पेरिस पैरालम्पिक खेलों में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक जीते हैं कुल सत्ताइस पदक

Indian athletes have performed brilliantly in the Paris Paralympic Games and have won a total of twenty-seven medals so far

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पेरिस पैरालम्पिक खेलों में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल सत्ताइस पदक जीते हैं। इनमें छह स्‍वर्ण, नौ रजत और बारह कांस्‍य पदक शामिल हैं। आज शीर्ष धावक सिमरन महिलाओं की दो सौ मीटर टी 12 फाइनल, दिलीप गावित पुरुषों के चार सौ मीटर टी 47 फाइनल और नवदीप पुरुषों की भाला फेंक एफ 41 स्‍पर्धा के फाइनल में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीहोर के कपिल परमार को पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर दुनिया में देश का नाम रोशन करने पर फोन पर बधाई दी है। उन्होंने कपिल से बातचीत के दौरान कहा कि हमें और देश को उस समय बहुत गर्व होता है जब आप जैसे युवा देश के लिए मैडल लाते हैं और दुनिया में देश का नाम रोशन करते है। पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करन वाले प्रवीण कुमार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि अटूट परिश्रम और सामर्थ्य का प्रतीक है। उन पर सभी देशवासियों को गर्व है।