- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में दो विकेट से हरा 1-0 की बढ़त ली
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव की मात्र 42 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश की तेज शतक पर भारी पड़ी। मैन ऑफ द मैच सूर्य कुमार यादव की आतिशी पारी के बाद आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंद तीन विकेट गंवाने के बावजूद रिंकू सिंह की फिनिशर के रूप में अविजित 22 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत भारत की नौजवान टीमं ने अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर विशाखापट्टïनम में बृहस्पतिवार रात पांच टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज के पहले सांस रोक देने वाले मैच में दो विकेट से जीत के साथ 1-0 की बढ़त ले ली। सूर्य ने पहली बार भारत की कप्तानी करते हुए आगाज ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम पर जीत के साथ किया। भारत की इस जीत ने उसकी ऑस्ट्रेलिया के हाथों बीते रविवार को आईसीसी वन डे विश्व कप फाइनल की छह हार के गम को जरूर कुछ कर दिया।
28 बरस के इंग्लिश (110 रन, 50 गेंद, 8 छक्के, 11 चौके ) और स्टीव स्मिथ (52 रन, 41 गेंद, 8 चौकेे) की दूसरी विकेट की 130 भागीदारी कर बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया। इंग्लैंड में जन्मे और ऑस्ट्रेलिया के अपना मात्र 13 वां टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैच खेल अपना पहला शतक जड़ा। इंग्लिश ने पारी के 17 वें और बाएं हाथ के तेज गेंद बाज अर्शदीप के तीसरे ओवर के चौथी वाइड यॉर्कर पर चौका जड़ अपना शतक मात्र 47 गेंदों में आठ छक्कों और नौ चौकों की मदद से पूरा किया।
इंग्लिश पारी के 17 वें ओवर औा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के चौथे और आखिरी ओवर की दूसरी गेंद को कोण बना कर लेग साइड की जाती धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में डी स्कवॉयर लेग पर लपके गए। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत को पहली कामयाबी अपने पहले और पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर बेहतरीन गुगली पर मैथ्यू शॉर्ट (13 रन, 11गेंद, तीन चौके) को बोल्ड कर दिलाई। आस्ट्रेलिया ने शॉर्ट के रूप में पहला विकेट 31 रन पर खोया। स्टीव स्मिथ ने पारी के 16 वें और मुकेश कुमार के तीसरे ओवर की चौथी गेंद को डीप बैकवर्ड स्कवॉयर के उपर से उड़ा अपनी पारी का आठवां चौका जड़ कर 41 गेंद खेल कर अपना अद्र्धशतक पूरा किया और अगली ही गेंद को स्कवॉयर की ओर खेल एक तेज रन दौडऩे की कोशिश की लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा के बढिय़ा थ्रो पर मुकेश ने उन्हें रन आउट कर दिया।
ऋतुराज गायकवाड़(0) और यशस्वी जायसवाल (22 रन, 8 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के रूप में अपनी सलामी जोड़ी के विकेट मात्र तीसरे ओवर में 22 रन पर गंवाने के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव (80 रन, 42 गेंद, चार छक्के , 9 चौके) की इशान किशन (58 रन। 39 गेंद, पांच छक्के, दो चौके )और तीसरे विकेट के लिए 112 रन तथा रिंकू सिंह (अविजित 22 रन, 14 गेंद, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट की 40 रन भागीदारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत की पारी का 20 वां और शॉन एबट का चौथा और आखिरी ओवर खासा रोमांचक रहा। रिंकू ने एबट की पहली गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद पर रिंकू ने एक लेग बाई के लिए दौड़ गए। एबट की तीसरी गेंद को उड़ाने के फेर में अक्षर पटेल (2) उंचा खेल उन्हें ही कैच थमा दिया। नए बल्लेबाज रवि बिश्नोई (0) शॉन एबट उनकी अगली शॉर्ट गेंद को ठीक से नहीं खेल पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर उछल वह रन के लिए दौड़े लेकिन वेड ने सीधे थ्रो से रन आउट कर दिया और अगली गेंद पर अर्शदीप (0) रनआउट हो गए और भारत ने तीन गेंद में तीन विकेट खो दिए। भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि अंतिम गेंद पर स्ट्राइक पर रिंकू सिंह ने एबट की गेंद पर लॉन्ग ऑन के उपर से छक्का उड़ाया लेकिन यह नो बॉल थी इसलिए इस छक्का नहीं आंका और भारत का स्कोर आठ विकेट पर 209 होने से उसे जीत मिल गई।
