भारत के कप्तान रोहित के तूफानी शतक जड़ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रंग में लौटे

Indian captain Rohit's stormy century returned to form before the Champions Trophy

भारत ने इंग्लैड से दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जीत सीरीज पर किया कब्जा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : आलोचनाओं से घिरे कप्तान रोहित शर्मा का 267 वां अंतर्राष्ट्रीय खेलते हुए कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार को छक्कों और चौकों की बारिश कर इसी महीने के तीसरे हफ्ते में शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रंग में लौटना भारत के लिए बेहद सुखद रहा। रोहित शर्मा के 32 वें वन डे शतक की बदौलत भारत ने भारत ने इंग्लैंड को रविवार रात चार विकेट से हरा तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज 2-0 की निर्णायक और विजयदाई बढ़त के साथ अपने नाम कर ली। भारत ने नागपुर में इंग्लैंड से पहला वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच भी चार विकेट से जीता था।
सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (65 रन, 56 गेंद, 10 चौके) और जो रूट(69 रन, 72 गेंद, छह चौके) के तेज अर्द्धशतकों से इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लियाम लिविंगटोन दो छक्कों व दो चौकों की मदद से 41 बनाकर नौवें बल्लेबाज के रूप में रनआउट हुए। लिविंगस्टोन ,आदिल रशीद व मार्क वुड (0 रन, 1 गेद) इग्लैंड के अंतिम तीन बल्लेबाज रनआउट हुए। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/35) ने इंग्लैंड के बेन डकेट को लॉन्गऑन पर हार्दिक पांडया के हाथों ,जो रूट को विराट कोहली के हाथों बाउंड्री पर विराट कोहली के हाथों और जैमी ओवरटन (6) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों स्टंप कराया। इंग्लैंड ने अंतिम 13ओवर में सात विकेट गंवाए और 97 रन जोड़े।

जवाब मे मैन ऑफ द’मैच रोहित शर्मा (119 रन, 90 गेंद, सात छक्के,12 चौके) की अपने सलामी जोड़ीदार उपकप्तान शुभमन गिल (60 रन, 52 गेंद, एक छक्का,नौ चौके) के साथ 136 रन व श्रेयस अय्यर(44 रन, 47 गेंद, एक छक्का,तीन चौका) के साथ तीसरे विकेट की 70 रन की भागीदारी तथा अक्षर पटेल की 43 गेदों पर चार चौकों की मदद से अविजित 41 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 44.3 ओवर में छह विकेट पर 308 रन बनाकर मैच व सीरीज जीत ली। रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर आदिल रशीद की गेंद को लॉन्ग ऑफ के उपर से उड़ाकर अपना शतक मात्र 76 गेंद खेल कर सात छक्कों और नौ चौकों की मदद से पूरा किया ।इंग्लैंड के लंबे कद के तेज गेंदबाज जैमी ओवरटन ने बेहतरीन यॉर्कर पर शुभमन (60) को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। विराट कोहली (5रन, 8 गेंद, एक चौका) लेग स्पिनर आदिल रशीद की बहुत तेजी से स्पिन होती गेंद को खेला और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर फिल साल्ट के दस्तानों में चली गई इंग्लैंड ने तेज अपील की अंपायर ने उन्हें कैच आया दिया और भारत ने दूसरा विकेट 19.3 ओवर में 150 रन पर खो दिया। रोहित शर्मा (119 रन), 90 गेंद, सात छक्के,12 चौके) पारी के 30 वें और ऑफ स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन की दूसरे ओवर की चौथी फलटॉस को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑफ पर आदिल राशिद के हाथों लपके गए और भारत ने तीसरा विकेट 220 रन पर खोया। अक्षर ने लेग स्पिनर आदिल रशीद के दसवें व आखिरी और पारी के 37 वें ओवर में मिडविकेट पर खेला लेकिन वहां से कप्तान बटलर ने गेंद राशिद को उन्होंने नहे रनआउट कार दिया और भारत ने चौथा विकेट 258 रन पर खो दिया।केएल राहुल (10 रन, 14 गेंद, एक चौका) ने जैमी ओवरटन की शॉर्ट गेंद को पुल करने की केिशश में उनके पांचवें और पारी के 41 वें ओवर की चौथी गेंद को पुल करने की कोशिश में विकेटकीपर साल्ट कससे कैच थमा दिया और भारत ने पांचवां विकेट 275 पर खो दिया। हार्दिक पांडया (10 रन, 6 गेंद, दो चौके) ने बेवजह एटकिंसन की गेंद को पुल करने की कोशिश में ओवरटन को फाइन लेग पर कैच थमा और भारत ने छठा विकेट 42 वे ओवर में 286 पर खोया और तब भारत को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। रवींद्र जडेजा ने जो रूट के दूसरे और पारी के 45 वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ भारत को लगातार दूसरा वन डे व सीरीज भी जिता दी। राशिद के चौथे और पारी के 15 वें ओवर में दो चौकों सहित रोहित शर्मा ने अपना अर्द्धशतक 30 गेंदो पर चार छक्कों और चार चौकों की मदद से पूरा किया। रोहित और शुभमन गिल ने शतकीय भागीदारी 81 गेंदों में पूरी की। गिल ने 44 गेद खेल कर एक छक्के और सात चौकों की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया। रवींद्र जडेजा ने एटकिंसन की गेंद पर चौका जड़ भारत 43.2 ओवर में 300 रन पर पहुंचाया।

