले ओवर में दो छक्के सहित 16 रन बनाए। कार्स दूसरे ओवर की पहली गेंद को सीधे खेल कर एक रन दौड़ मात्र 37 गेंदों में अपना शतक दस छक्कों और पांच चौकों की मदद से पूरा किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (3/35), अभिषेक शमा(3/2) शिवम दुबे (2/11), मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/25) और लेग स्पिनर(1/9) के गेंदबाजी इकाई के रूप में धारदार गेंदबाजी कर सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (55 रन, 23 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के तूफानी अर्द्धशतक के बावजूद इंग्लैंड को मात्र 10.3 ओवर में 97 रन पर ढेर का भारत को बड़ी जीत दिलाई। इंग्लैंड ने तीसरे, पांचवें, सातवें, आठवें, नौवें, दसवें ओवर की पहली गेंदों पर विकेट खोए।

भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (16 रन, 7 गेंद, एक दो छक्के, एक चौका) ने मार्क वुड के पहले और पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद को पुल करने की कोशिश फाइन लेग पर जोफ्रा आर्चर को कैच थमा बैठे और भारत ने पहला 21 रन पर खो दिया। तिलक वर्मा(24 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके ) तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स के पहले और पारी के नौवें ओवर की आखिरी कोण बनाती शॉर्ट गेंदों को क्रीज छोड़ने गए और गेंद विकेटकीपर फिल साल्ट ने उनका कैच लपक कर उनकी और अभिषेक की दूसरे विकेट की 115 रन की भागीदारी को तोड़ा। कप्तान सूर्य कुमार यादव (2 रन, 3 गेंद) कार्स ने अपने दूसरे ओवर में कोण बनाती तेज गेंद को उड़ाने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे और भारत ने तीसरा विकेट 11 वें ओवर की दूसरी गेंद पर 145 खोया। शिवम दुबे( 30 रन, 13 गेंद, दा छक्के, तीन चौके) तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की कोण बनाती शॉर्ट गेंद के पुल करने गए और फाइन लेग पर आदिल रशीद को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 13.1 ओवर में 182 रन पर खोया। ब्रायडकन कार्स ने अपने शुरू के तीन ओवर में 21 रन देकर तिलक वर्मा, कप्तान सूर्य कुमार यादव और शिवम दुबे के विकेट चटकाए। हार्दिक पांडया ( 9 रन, 4 गेंद, एक छ्क्का) पारी के 15 वें और मार्क वुड के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ने के अगली तेज शॉर्ट गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश में बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर लियाम लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे और भारत ने पांचवां विकेट 193 रन पर खोया। भारत ने 15.3 ओवर में अपने 200 रन पूरे किए। रिंकू सिंह ( 9 रन, 6 गेंद , एक छक्का) ने जोफ्रा आर्चर की कोण बना ऑफ स्टंप से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर नश उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रख उन्हें आउट दिया और भारत ने 16 वे ओवर की अंतिम गेंद पर छठा विकेट 202 पर खोया। अभिषेक अंतत: पारी के 18वें और आदिल रशीद के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद कोण बनाती गेंद को उड़ाने की कोशिश में स्वीपर कवर पर आर्चर को कैच थमा आउट होकर लौटे और भारत ने अपना सातवां विकेट 237 पर खोया। भारत ने आदिल रशीद के तीसरे और पारी के18वं ओवर में 18 रन बनाए। भारत ने पारी के जैमी ओवरटन द्वारा फेंके आखिरी ओवर की दो गेंद पर पहले अक्षर पटेल (15 रन, 11 गंद,2 चौके) के रनआउट होने और अगली गेद पर रवि बिश्नोइ(0 रन, एक गेंद) के विकेटकीपर साल्ट को कैच थमा नौवां विकेट खोया।

भारत के रनों के पहाड़ के जवाब में बेन डकेट (0 रन, 1 गेंद) भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर की पहली ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग होती गेंद को उड़ाने गए अभिषेक शर्मा को कैच थमा दिया और इंग्लंड ने पहला विकेट 23 रन पर खा दिया। पारी के पांचवें और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पहले ओवर की की पहली ही गेंद उड़ाने की कोशिश में जोस बटलर (7 रन,7 गेंद, एक चौका) ने तिलक वर्मा को लॉन्ग ऑफ पर कैच थमा और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 48 रन पर खो दिया। हैरी ब्रुक (2 रन, 4 गेंद) ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की फ्लाइटेड गेंद को बाउंड्री पर वरुण चक्रवर्ती को कैच थमा दिया और इंग्लैंड ने तीसरा विकेट छठे ओवर में 59 रन पर खो दिया। वरुण चक्रवर्ती के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद को उड़ाने की कोशिश में लियाम लिविंगस्टान(9 रन, 5 गेंद, 2 चौके) ने 6 ओवर में चौथा विकेट 68 रन पर खो दिया। फिल साल्ट ने 21 गेंदों मे तीन छक्कों और सात चौकों की मदद से अपना सीरीज का पहला अर्द्बशतक पूरा किया। साल्ट (55 रन, 23 गेंद, दो छक्के, सात चौक) ने मध्यम तेज गेंदबाज शिवम दुबे की ऑफ स्टंप से बाहर मूव होती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर स्थानान्न ध्रुव जुरैल को इंग्लैड ने पांचवां विकेट 82 रन पर खो दिया। ब्रायडन कार्स (3 रन, 4 गेंद) ने अभिषेक शर्मा के पहले और ओवर की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन पर वरुण चक्रवर्ती को कैच थमा बैठे औरइसी ओवर की चौथी गेंद पर जैमी ओवरटन(1 रन, 3 गेद) को कवर में कप्तान सूर्य कुमार यादव को कैच थमा दिया और इंग्लैंड ने सातवां विकेट 90 रनपर खो दिया।

अभिषेक ने अपने पहले ओवर में 3 रन देकर दो विकेट चटकाए। शिवम दुबे ने अपने दूसरे और पारी के दसवें ओवर की पहली ही गेंद पर जैकब बीथल (10 रन, 7 गेंद,एक छक्का) को बोल्ड कर दिया और इंग्लैड ने आठवां विकेट भी 90 रन पर खो दिया। मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे और पारी के 11 वे अ आवर की दूसरी गेंद आदिल रशीद (6रन, 6 गेद, एक चौका) और अगली गेंद पर मार्क वुड (0 रन, 1 गेंद) को स्थानापन्न विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच करा इंग्लैंड की पारी समेट भारत को आसान जीत दिला दी।