भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, बना नया टी20 चैंपियन

India won the T20 World Cup title after 17 years, became the new T20 champion

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने वापसी कर ली है। भारत ने आखिरी गेंद तक चले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया। इस टीम ने इतिहास में चौथी बार वर्ल्ड कप जीता है। भारतीय टीम ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इस जीत से 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का मौका मिला।

भारतीय टीम 2 बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है। उसने दो बार (2007, 2024) टी20 वर्ल्ड कप जीता है। टीम ने पिछला वर्ल्ड कप 2011 में जीता था। 13 साल बाद कोई विश्व कप खिताब नहीं जीता जा सका।

177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन था। यहां से उनकी जीत पक्की लग रही थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसके जबड़े से जीत छीन ली। पहली बार विराट और रोहित ने एक साथ खेलते हुए वर्ल्ड कप जीता है।