इससे पहले फिल साल्ट (26 रन, 29 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और बेन डकेट (65 रन, 56 गेंद, 10 चौके) ने तेज आगाज कर 10.5 ओवर में इंग्लैंड के लिए पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े थे। अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर साल्ट को फ्लाइटेड गेंद पर हवा में मात दे बड़ा स्ट्रोक लगाने के लिए मात देर मिड ऑन पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा इंग्लैंड को पहला झटका दिया। साल्ट को आठ रन के निजी स्कोर पर तब जीवनदान मिला जब उन्होंने हार्दिक पांडया के पहली ओवर की आखिरी उछाल लेती को बाउंड्री के उपर से बाहर कोशिश की और थर्डमैन पर अक्षर पटेल ने उनका बेहद आसान कैच टपका दिया। बेन डकेट ने बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में हवा में मात खा लॉन्ग ऑन पर हार्दिक पांडया की को कैच थमा बैठे और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 16 वें ओवर में 102 रन पर खोया। बनट डकेट को भी अर्द्धशतक पूरा करने के बाद तब जीवनदान मिली जब वह हर्षित राणा के बाउसर पर को उंचा खेल उड़ाने गए लेकिन लॉन्ग ऑफ पर गेंद श्रेयस अय्यर के हाथ मे आने के बाद फिसल गई थी। जो रूट के साथ हैरी ब्रुक्स (31 रन, 52 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने विकेट के लिए 66 रन जोड़ने के बाद हर्षित राणा की शॉर्ट गेंद को उड़ाने गए शुभमन गिल ने मिड ऑफ से दौड़ कर बेहतरीन कैच लपक कर पैवेलियन लौटाया। कप्तान जोस बटलर (34 रन, 35 गेंद, 2चौके) ने हार्दिक की गेंद को कवर के उपर से उड़ाने की कोशिश में मिड ऑफ पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे और इंग्लैंड ने चौथा विकेट 39 वें ओवर में 219 पर खेल दिया। जो रूट(69 रन, 72 गेंद, छह चौके) पारी के 43 वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद को एक्सट्रा कवर के उपर से उड़ाने की कोशिश में विराट कोहली के हाथों डीप में लपके गए और इंग्लैंड ने पांचवा विकेट 43 वेंओवर में 248 रन पर खोया। रूट खाता खोलने से पहले और 40 रन पर दो बार वरुण चक्रवर्ती की गेंद डीआरएस से आउट होने से बचे। रवींद्र जडेजा ने अपने दसवें और आखिरी तथा पारी के 45 वें आवर की आखिरी गेंद पर जैमी ओवरटन(6 रन, 10 गेंद) हवा में मात खा गए और विकेटकीपर केएल राहुल ने उन्हें स्टंप करने में कर इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 258 कर दिया। गट एटकिंसन(3 रन, 7 गेंद) ने मोहम्मद शमी के सातवें और पारी के 48 वें ओवर की पहली गेंद को उड़ाने गए और विराट कोहली को लॉन्ग ऑफ कैच थमा दिया और इंग्लैंड ने सातवां विकेट 272 पर खोया। इंग्लैंड के आखिरी तीनों बल्लेबाज रनआउट हुए।