भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव

  • दो दिन फिर होगा टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही जुड़ेंगे टीम से
  • फिलहाल म्हाम्ब्रे ही निभाएंगे कोच की जिम्मेदारी
  • लक्ष्मण को बतौर कोच भेजे जाने की बाबत फैसला दो दिन बाद ही

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण एशिया कप के लिए बाकी टीम के साथ फिलहाल दुबई नहीं जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को दुबई में इक_ïा होगी। माना जा रहा है कि द्रविड़ में कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे, जो अब कम हो गए हैं। द्रविड़ को दो दिनों में फिर कोरोना का टेस्ट होगा। तब तक के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ही टीम के कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा, ‘ टीम इंडिया के हेड कोच टीम के एशिया कप 2022 के लिए यूएई रवाना होने से पूर्व सामान्य टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। द्रविड़ को कोरोना के हल्के लक्षण दिखे और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर द्रविड़ भारतीय टीम से जुड़ पाएंगे। बाकी भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को एशिया कप के लिए यूएई में एकत्रित होगी।’

द्रविड़ के हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में आराम लेने पर वीवीएस ने हेड कोच की जिम्मेदारी निभाई थी। भारत ने लक्ष्मण के मार्गदर्शन में जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके घर में तीन वन डे मैचों की सीरीज सोमवार को 3-0 से जीती। लक्ष्मण को एशिया कप के भी दुबई में भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में भेजे जाने की बाबत फैसला द्रविड़ के दो दिन के बाद होने वाले कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही लिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस पर टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी।

बहुत उम्मीद यही है कि यूएई में एशिया कप 2022 के बाद ही भारत अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर देगा। भारत के क्रिकेट चयनकर्ताओं के लिए टी-20 विश्व कप के मद्देनजर इसीलिए एशिया कप खासा अहम टूर्नामेंट है। भारत की टी-20 विश्व कप के लिए लगभग 12 खिलाड़ी तय ही हैं संघर्ष बाकी तीन -चार स्थानों के लिए ही है। भारत के सदाबहार तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिलहाल एनसीए , बेंगलुरू में अपनी चोट से उबर पूरी तरह फिट होने में जुट हैं।

भारत के तीनों फॉर्मेट में मिलकर 70 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट जड़ चुके विराट कोहली तीन बरस से अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में अपने पहले शतक के इंतजार में हैं। विराट कोहली यूएई में एशिया कप से फिर से अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट में शतक जडऩे की राह पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।