लेग स्पिनर तनवीर सांगा (2/47) के दूसरे और पारी के नौवें ओवर में खासतौर पर इशान किशन ने आक्रामक तेवर दिखाए उनकी शुरू की गेंदों एक चौके व दो छक्के से 16 रन सहित इस ओवर में 19 रन जोड़ कर भारत के स्कोर 9 ओवर में दो विकेट पर 98 रन पर पहुंचाया। भारत ने अपनी पारी के दसवें और तेज गेंदबाज स्यां एबट की दूसरी ओर और वाइड गेंद सौ रन पूरे किए। भारत ने शुरू के दस ओवर में दो विकेट पर 106 रन बनाए तब कप्तान सूर्य 22 गेंद खेल कर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 40 और इशान किशन 30 गेंद खेल तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 39 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इशान किशन ने पारी के 13 वें और लेग स्पिनर तनवीर सांगा के तीसरे ओर की पहली गेंद पर ला़न्ग ऑन और डीप स्कवॉयर लेग के उपर से उड़ा चौका जड़ अपना 37 गेंद खेल चार छक्कों और दो चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया और इससे अगली गेंद पर छक्का जडऩ के बाद फिर बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश में अंतत वह लॉन्ग ऑफ पर मैथ्यू शार्ट को कैच थमा आउट हुए और भारत ने तीसरा विकेट 134 पर खोया। सूर्य कुमार यादव ने अगले ओवर में तेज गेंदबाज स्यां एबट की गेंद को लॉन्ग ऑफ के उपर से उड़ा कर 30 गेंद कर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के तिलक वर्मा (12 रन, 10 गेंद, दो चौके) तनवीर सांगा के चौथे और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद को उड़ाने की कोशिश में एक्सट्रा कवर पर मरकस स्टोइनस के हाथों लपके गए और भारत ने चौथा विकेट 15 वें ओवर में 154 रन खोया। तिलक ने दोनों चौके सांगा की गेंदों पर जड़े। भारत ने स्टोइनस के तीसरे और अपनी पारी के 16 वें ओवर में 16 रन बनाए इसमें रिंकू ने दो और कप्तान सूर्य ने एक चौका जड़ा। भारत ने एलिस के तीसरे और पारी 17 वें ओवर में 18 रन बनाए और इसमें कप्तान सूर्य ने एक छक्का और दो चौके जड़े। सूर्य अंतत: जब 80 रन बनाकर बेहरनडार्फ की गेंद को उड़ाने के प्रयास में 18 वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर हार्डी को कैच थमा आउट हुए तब भारत के जीत के लिए 14 गेंदों में 15 रन बनाने थे। 18 वें ओवर में भारत ने छह रन बनाए और सूर्य का विकेट खोया। भारत ने सूर्य के रूप में पांचवां विकेट 194 रन खोया। अक्षर पटेल पारी के 20 वें और अंतिम तथा स्यां एबट के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने के फेर में उन्हें ही उंचा कैच थमा बैठे और भारत ने छठा विकेट 207 रन पर खोया और अगली गेंद एक तेज रन लेने की कोशिश में रवि बिश्नोई (0) और अगली गेंद पर अर्शदीप रन आउट हो गए। रिंकू ने अविजित 22 रन की पारी खेल भारत को जिताकर ही दम लिया।
नौजवान यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने भारत की पारी आगाज किया। जायसवाल ने मरकस स्टोइनस की धीमी शॉर्ट गेंद बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर खेल लेकिन उनके साथ दूसरा रन दौडऩे की कोशिश में कुछ रुक और दूसरे छोर से बाहर निकले ऋतुराज (0) को नाथन ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड को गेंद थ्रो की उन्होंने उन्हें रनआउट कर दिया और भारत ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में मात्र 11 रन पर खो दिया।यशस्वी जायसवाल ने स्टोइनस के इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। ऑफ मैथ्यू शॉर्ट के पहले ओवर में उनकी शुरू की तीन गेंदों एक चौका और एक छक्का जडऩे के बाद यशस्वी जायसवाल (22 रन, 8 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के बाद चौथी गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑफ पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना दूसरा विकेट तीसरे ओवर में मात्र 22 रन पर खो दिया।