तालेम प्रियब्रत के गोल से भारत की जू. टीम ने न्यूजीलैंड को ड्रॉ पर रोक

India won with the goal of Talem Priyabrata. The team held New Zealand to a draw

न्यूजीलैंड की जूनियर हॉकी टीम के लिए जोंटी एल्मस की हैट्रिक

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तालेम प्रियब्रत के आखिरी मिनट में दागे गोल की बदौलत भारत की जूनियर टीम ने बेहद उतार चढ़ाव वाले मैच में न्यूजीलैंड की जूनियर टीम को सुलतान ऑफ जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के मैच में जोहोर बाहरू में तीन-तीन गोल की बराबरी पर रोक दिया। भारत के लिए स्ट्राइकर गुरजोत सिंह (छठे मिनट), ड्रैग फ्लिकर रोहित (17 मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर तथा तालेम प्रियब्रत (60 वें मिनट) ने शुक्रवार को एक गोल किया। न्यूजीलैंड जूनियर टीम के लिए जोंटी एल्मस (17 वें, 32 वें और 45 वें मिनट) ने हैट्रिक जमा उसे पिछड़ने के बाद बढ़त दिलाई। भारत के पांच मैचों में तीन जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ दस अंक हैं।

तेज तर्रार स्ट्राइकर गुरजोत ने सुखविंदर के पास छठे मिनट में गोलरक्षक के पैड से लगकर लौटती गेंद को गोल कर भारत की जूनियर टीम का खाता खोला। भारत को आठवें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन न्यूजीलैंड के गोलरक्षक ने मुस्तैदी दिखा इन्हें रोक कर बेकार कर दिया। जोंटी एल्मस ने 17 वें मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर न्यूजीलैंड की जूनियर टीम को एक-एक की बराबरी दिला दी। रोहित ने अगले ही क्षण पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को 2-1 आगे कर दिया। भारत की जूनियर टीम ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहा। जोंटी एल्मस ने तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर न्यूजीलैंड की जूनियर टीम को दो दो की बराबरी दिला। जोंटी एल्मस ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले मैच का अपना लगातार तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर न्यूजीलैंड की जूनियर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से एक मिनट पहले मिले पेनल्टी कॉर्नर पर तालेम प्रियब्रत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गजब के वेरिएशन से गोल कर भारत की जूनियर टीम को तीन तीन की बराबरी दिला दी।