कप्तान उत्तम के गोल से भारत की जू. हॉकी टीम ने पाक जू. टीम को बराबरी पर रोका

सत्येन्द्र पाल सिंह

अनुभवी तेज तर्रार स्ट्राइकर कप्तान उत्तम सिंह के अंतिम पूर्व मिनट में दागे बेहतरीन गोल की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत की जूनियर हॉकी टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की जूनियर टीम को शुक्रवार को क्वालालंपुर में सुलतान ऑफ जोहोर कप (अंडर 21) टूर्नामेंट में उतार चढ़ाव वाले पूल बी के के मैच में तीन-तीन गोल की बराबरी पर रोक कर अपना अभियान शुरू किया।

अमनदीप लाकरा के दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक मिनट पहले दागे गोल से भारत की जूनियर टीम ने खाता खोला। अरबाज अहमद ने तीसरा क्वॉर्टर शुरू होते ही पहले ही मिनट में गोल कर पाकिस्तान को एक-एक कीक बराबरी दिला दी। अब्दुल शाहिद ने चौथे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल कर पाकिस्तान को 2-1 से आगे कर दिया। आदित्य अर्जुन लालगे ने खेल खत्म होने से चार मिनट पहले गोल कर भारत की जूनियर टीम को दो-दो की बराबरी दिला दी। अरबाज अहमद ने दो मिनट बाद मैच का अपना दूसरा गोल कर पाकिस्तान को 3-2 से आगे कर उसकी जीत की उम्मीद जगा दी। कप्तान उत्तम सिंह ने खेल खत्म होने से मिनट भर पहले गोल कर भारत को तीन-तीन गोल की बराबरी दिला पाकिस्तान की जीत की हसरत पर पानी फेर दिया।

बॉडी फॉस्टर (14 और 18 वें मिनट) के दो तथा डियारमिड चैपल (35 वें मिनट) के एक गोल से पिछली उपविजेता ऑस्ट्रेलिया ने पूल ए में अपना अभियान ब्रिटेन को 3-0 से हरा कर शुरू किया