चीफ कोच स्टीमैक बोले,निगाहें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम सितंबर में सिंगापुर और वियतनाम के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी। भारतीय फुटबॉल टीम 22 सितंबर को वियतनाम जाएगी और फिर 24 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ और फिर मेजबान वियतनाम से 27 सितंबर को अंतर्राष्टï्रीय फुटबॉल मैच खेलेगी। भारतीय फुटबॉल टीम वियतनाम से 28 सितंबर को वापस स्वदेश लौट आएगी।,
भारतीय फुटबॉल टीम फिलहाल फीफा पुरुष रैंकिंग में फिलहाल 104 वें स्थान पर है। भारत की प्रतिद्वंद्वी वियतनाम (97वें) उससे सात पायदान उपर है जबकि सिंगापुर 159वें स्थान पर है। भारत की टीम 2023 के एएफसी एशियन कप के लिए दो महीने पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी है। अपने क्रोआशियाई उस्ताद आइगोर स्टीमैक के मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम अगले महीने वाले एएफसी एशियन कप 2023 की तैयारी में जुटी है। भारत के चीफ कोच स्टीमैक ने सिंगापुर और वियतनाम के खिलाफ खेले जाने वाले इन मैचों की बाबत कहा, ‘हम आगे की चुनौतियों के लिए खुश है। हमारी निगाहें अपने उत्कृष्टï प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने पर लगी हैं। भारतीय टीम के लिए पर्याप्त तैयारी शिविरों की व्यवस्था की कोशिश जारी हैं। वियतनाम रवाना होने से पहले मुझे केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अभ्यास मैच की आस है।