- जीत के बावजूद भारत को तीसरे क्वॉर्टर की गलतियों से बचना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी स्ट्राइकर -डै्रग फ्लिकर अरिजित सिंह हुंदल के साथी स्ट्राइकर कप्तान उत्तम सिंह और बॉबी सिंह धामी के डी के बढिय़ा पासों पर शानदार हैट्रिक तथा अमनदीप के एक गोल की बदौलत भारत ने दक्षिण कोरिया को मंगलवार को क्वालालंपुर के बुकित जलील स्टेडियम में 13 वें एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में पूल सी के मैच में 4-2 से हरा अपना अभियान शुरू किया। भारत को तीसरे क्वॉर्टर के अंतिम आखिरी तीन मिनट में अपने कप्तान उत्तम सिंह के हरा कार्ड लेकर दो मिनट और अगले ही मिनट रोहित के पीला कार्ड लेकर पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर होने जैसी गलतियों से बचना होगा। दक्षिण कोरिया को मैच में छह पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसमें इस पर उसकी ओर से दो पर लिम दोहयुन और मिंकवॉन किम ने एक-एक गोल किया। दक्षिण कोरिया ने अंतिम दो क्वॉर्टर मे दबाव बना कर जिस तरह दो गोल उतारे वह जीत के बावजूद भारत के लिए आने वाले मैच से पहले आंखे खोलने वाला है।
मैन ऑफ द मैच इस टूर्नामेंट मे शिरकत कर छह फुट दो इंच लंबे स्ट्राइकर भारत के अरिजित सिंह हुंदल ने कहा, ‘ हम अब स्पेन के खिलाफ अगले मैच मे दक्षिण कोरिया के खिलाफ पहले मैच की कुछ गलतियों से सबक लेकर बेहतर खेल दिखाने से उतरेंगे। हमने दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच में बढिय़ा आगाज किया लेकिन कुछ गलतियां भी की इससे हमें आगे बचना होगा क्योंकि जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप जैसे बड़े मंच पर इस तरह की गलतियां गवारा नहीं कर सकते। हम किसी भी मैच को हल्के में नहीं ले सकते हैं।
कप्तान उत्तम सिंह की अगुआई में अरिजित सिंह हुंदल, बाबी सिंह धामी, सुखविंदर सिंह, राजिंदर सिंह जैसे स्ट्राइकरों से सज्जित भारतीय अग्रिम पंक्ति ने आक्रामक मिडफील्डर विष्णुकांत सिंह से मिले पास पर बराबर दक्षिण कोरिया के गोल पर दबाव बनाए रखा। अमनदीप ने भारत को 11 वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। इस पेनल्टी कॉर्नर पर अमनदीप के फ्लिक को दक्षिण कोरिया के गोलरक्षक सिहयुन किम ने अपने बाएं गोता लगा रोका लेकिन लौटती गेंद को कप्तान उत्तम सिंह ने डी में संभाला और साथी स्ट्राइकर अरिजित हुंदल की ओर सरकाया और उन्होंने तेजी से गेंद को फ्लिक कर गोल में डाल कर भारत का खाता खोला। उत्तम सिंह के दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में बाएं से जोरदार हमले पर गेंद को दाएं बॉबी सिंह धामी ने संभाला और उनसे मिली गेंद को अरिजित सिंह हुंदल ने तेजी से फ्लिक कर गोल में डाल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। अमनदीप ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से कुछ ही सेकंड पहले राजिंदर सिंह से मिली गेंद पर तेज वॉली लगाकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया था। भारत ने शुरू के दो हाफ बाद 3-0 की बढ़त लेकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली।
दक्षिण कोरिया के ड्रैग फ्लिकर लिम दोहयुन ने तीसरे क्वार्टर के आठवें मिनट में मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया। अरिजित हुंदल ने तीसरे क्वॉर्टर के खत्म होने से चार मिनट पहले रिबाउंड पर लौटती गेंद पर अपनी हैट-ट्रिक पूरी कर भारत को फिर 4-1 से आगे कर दिया। इसके तुरंत बाद कप्तान उत्तम सिंह ने रफ टैकल पर हरा कार्ड दो मिनट के लिए और अगले ही मिनट रोहित ने बेवजह की रफ टैकल पर पीला कार्ड हासिल किया औैर तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले नौ खिलाड़ी रह गए। उत्तम तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले मैदान पर लौट आए लेकिन दक्षिण कोरिया ने तीसरा खत्म होने से पहले मैच का अपना तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया इस पर भारत के गोलरक्षक मोहित ने लिम दोहयुन को पैड से रोका लेकिन लौटती गेंद को मिंकवॉन किम ने संभाल तेजी से फ्लिक कर गोल में डाल स्कोर 2-4 कर दिया। दक्षिण कोरिया ने इसके बाद सभी पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के गोलरक्षक मोहित ने अच्छे बचाव कर उसे और गोल नहीं करने दिया।